अञ्जुको सम्बन्ध बिच्छेद !

अञ्जुले मनोजसँग सम्बन्धबिच्छेदका लागि एक कानुन ब्यबसायीसँग परामर्श गरिरहेकी छन् ।

टीचर के टॉपलेस फोटो ने मचाया तूफान

ब्रिटेन के नामी हैरो स्कूल की एक आर्ट टीचर के टॉपलेस फोटो ने तूफान मचा दिया है। आर्ट टीचर जोएन सैली के ये उत्तेजक फोटो स्कूल के स्टूडेंट्स के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।

सेक्स डॉल ने बढ़ा दी सायरस की परेशानी!

किसी की लोकप्रियता और खूबसूरती का इससे भद्दा इस्तेमाल और क्या हो सकता है कि उसके नाम और पहचान पर सेक्स डॉल की बिक्री शुरु कर दी जाए।सिंगर माइले साइरस के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है।

अब नही देख पाएंगे पोर्न साइट्स

चीन में 62 ऐसी वेबसाइटों को प्रतिबंधित कर दिया गया है

लांच हुआ दुनिया की सबसे बड़ी साइज का ब्रा

ब्रिटेन की एक कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी साइज का ब्रा लांच किया है।

Saturday, March 5, 2011

विश्वबिजेता बन्ने धुनमा एसियाली अर्बपतिहरु


भारतका मुकेश अम्बानी तथा हङकङका लि का-सिङलगायतका एसियाली अर्बपतिहरुको सम्पत्ति विगतका केहि वर्षयता विश्वमा सबैभन्दा द्रुत गतिले विस्तारित भएको छ, भन्दा कुनै फरक नपर्ला । उदाउँदो अर्थतन्त्रको नेतृत्व गरिरहेको एसियाले जसरी पछिल्लो विश्वव्यापी आर्थिक मन्दीको प्रभावलाई साम्य पारि विश्व अर्थतन्त्रको सुधारमा उल्लेख्य टेवा पुर्‍याएको छ । त्यसरी यस क्षेत्रका धनाढ्यहरुको सम्पत्ति बढ्ने क्रमले निरन्तरता पाएको छ । फोब्र्स म्यागजिनको अनुसन्धानको आधारमा सन् २०१० सम्म संयुक्त रुपमा एसियाली अर्बपतिहरुको कुल सम्पत्ति बढेर ७ खर्ब २९ अर्ब अमेरिकी डलर पुगेको छ । जुन अघिल्लो वर्ष कायम ३ खर्ब ५७ अर्ब डलरको तुलनामा धेरै उच्च हो । जबकी सोहि समय अवधिमा अमेरिकी तथा युरोपेली अर्बपतिहरुको सम्पत्ति बढ्ने गति न्युन रहेको थियो । सन् २००८ को विश्वव्यापी मन्दीको समयमा पनि द्रुत आर्थिक विकास गर्न सफल एसियाली राष्ट्रहरुमा व्यक्तिगत सम्पत्ति बढ्ने क्रम रोकिएको छैन् । विशेष गरी उदाँउदो चीन र भारतले अर्बपतिहरुको सम्पत्ति बढाउन धेरैभन्दा धेरै सहयोग गरेको देखिन्छ । तर अमेरिकी तथा युरोपेली अर्बपतिहरुको सम्पत्तिमा भने मन्दीको चमर प्रभावले गर्दा संकुचन छाउने क्रमले निरन्तरता पाएको अवस्था छ । अमेरिका र युरोपमा केहि अर्बपतिहरु बाहेक विभिन्न कारणले अधिकांशको सम्पत्ति बढ्ने गतिमा अवरोध सिर्जना भएको छ । मन्दीको प्रभाव पश्चात पुनः एसियाली पँुजी बजार सकारात्मक बनेकोले गर्दा यस क्षेत्रका अर्बपतिहरुको स्थान अझ माथि उक्लिएको हो । उनीहरुको सम्पत्ति बढ्ने क्रमले निरन्तरता पाएको हो । सन् २००९ मा यस क्षेत्रमा जापान र अष्ट्रेलिया बाहेक प्राथमिक सार्वजनिक निस्कासन बढेर ४१ अर्ब अमेरिकी डलर पुगेको समाचार एजेन्सी ब्लुमबर्गको अनुसन्धान प्रतिवेदनले देखाएको छ ।

फोब्र्सले भनेको छ , "अहिले सम्मको इतिहासमा पहिलो पटक अमेरिका पछि सबैभन्दा बढि अर्बपति चीनमा रहेका छन् । अमेरिकी नागरिकहरु अर्बपतिको सुचीमा अहिले पनि बर्चश्व कायम गरेका छन् तर उनीहरुको समृद्धी खस्किदों अवस्थामा छ ।"

सन् २०१० मा एसियाली अर्बपतिको संख्या बढेर २ सय ३४ पुगिसकेको छ । जबकी अघिल्लो वर्ष सन् २००९ मा यो संख्या १ सय ३० मात्र रहेको थियो । जसमा चीन र भारतले नेतृत्वदायी भुमिका खेलेका छन् । फोब्र्सका अनुसार विश्वव्यापी अर्बपतिहरुमा एसियालीहरुको हिस्सा अघिल्लो वर्ष कायम ७ प्रतिशतबाट बढेर सन् २०१० मा २३ प्रतिशत पुगेको छ । हाल सम्म विश्वमा झन्डै ९ सय ३७ को हाराहारीमा अर्बपतिहरु रहेका छन् ।

रिलायन्स इन्डष्ट्रिज लिमिटेडका प्रमुख भारतीय अर्बपति मुकेश अम्बानी एसियाको सबैभन्दा धनी व्यक्तिको स्थानमा आˆनो नाम स्थापित गरेका छन् । विश्वका अर्बपतिहरुको सुचीमा अघिल्लो वर्ष सातौं स्थानमा रहेका मुकेश २०१० मा आएर चौंथो स्थान हात पारेका छन् । मूख्य गरी उनको खुद सम्पत्ति झन्डै ५० प्रतिशतले वृद्धि भए पछि सुचीमा अझ माथि उक्लिएका हुन् । हाल फोब्र्सका अनुसार उनको खुद सम्पत्ति २९ अर्ब डलर छ । मुकेश पछि भारतीय मुलकै विश्वका सबैभन्दा ठुलो स्टिल निर्माता कम्पनी आर्सेलरका प्रमुख कार्यकारी अधिकृत लक्ष्मी मित्तल विश्वका अर्बपतिहरुको सुचीमा पाँचौं स्थान हात पारेका छन् । विश्वव्यापी आर्थिक सुधार सकारात्मक बनेसंगै कम्पनीको सेयर मूल्य उच्च भए पछि मित्तलको व्यक्तिगत सम्पत्ति झन्डै ५० प्रतिशतले उच्च भई २८.७ अर्ब डलर पुगेको छ । चेउङ कङ होल्डिङ्ग लिमिटेड तथा हटि्चसन वाम्पोवा लिमिटेडका प्रमुख लि का-सिङ सम्पत्ति ३० प्रतिशतले उच्च भई सन् २०१० मा २१ अर्ब डलर पुगेका हो । यसबाट उनलाई विश्वको १४ औं र एसियाको तेस्रो धनी व्यक्तिको स्थानमा नाम स्थापित गर्न सहयोग मिलेको छ । सन् २००९ मा उनी विश्वका १६ औं धनी व्यक्तिको रुपमा थिए । चिनिया अर्बपतिहरुको संख्या अघिल्लो वर्ष कायम २८ बाट बढेर ६४ पुगेको
छ । त्यसै गरी भारतमा पनि अर्बपतिहरु उल्लेख्य मात्रा बढेका छन् । सन् २००९ मा २४ जना मात्र रहेको भारतीय भुुमिमा सन् २०१० मा आएर अर्बपति संख्या ४९ पुगेको छ । यसै गरी हन्झाउ वाहाहा ग्रुप कर्पोरेसनका प्रमुख जोङ क्विन्घाउ चीनका सबैभन्दा धनी व्यक्ति बनेका छन् । उनको व्यक्तिगत सम्पत्ति बढेर ७ अर्ब डलर पुगेको छ । जसबाट उनको स्थान विश्वका अर्बपतिहरुको सुचीमा १ सय ३ मा झरेको छ । अघिल्लो वर्ष उनको स्थान ३ सय ७६ थियो । आव वर्ष २००९-१० को अन्तिम त्रैमासमा चीनको अर्थतन्त्र १०.७ प्रतिशतले विस्तार भएको थियो भने भारतीय अर्थतन्त्रको वृद्धि दर ६ प्रतिशत कायम थियो ।
-साभार कारोबार दैनिक

विमानभित्र बम भएको हल्ला गर्ने नेपाली मस्कोमा पक्राउ


मस्कोबाट उड्न लागेको एउटा विमानमा बम भएको हल्ला फैलाएको अभियोगमा एक नेपाली त्यहाँको विमानस्थालमा पक्राउ परेका छन् ।मस्कोस्थित शरिमेटेभो अन्तरराष्ट्रिय विमानस्थलबाट नयाँ दिल्लीका लागि उड्न लागेको विमानमा बम भएको हल्ला गरी विमानस्थलको सुरक्षामा खतराको गलत सूचना दिएका कारण ४५ वषीय ती नेपालीलाई शुक्रबार पक्राउ गरिएको चीनको सिन्हृवा समाचार समितिले आज जनाएको छ ।समाचारमा पक्राउ परेका नेपालीको नाम खुलाइएको छैन ।सोही उडानका अर्का एक यात्रुले विमान उड्न लागेको बेलामा फोनमा कुरा गर्दै उक्त विमान मध्य आकाशमा पड्किने भएकोले नयाँ दिल्ली पुग्ने निश्चित नभएको उल्लेख गरेको वयान उनले प्रहरीलाई दिएका छन् ।हल्लापछि सुरक्षित स्थलमा लगेर यात्रुहरु ओराली विमान खाली गराइएको थियो । पाँच घन्टा लगाएर गरिएकोे जाँचमा कुनै विष्फोटक पदार्थ नभेटिएपछि ती नेपाली पक्राउ परेका थिए ।

रक्सीले मात्तिएका ती नेपालीले आफू भविष्यवक्ता भएको प्रहरीलाई बताएको समाचारमा जनाइएको छ ।

फेसबुक ने बचाया कैंसर पीड़ित बच्चे को


लंदन ।। फेसबुक अब सिर्फ एक सोशल नेटवर्किंग साइट ही नहीं ,बल्कि इसके जरिए लोगों को तमाम तरह की मदद भी मिल रही है। फिलहाल फेसबुक ने ल्यूकेमिया (एक तरह का रक्त कैंसर) से पीड़ित एक चार वर्षीय बच्चे को बचाया है।
मामले के अनुसार, बच्चे के परेशान पिता ने उसकी तस्वीर फेसबुक पर लगा दी। डॉक्टर के सहायक फिलिप राइस ने अपने बेटे टेड को बिस्तर पर सुलाते वक्त उसके पूरे शरीर पर चकत्ते देखे। उसने उसकी तस्वीर ली और उसे फेसबुक पर डाल दिया।रिपोर्ट के मुताबिक, तस्वीर को फेसबुक पर डालने के कुछ ही मिनटों में एक डॉक्टर ने लक्षणों को देखकर पता लगा लिया कि यह ल्यूकेमिया का गंभीर मामला है और उन्होंने तुरंत टेड को अस्पताल ले जाने के लिए कहा।
अब बच्चे की कीमोथेरेपी की जा रही है। राइस का कहना है कि ग्रेटर मैनचेस्टर स्थित रॉयल सेलफोर्ड अस्पताल में काम करने वाले उनके दोस्त डॉक्टर सारा बाटोर्न शायद उनके बेटे का जीवन बचा सकें। डॉक्टर बाटोर्न ने कहा कि फेसबुक पर उन्होंने बताया कि उसके बेटे के शरीर पर अजीब तरह के चकत्ते हो रहे हैं। अगले दिन मुझे पता चला कि यह ल्यूकेमिया का गंभीर मामला है। उन्होंने कहा, स्थिति ऐसी है जब इलाज हो सकता है मगर इसके लिए टेड को तीन साल तक कीमोथेरेपी करानी होगी। राइस को आशा है कि उनका बेटा जल्दी ठीक हो जाएगा और वह सितंबर से स्कूल भी जाने लगेगा। टेड अब व्हीलचेयर पर बैठ सकता है।

चीन में शादियां हुई कम और तलाक ज्यादा


बीजिंग। आर्थिक तरक्की राह पर तेजी से दौड़ रहे चीन में पारंपरिक सामाजिक और पारिवारिक संरचना तेजी से बदल रही है। यहां के सामाजिक मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल यहां शादियां कम हुईं और तलाक ज्यादा। जी हां, साल 2010 में तलाक के लगभग 20 लाख मामले सामने आए जबकि कुल 12 लाख जोड़ों ने शादी की।
मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार महिलाएं अब तलाक देने के मामले में तेजी से पहल कर रही हैं। इसका मुख्य कारण पति के विवाहेतर संबंध और घरेलू हिंसा है। चाईना डेली में प्रकाशित खबर में कहा गया है कि 2010 में हुए तलाक के कुल मामलों में 70 प्रतिशत मामले महिलाओं की तरफ से दर्ज किए गए थे।उत्तर पूर्वी बीजिंग के शुनोई जिला न्यायालय के न्यायाधीश गाओ ली के अनुसार 'चीन के उच्च न्यायालयों ने विवाह कानून में भी फेरबदल किया है, ताकि पत्नियां अपने पति के अनुचित तरीके से खर्च किए गए धन का हिसाब ले सकें।'सदर्न मेट्रोपोलिस डेली में छपी रिपोर्ट के अनुसार कुल मामलों में 35 प्रतिशत जोड़े ऐसे हैं, जिन्होंने आपसी तालमेल नहीं होने के कारण संबंध तोड़ लिए। जबकि 25 प्रतिशत महिलाओं ने विवाहेतर संबंधों के कारण, तो 25 प्रतिशत ने घरेलू हिंसा से तंग आ कर पति से अलग होने का निर्णय लिया। 25 प्रतिशत जोड़े तो ऐसे थे, जो दो दशक तक साथ रहने के बाद अलग हो गए।

बॉलीवुड हिरोइन को मिला सेक्स के लिए पैसे का ऑफर


साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म अभिनेत्रियों का वैश्यावृत्ति में लिप्त होने की ख़बरें आती रहती हैं मगर अब सेक्स रैकेट में बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी शामिल होने के ऑफर मिल रहे हैं|ख़बरें है कि अभिनेत्री मिंक सिंह को एक बिजनेसमैन के साथ सेक्स करने के लिए लाखों रुपये का ऑफर दिया गया| मिंक ने एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर एक साड़ी के विज्ञापन में काम करने का ऑफर दिया|उसने कहा इस विज्ञापन के लिए उन्हें 10 लाख रुपए मिलेंगे| मिंक को यही बात हजम नहीं हुई कि एक छोटे से विज्ञापन के लिए आखिर कोई इतनी बड़ी रकम कैसे दे सकता है| इसके बाद उस व्यक्ति ने मिंक को कुछ दिनों बाद दोबारा फोन किया और सीधे अपने मकसद पर आ गया और खुलकर बताया कि वह मिंक से क्या चाहता है|उसने मिंक को बताया कि वह दलाल है और व्यापारियों और राजनीतिज्ञों को सेक्स के लिए अभिनेत्रियों का बंदोबस्त कराता है| इसके बाद उसने मिंक को एक फाइव स्टार होटल में आने को कहा और कहा कि वह उन्हें अपने क्लाइंट से मिला देगा जिसके साथ एक रात गुजारने के लिए उन्हें वह पूरे 15 लाख रुपए देगा|मिंक उस व्यक्ति की बात से पूरी तरह हिल गईं और उन्होंने फोन काटकर मीडिया को इसकी सूचना देना जरुरी समझा|

रहस्यमयी आत्मा से बात करती थी यह महिला


फरवरी 1883 में पर्ल लिनोरे करन का जन्म अमेरिका के इलिनाइस स्टेट में हुआ था। फिर उनका परिवार टेक्सास शिफ्ट हो गया था। जहां छह साल की उम्र में उन्होंने पढ़ाई शुरू की थी। पढ़ाई-लिखाई में उनकी ज्यादा रुचि नहीं थी और वे एक औसत स्टूडेंट थीं। इसलिए हाईस्कूल में आकर उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी।कुछ नौकरियां करने के बाद 24 साल की उम्र में उन्होंने जॉन होवर्ड करन से शादी कर ली। बाद में पर्ल का नाम एक मशहूर लेखिका के तौर पर प्रसिद्ध हुआ। उन्होंने कई प्रसिद्ध नॉवेल्स, कहानियां और कविताएं लिखीं।आश्चर्य की बात यह है कि एक कम पढ़ी-लिखी महिला ने ये काम कैसे किया। कुछ किताबों में उन्होंने मध्यकालीन इंग्लिश के शब्दों का इस्तेमाल किया था। ये देखकर लोग दावा करते हैं कि ये काम पर्ल का नहीं हो सकता। फिर उन्होंने ये सब कैसे किया, इसके पीछे कौन-सी ताकत थी। ये हमेशा राज ही रहा।
जानकारी के अनुसार जुलाई 1912 में वे अपनी पड़ोसन एमिली ग्रेंट हचिंग्स के साथ ओइजा बोर्ड पर बैठी थीं। इस दौरान उनका संपर्क 17वीं शताब्दी की एक आत्मा से हुआ था, जिसका नाम पेशेंस वर्थ था। इस आत्मा ने ही उन्हें ये सब करने में मदद की थी।

राज है गहरा

अमेरिका की मशहूर लेखिका पर्ल लिनोरे करन बहुत कम पढ़ी-लिखी थीं। फिर भी उन्होंने कई प्रसिद्ध नॉवेल, कहानियां और कविताएं किस तरह लिखीं, ये राज है। कहते हैं कि उनकी एक आत्मा से दोस्ती थी, जिसने इस काम में उनकी मदद की।
वि

मर्दों की इस अश्लील हरकत को 80 लाख लोगों ने देख डाला


लंदन। अभी हाल में ही दो लड़कियों ने गोपनीय कैमरे से लोगों को उनके नितम्बों की ओर घूरते हुए कैद किया और उसे इंटरनेट पर डाल दिया जो बेहद लोकप्रिय हुआ। यू-ट्यूब पर इस वीडियो को अस्सी लाख लोगों ने देखा।पुराने वीडियों में इन लड़कियों ने दो ऐसे पुरूषों के रिएक्शन को कैद किया जो सड़क पर चल रही लड़कियों के नितम्बों की ओर ललचाई नजर से देख रहे थे। इस वीडियो को रियर व्यू गर्ल्स, टाइटल दिया गया है।न्यूजीलैंड में जेसी गुरनाथन और रेनीन जॉनिंक ने एक खुफिया कैमरे में इस व्यवहार को तब कैद कर लिया जब वो दोनों लॉस एंजिल्स की सड़कों पर तफरी कर रहीं थीं। इन दोनों का कहना है कि उनका मकसद मर्दों की छवि को ठेस पहुंचाना बिल्कुल नही था। हमने तो ये सब बस मस्ती के मूड में किया था। लेकिन लोगों की प्रतिक्रिया को देख कर हम भी चौंक गये हैं।गौरतलब है कि इन दोनों में से एक, जोनाथन पिछले 3 सालों से हॉलिवुड में अपना एक्टिंग कॅरियर शुरू करने के प्रयास में है जबकि जॉनिंक, टी वी न्यूज शो की प्रजेंटर है।इसी घटना से प्रेरणा लेते हुए द सन ने अपने दो मॉडलों की जींस में खूफिया कैमरा लगा कर उन्हे मैनचेस्टर की सड़कों पर चलाया तो एक बार फिर से वही सब देखने को मिला जो पिछली बार हुआ था। कंपनी ने अपनी 24 वर्षीया मॉडल नताशा की जींस में कैमरा लगाया और उसे लंदन की सड़कों पर छोड़ दिया। उसके बाद जो हुआ इसका अंदाजा आप वीडियो को देख कर ही लगा सकते हैं।

न्यूड होने के लिए तैयार हैं मिशेल


वाशिंगटन। मिशेल रॉड्रिग्स ने कहा है कि वो स्क्रिन पर अपने पूरे कपड़े उतारने के लिए तैयार हैं। शर्त ये है कि इसके लिए उन्हे इस तरह का रोल ऑफर हो।अवतार फिल्म में अपनी अदाओं से सबको चौंकाने वाली इस अभिनेत्री का कहना है कि वो ऐसा कुछ भी नही करने वाली जिसमें साीमाओं को तोड़ दिया जाए। वो पोर्न या ऐसी फिल्मों के समर्थन में बिल्कुल नही है, लेकिन फिल्म की डिमांड के मुताबिक वो कोई भी सीन देने के लिए तैयार हैं।

हर पंद्रह मिनट पर करती है मौत से मुकाबला



अमेरिका। पा फिल्म में ऑरो की बीमारी ने लोगों के आंख में आंसू ला दिए क्योंकि इसमें एक बच्च अपने बचपने में ही बुढ़ापे की बेचारगी को जीने के लिए अभिशप्त होता है। ऐसी ही एक कहानी इस लड़की की भी है जिसपर अभी तक कोई फिल्म भले न बनी हो लेकिन इनका जीवन किसी भी फिल्म को मात देने की काबिलियत रखता है।

ये लड़की एक ऐसी अद्भुत बीमारी से ग्रस्त है जो इसके शरीर पर चर्बी नही बढ़ने देती। जबकि हर पंद्रह मिनट पर अगर ये खाना न खाए तो इनका जिंदा रहना मुश्किल है।

टैक्सास की रहने वाली 21 वर्षीया लिजि वेलासक्वेज, कम्यूनिकेशन की स्टूडेंट हैं और दिन में कम से कम साठ बार कुछ न कुछ खाती हैं। गौरतलब है कि एक दिन में 5000 से 8000 कैलोरी लेने के बावजूद इनका वजन महज 25.4 किलो है।

लिजि एक प्रिमेच्योर बेबी थीं जिनका जन्म चार हफ्ते पहले ही हो गया था। जन्म के समय ही उन्हे मिनिमल एम्नियोटिक फ्लूएड नामक इंफैक्शन हो गया था। इसके बाद से वो अभी तक ठीक नही हो पाई हैं। दुनिया भर के डॉक्टर उनकी इस बीमारी से चकित हैं। कोई भी उनकी बीमारी का पता नही लगा पाया है। फिलहाल डलास में डॉ. अभिमन्यू गर्ग उन पर रिसर्च कर रहे हैं। डॉक्टर का मानना है कि वो न्यूओंटल प्रोग्रिऑएड सिंड्रोम से ग्रस्त हैं जिसमें पीड़ित व्यक्ति का शारीरिक विकास प्रभावित हो जाता है और उसक ा आकार भी विकृत हो जाता है।

लिजि के परिवार में उनके मां-बाप के साथ एक 12 वर्षीय भाई और 15 वर्षीय बहन भी हैं और ये सब पूरी तरह स्वस्थ हैं।

मृत बच्ची डिलीवरी के 25 मिनट बाद ही हो गई जिंदा


लंदन। मां के गर्भ में मर चुकी एक बच्ची ने डिलीवरी के 25 मिनट बाद जिंदा होकर सब को हैरान कर दिया। मां रैशेल की डिलीवरी में गर्भनाल टूट गया,जिससे बच्ची को ऑक्सीजन और खून की सप्लाई बंद हो गई।जब नर्सों को लगा कि इससे बच्ची मौत के करीब जा रही है तो उन्होंने फैसला किया कि तापमान में कमी से ही उसे बचाया जा सकता है। डॉक्टरों ने देखा कि बच्ची के दिल की धड़कनें भी बंद हो रही थी और लंबे समय तक ऑक्सीजन न मिलने के कारण चिकित्सीय रूप से वह 25 मिनट तक मृत रही।इसके बाद डॉक्टरों ने बच्ची को हाइपोथर्मिया की हालत में रखा, जिससे उसके ब्रेन डैमेज का खतरा कम हो गया। इस कारण बच्ची दोबारा जिंदा हो गई। रैशेल और जैसन की बेटी एला अब बिल्कुल स्वस्थ है।

सेक्सी सांबा डांसर को देखने जुटे आठ लाख लोग


ब्राजील। 2014 में होने वाला फुटबाल विश्व-कप और 2016 में आयोजित ओलंपिक गेम्स की मेजबानी करने वाला शहर रियो डी जेनेरो आज-कल त्यौहारों की मस्ती में डूबा हुआ है। इस पर्व की विशेषता इसमें निकलने वाले परेड होते हैं जिसमें यहां की टॉप सांबा स्कूल की बालाएं लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र होती हैं।चार मार्च से शुरु हुए इस फेस्टीवल में आठ लाख से ज्यादा देशी-विदेशी पर्यटकों के जमा होने की उम्मीद है। ये फेस्टीवल 6 और 7 मार्च को अपने चरम पर होगा जिसमें सेक्सी डांसिंग सांबा क्वींस लोगों के आकर्षण को केंद्र होंगी। यहां होटल्स के 95 प्रतिशत कमरे पहले से ही बुक हो चुके हैं।

ब्लैक बिकनी का ये जादू उड़ा देगा आपकी नींद


लंदन। ऐसा नही है कि क्रिकेटर्स की गर्लफ्रेंड नही होती लेकिन इस क्रिके टर की गर्लफ्रेंड किसी के लिए भी जलन का कारण बन सकती है। स्टूवर्ट ब्रॉड की प्रेमिका केसी बर्नफिल्ड ने अपनी खूबसूरती को ब्लैक बिकनी में जिस अंदाज में बिखेरा उसे देखकर तो किसी की भी नींद उड़ जाए। आज क ल उनकी ये तस्वीरें बेहद चर्चा में हैं।गौरतलब है कि 23 वर्षीया केसी ने एक टी वी कलाकार के रुप में अपने कैरियर की शुरुआत की थी। पिछले दो साल से इन दोनों के बीच नैनमटक्का चल रहा है।

इस हसीना के आगे झुक गए बड़े-बड़े जानवर



अमेरिका। फ्लोरिडा की रेगिस गिलेस की उम्र 19 साल है। इस कॉलेज स्टूडेंट के शौक दुनिया के तमाम टीनएजर्स से अलग हैं। रेगिस को शॉपिंग, चैटिंग या फिर फैशन करने जैसा कोई शौक नहीं है। वे राइफल हाथ में लिए जंगलों में शिकार का पीछा करना पसंद करती हैं।अब तक वे जंगली भैंसे, भालू और हिरण जैसे जानवरों का शिकार कर चुकी हैं। नौ साल की उम्र से ही उन्हें ये शौक लगा था। आज उन्होंने इस मामले में अमेरिका की सबसे मशहूर शख्सियत साराह पालिन को भी पीछे छोड़ दिया है। शिकार की शौकीन साराह पालिन से प्रेरित होकर वहां नेशनल राइफल एसोसिएशन में महिला सदस्यों की संख्या में काफी इजाफा हुआ था, जिसे लोग पालिन इफेक्ट कहते हैं।एनआरए की डाएने डेनिअलसन कहती हैं कि पालिन इफेक्ट से महिला सदस्यों की संख्या में 20 प्रतिशत इजाफा हुआ था। हम लोग हर साल दस हजार महिलाओं को शूटिंग सिखाते हैं और उन्हें रेगिस जैसा बनने के लिए प्रेरित करते हैं। इतना ही नहीं, हथियार बनाने वाली कंपनियां भी महिलाओं को ध्यान में रखकर प्रोडक्ट डिजाइन कर रही हैं। रेगिस के पिता डोग गिलेस रेडियो डीजे हैं और उन्होंने ही अपनी बेटी को शिकारी बनाया है।वे कहती हैं कि फ्लोरिडा में जंगलों और घास के मैदानों में शिकार की कमी नहीं है। अपने इस शौक के कारण वे कई जगह यात्रा भी करती हैं और शिकार की कहानी ब्लॉग पर लिखती हैं। पिछले एक दशक में उन्होंने कई खूंखार जानवरों का शिकार किया है। रेगिस कहती हैं कि मेरे कुछ दोस्त शिकार के खिलाफ हैं, लेकिन मैं उनसे बहस करना नहीं चाहती, क्योंकि हम जैसे शिकारियों से वन्य जीवन की मदद होती है। पिछले साल ही शिकारियों से 29.4 करोड़ डॉलर टैक्स मिला था, जो सीधे राज्य के वन्य जीवन संरक्षण कार्यक्रम के पास गया।

पायलट ने कार में लैंड करा दिया बिमान


मेलबर्न में चल रहे ऑस्ट्रेलियन इंटरनेशनल एयर शो के दौरान एक स्टंट पायलट ने यह हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों को हैरान कर दिया। पायलट ने कार पर अपने विमान को लैंड कराया।

ऑस्ट्रेलिया में देश की पहली पैसेंजर विमान सेवा के 100 साल पूरा होने पर कई आयोजन किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलियन एयरफोर्स भी अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रही है। एयर शो ६ मार्च तक चलेगा। लगभग 1.80 लाख दर्शक एयर शो देखने आएंगे।

Friday, March 4, 2011

लोडसेडिङले सम्बन्धबिच्छेद हुने खतरा


माफ गर्नुहोला तपाईंले सम्पर्क गर्न खोज्नुभएको मोबाइलको स्विच अफ गरिएको छ । नेटवर्कका कारण हो कि भन्दै पुनः रिडायल गर्दा समेत ‘माफ गर्नुहोला तपाईंले सम्पर्क………………….’ नै आउने गर्छ ।यहाँस्थित धेरैजसो मोबाइलकर्ता माथिको वाक्यांशबाट यतिबेला हैरानी ब्यहोर्न बाध्य छन् । आफूहरुले कुराकानी गर्न चाहेको व्यक्तिको मोबाइल स्विच अफ भएपछि धेरै मोबाइलकर्ताले हैरानी ब्यर्होनुपरेको हो ।धेरैजसोको मोबाइल स्विच अफ हुनाको प्रमुख कारण नेपाल विद्युत् प्राधिकरणले गरेको दैनिक १४ घन्टासम्मको विद्युत् कटौती (लोडसेडिङ) नै हो । नयाँबानेश्वरस्थित सडक पेटीमा मकै पोल्दै गरेकी ३२ वर्षीय ललिता थामामगरले आफ्नो मोबाइल सधैाजसो स्विच अफ हुने गरेको बताउनुभयो । ‘बत्ती कहिले हुन्छ, कहिले हुादैन, बत्ती भएको अवसर पारेर मोबाइल चार्जमा राखे पनि एक दिन पनि चार्ज नटिक्ने भएकाले मोबाइल प्रायःगरी स्विच अफ हुने गर्छ’ उहाँले भन्नुभयो ।‘ग्राहकले मकै पोलेर घरमै ल्याइदिनू भनेर फोन गर्छन्, तर लोडसेडिङका कारण मोबाइल चार्ज गर्न पाइादैन’, उहाँले भन्नुभयो-’अहिले त पोलेको मकैको बिक्री पनि घटेको छ ।’संयुक्त अरब इमिरेट्स -युएइ) को कुनै कम्पनीमा कार्यरत आफ्ना श्रीमान्ले बारम्बार ‘मोबाइल स्विच अफ किन राखेको’ भनी गाली गरेको घटना सम्झँदै कोटेश्वरकी सुष्मा अधिकारीले भन्नुभयो- ‘दिउासो मोबाइल स्विच अफ हुन्छ, राति पनि कुनै बेला बत्ती हुँदैन, लोडसेडिङले गर्दा हाम्रो सम्बन्धबिच्छेद हुन लागिसक्यो ।’लोडसेडिङबाट पुरै क्षेत्र सन्नाटामय बनेको हालको परिस्थितिमा मोबाइलकर्तार्लाई समेत लोडसेडिङ टाउको दुखाइको विषय बन्नु अस्वाभाविक होइन ।अध्ययनका क्रममा हाल सामाखुसी बस्दै आएका विनोद मास्के भने सधैँ दुईवटा मोबाइल साथमा लिएर हिँड्ने गर्नुहुन्छ । मास्के वैकल्पिक रुपमा प्रयोगमा ल्याउन सकिने हुँदा अरूलाई पनि भ्याएसम्म सधैा दुईवटा मोबाइल बोक्न सुझाव दिनुहुन्छ ।समाजसेवी रामजीप्रसाद दाहालले भन्नुभयो- ‘मोबाइल र चार्जर साथमै लिएर हिाड्ने र जहाँ अनुकूल मिल्यो त्यहीँ चार्ज गर्नाले मेरो मोबाइल लामो समयसम्म स्विच अफ हुादैन ।’मोबाइल स्विच अफ हुनाले कतिको जागिर छुट्नसक्छ, कतिको नातागोतासँग भेटघाट छुट्नसक्छ , कतिको मिटिङ छुट्नसक्छ , कतिको महत्वपूर्ण खबर छुट्न सक्छ, भनी साध्यै छैन ।बजारमा इन्भर्टर तथा छुट्टै मोबाइलको ब्याट्री चार्ज गर्न मिल्ने चार्जर किन्न पाइन्छ । सबैसँग इन्भर्टर र ब्याट्री चार्जर किन्ने क्षमता नहुँदा र लामो समयसम्मको लोडसेडिङका कारण अधिकांश मोबाइलकर्ता मोबाइल स्विच अफ राख्न बाध्य छन् । रासस

यौन उत्पीड़न मामले में पादरी को 15 साल की कैद


रोम। इटली की एक अदालत ने बच्चों का यौन उत्पीड़न करने के मामले में पादरी को दोषी करार देते हुए उसे 15 साल कैद की सजा सुनाई है।इस फैसले को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि बिशप ने खुद इस बात को स्वीकार किया था कि उसने पादरी के खिलाफ लगे इस आरोप को जानने के बावजूद पादरी को पद से नहीं हटाया था। राजनीतिक रसूख रखने वाले पादरी के मामले को पिछले साल अंतरराष्ट्रीय मीडिया में काफी सुर्खिया मिली थी। उस समय बिशप ने उसके खिलाफ लगे आरोपों की जाच के आदेश दिए थे।अदालत ने पादरी को यौन हिंसा और अन्य अरोपों में दोषी करार दिया है। रोम के बाहर स्थित पादरी निवास में हमेशा आने वाले सात बच्चों ने उस पर यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।

अमेरिका में खुला दुनिया का पहला जादू का स्कूल


वाशिंगटन। हैरी पॉटर सीरीज की सुपरहिट फिल्मों में दिखाई गई जादूगरी को सीखने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर। हैरी पॉटर के लोकप्रिय पात्र डंबलडोर की तरह ऑबेरॉन जेल-रेवनहर्ट नाम के प्रसिद्ध अमेरिकी जादूगर ने दुनिया का पहला जादू का स्कूल खोला है। इस स्कूल का नाम ग्रे स्कूल ऑफ विर्जाड्री है। अमेरिकी जादूगर ने इस स्कूल का पंजीकरण भी कराया है।
68 वर्षीय ओबेरॉन ने अपनी सारी जिंदगी जादू की विद्या सीखने में ही गुजारी। अब वह अपने अनुभव का इस्तेमाल स्कूल में जादू सिखाने में करेंगे। कैलिफोर्निया प्रांत के कैटोटी में रहने वाले ओबेरॉन ने कहा कि अगर आपने कभी हैरी पॉटर के उपन्यासों को पढ़ा है और आप सोचते हैं कि क्या जादू की दुनिया वाकई में होती है? तो मैं आपको बताता हूं कि धरती पर जादू का अस्तित्व है। ओबेरॉन के जादू के स्कूल की मान्यता किसी इंस्टीट्यूट से कम नहीं है। हैरी पॉटर में दिखाए गए जादू के स्कूल की तरह यहां भी जादू की अलग-अलग विद्याएं सिखाई जाती हैं। इस स्कूल में कुल 735 शिष्य दाखिला ले चुके हैं। जादू की दुनिया का बड़ा नाम माने जाने वाले ओबेरॉन अब तक कई बड़े कमाल दिखा चुके हैं। उन्होंने जादू से बकरी के ऊपर सींग उगा दिए थे। आठ के दशक में यह खबर अमेरिकी अखबारों की सुर्खियां बनी थी।

खाना पकाकर टेंशन फ्री रहती हैं लोहान


अभिनेत्री लिंडसे लोहान ने अपनी परेशानियों से उबरने का एक अनूठा तरीका निकाला है। वह खुद को तनाव मुक्त रखने के लिए खाना पकाती हैं।वेबसाइट 'कांटेक्ट म्युजिक डॉट कॉम' के मुताबिक 24 वर्षीय लोहान का साल 2010 का ज्यादातर समय पुनर्वास केंद्र के अंदर-बाहर होते हुए बीता था। उन्हें किसी पार्टी के लिए खाना पकाने से ज्यादा दोस्तों के लिए पकवान बनाना ज्यादा पसंद आता है।वह कहती हैं, "मुझे भोजन पकाना पसंद है। मैं हर रात खाना पकाती हूं। मैं अलग-अलग व्यंजन बनाती हैं। मेरे लिए भोजन बनाना एक प्रकार के उपचार की तरह है।"
वि

ब्राज़ील में अंडरवियर डे


ब्राजील के ब्रासीलिया में नेशनल अंडरवियर डे के मौके पर हजारों की संख्‍या में मॉडल और बॉक्‍सर परेड करते नजर आए।
इस मौके पर मॉडल सिर्फ ब्रा और पैंटी पहनी हुई थी। वहीं बॉक्‍सर सिर्फ अंडरवियर में थे। ये सभी मॉडल ब्राजील के व्‍यस्‍तम इलाकों से गुजरे।इस परेड का आयोजन एक फैशन वेबसाइट ने करवाया था। इस आयोजन का मकसद ब्राजील में अंडरवियर मालफंग्‍सनिंग को रोकना है।लोग इन मॉडल का फोटो कैमरा में कैद करने के लिए सड़कों पर उतर आए। वहीं मॉडल और बॉक्‍सर अपने सेक्‍सी बॉडी का प्रदर्शन करके काफी खुश नजर आए।

भरी क्लास में करा दिया सेक्स का 'डेमो', मच गया बवाल


अमेरिका। यहां एक प्रोफेसर ने क्लास में अपने स्टूडेंट्स को सेक्स टॉय के स्तेमाल की डिमांसट्रेशन देखने की अनुमति दे दी। इस घटना के बाद वहां काफी हंगामा हुआ जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं।नार्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय में पिछली 21 फरवरी को ये प्रदर्शन किया गया। प्रोफेसर जॉन माइकल बेली पर इसकी अनुमति देने का आरोप है। इस प्रदर्शन के दौरान क्लास में 100 के करीब स्टूडेंट्स मौजूद थे। सबके सामने ही खुले तौर पर उस तथाकथित खिलौने का प्रदर्शन एक पुरुष और महिला द्वारा किया गया।

इस बारे में आरोपी प्रोफेसर का कहना है कि विकृत सेक्स के बारे में बच्चों को जागरूक करने के लिए ऐसा किया जाना बिल्कु ल भी गलत नही है, लेकिन मुझे इस बात की आशंका थी कि इस पर बवाल खड़ा हो सकता है।

असक्त महिलाके साथ बलात्कार करता है ये ड्राईवर


लंदन। यहां एक टैक्सी ड्राइवर को बीमार और बुजूर्ग महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जिस वक्त उसे गिरफ्तार किया गया वो व्हिलचेयर पर सवार एक 86 वर्षीया महिला को अपने घर में ले जाने की कोशिश कर रहा था।53 वर्षीय डिलरॉय ग्रांट नामक ये व्यक्ति अपनी हवश का शिकार बुजूर्ग और बीमार महिलओं को ही बनाता था। उसके शिकार लोगों में ऐसी महिलाएं शामिल हैं जो अंधी से लेकर अलझाईमर और पार्किंसन जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं। कुकृत्य के बाद वो पीड़ित महिलाओं के घर में चोरी भी करता था। गौरतलब है कि इस शख्स की 49 वर्षीया पत्नि खुद विकलांग है और इसका एक नौ साल का बच्चा भी है।

प्रोडक्ट लांच करने के लिए उतार दिए पूरे कपड़े


लंदन। वैसे तो रेहाना अपनी अदाओं के लिए हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। लेकिन इस बार उन्होने कुछ खास किया है जो उनके चाहने वालों को खुश करने वाली है।एक कॉस्मैटिक कंपनी के सौ साल होने के मौके पर लांच किए गए प्रोडक्ट के लिए उन्होने अपने सारे कपड़े उतार दिए हैं। इस फोटोशूट में वो बिल्कुल ही न्यूड हैं जिनमें उनके शरीर पर गुदे हुए टैटू को भी आसानी से देखा जा सकता है।गौरतलब है कि इस 23 वर्षीय बाला ने अभी हाल में ही ट्विटर पर बताया है कि आज-कल उन्हे टैटू बनवाने का बुखार चढ़ा हुआ है।

जान की बाजी लगा करते हैं इंटरनेट सर्फिंग


लंदन। इंटरनेट का भूत लोगों पर इतना चढ़ा हुआ है कि ब्रिटेन में हर 5 में से एक व्यक्ति ड्राइविंग के दौरान इसका इस्तेमाल करता है। एक नए सर्वे में शामिल 912 ड्राइवरों में से 19 फीसदी ने माना कि वे कार चलाते वक्त मोबाइल पर इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं। वहीं 74 फीसदी ने कहा कि वे ड्राइविंग के समय फोन करते और सुनते जरूर हैं। 35 फीसदी का कहना था कि वे इस दौरान एसएमएस के जरिए चैटिंग करते हैं। सर्वे में एक बात सामने आई कि ड्राइविंग के दौरान मोबाइल इस्तेमाल करने वालों में ज्यादातर युवा लड़के-लड़कियां हैं। हालांकि कुछ ऐसे लोग भी थे जिनका कहना था कि वे तभी मोबाइल पकड़ते हैं, जब उन्हें रैड लाइट होने पर इंतजार करना हो या वे ट्रैफिक में फंसे हों।

न्यूड बॉडी पर कलाकारी का ये है अनोखा अंदाज!





फ्लोरिडा। पहली नजर में देखने पर ये किसी पहाड़, मैदान या फिर तालाब के फोटो लगेंगे, लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर है। अमेरिका के रहने वाले एलन टेगर की ये अनोखी कलाकारी है, जिसे अनोखी फोटोग्राफी भी कह सकते हैं। गौर से देखने पर आपको इन तस्वीरों में नजर आ रही जमीन पर चमड़ी पर होने वाले मुंहासे और खरोंच भी दिखाई देंगी।दरअसल एलन मॉडल्स के शरीर पर छोटे-छोटे खिलौने रखकर ऐसे सीन तैयार करते हैं। फिर होशियारी से उनकी फोटो ली जाती हैं। किसी सीन में लगता है लोग पहाड़ी जमीन पर घूम रहे हैं। किसी में कोई गोल्फ खेल रहा है। एक जगह आदमी जीप साइड में खड़ी कर तालाब में मछली पकड़ रहा है। कहीं पर शरीर में स्वीमिंग पूल बना दिया है। इतना ही नहीं एक सीन में तो मॉडल की पीठ नदी बन गई है, और उसमें नावें भी चल रही हैं।किसी में पहाड़ी रास्ते और जंगल नजर आता है, तो किसी में रेगिस्तान। एक सीन में टेक्सॉस के काउब्वॉय घोड़े पर बैठे चले जा रहे हैं। एक में नट रस्सी पर करतब दिखा रहे हैं। ऐसे ही एक सीन में आदमी पहाड़ पर खड़े होकर वाद्य यंत्र बजा रहे हैं। मजेदार बात ये है कि हर सीन इंसानी शरीर पर बना है। शरीर के एक हिस्से पर कई सीन तैयार करने के लिए गजब की कल्पना की जरूरत होती है, जो एलन के पास है।एलन का कहना है कि लोगों को पहले उनका तैयार किया हुआ सीन नजर आना चाहिए, शरीर बाद में नजर आना चाहिए। जिस्म पर लैंडस्केप सीन तैयार करने वाली इस कला को उन्होंने बॉडीस्केप नाम दिया है। एलन अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में रहते हैं और यूनिवर्सिटी ऑफ पैनसिल्वेनिया में सायकोलॉजी पढ़ाते हैं। ये कला उन्होंने 1976 में विकसित करना शुरू की थी। इसमें किसी तरह की ट्रिक या कम्प्यूटर की मदद नहीं ली जाती है।

आकाश में एक साथ दो सूरज देख दंग रह गए लोग


ताईवान। यहां घटी एक घटना ने लोगों को दंग कर दिया। पेंगू आइलैंड में लोगों ने एकसाथ दो सूरज देखा। इंटरनेट पर इस घटना की तस्वीर आते ही चारों ओर इसकी चर्चा शुरु हो गई है।यहां के मूल निवासियों का कहना है कि ये ग्लोबल वार्मिंग का संकेत है जो इस बात की ओर साफ इशारा है कि धरती का अंत जल्द ही होने वाला है। जबकि वहां के मौसम विभाग का कहना है कि ये सनडॉग फिनॉमिना की देन है।दरअसल इस स्थिति में बर्फ से रिफलेक्शन के कारण ऐसा आभास होता है कि एक साथ दो सूरज उग आए हैं। हालांकि इस तरह की घटना अपने आप में बेहद दुर्लभ है।

Thursday, March 3, 2011

इंसान ही नहीं चिम्पांजी भी सुनाते हैं चुटकुले


लंदन. आपको अगर लगता है कि केवल इंसान ही चुटकुले सुनाते और हंसते हैं, तो जरा ठहरिए। लंदन में हुए एक सर्वेक्षण में वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है कि चिम्पांजी भी अपने सामाजिक दायरे को बढ़ाने के लिए कुछ ऐसा ही करते हैं।लंदन की पोर्ट्समाउथ यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने जांबिया के चिमफुन्शी वाइल्ड लाइफ ऑरफनेज में कुल 59 चिम्पांजियों पर शोध किया। शोध के दौरान वैज्ञानिकों ने पाया कि चिम्पांजी न केवल मस्ती करते वक्त मुस्कुराते हैं बल्कि इसका इस्तेमाल सामाजिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए भी करते हैं। शोध का नेतृत्व करने वाली वैज्ञानिक मरिना दविला रॉस कहती हैं, ‘सामाजिक संबंधों को बढ़ाने के लिए चिम्पांजियों द्वारा ऐसा करना आश्चर्यजनक है।’

कंगनाले विकीनी लाउन मानिनन्


सेक्सी शरिका धनी कंगना रानावतलार्इ टू पीस बिकनीमा देखापर्न कुनै गाह्रो थिएन। तर हालै चलचित्र 'रास्कल्स' को एक दृष्यमा टू पीस बिकनी लगाएर छाँयाकंण गर्नुपर्नेमा आखिरी समयमा उनले इन्कार गरेकी छिन्। खबरका अनुसार उनले चलचित्र 'तनु वेड्स मनु' का लागि तौल बढाएकी थिइन पसको कारण उनको शरिर भध्दा देखिएको थियो। यस कारण उनले यस चलचित्रमा आफ्नो शरिर देखाउने आँट गर्न सकिनन्।
यस भन्दा पहिला उनले यस दृष्षमा लगाउनका लागि भित्री कपडा समेत किनीसकेकी थिर्इन। कंगनाले यस दृष्य दिन इनकार गरेपछी चलचित्रका निर्देशक डेविड धवन निराश भएका छन्। उनले थाइल्याण्डमा यस दृष्यको छाँयाकंणका लागि अजय देवगन तथा संजय दत्तसंग समय लिएर पुर्ण तयारी गरिसकेको थियो। तर अंतिम समयमा आएर यी सब तयारीका बावजुद उक्त छाँयाकंण कार्य रद्द गर्नुपरेको थियो।

व्वायफ्रेण्डले धोका दिएपछि…


व्वायफ्रेण्डले धोका दिएपछि अमेरिकाकी एक युवतीले आˆनै व्वायफ्रेण्डका कपडा ‘इवे’- इन्टरनेट सामान विक्री गर्ने अनलाइन)बाट विक्री गरिदिएकी छन् । ती युवतीले व्वायफ्रेण्डका कपडा विक्री गर्न आफू पनि झण्डै नाङ्गो बनेर मोडलिङ गरेकी छन् ।मोडलिङ गर्दा ती युवतीले व्वायफ्रेण्डका कपडा समेत लगाएकी छन् । युवतीले झण्डै नाङ्गो भएर गरेको मोडलिङका कारण कपडा पनि महागो मूल्यमा विक्री भैरहेका छन् । युवतीको सेक्सी र झण्डै नाङ्गो मोडलिङले इवेलाई पनि राम्रै चर्चा दिलाएको छ ।२६ वर्षकी युवती, जसले आफूलाई टेलर मोर्गनको नामबाट परिचय दिएकी छन्, उनले इवेबाट व्वायफ्रेण्डका कपडा विक्री गर्दा एक हजार डलरभन्दा बढी कमाएकी छन् । व्वायफ्रेण्डका कपडा विक्रीका लागि लिलामीमा राखेकी टेलरले पछिल्लोपटक ४९ डलर मूल्य पर्ने धर्के कमेजलाई साढे ८७ डलरमा बेचेकी थिइन ।लिलामीबाट खरिद गर्ने उपभोक्ताले टेलरबाट ‘धन्यवाद’ लेखिएको नोट समेत पाउने गरेका छन् । अमेरिकाको ˆलोरिडा राज्यको बोका रातोनकी टेलरले अहिलेसम्म कमिज, पाइन्ट, वेल्ट र टोपी गरि २१ वटा वस्तु विक्री गरेकी छन् ।व्वायफ्रेण्डले लगाइरहेको मार्क इको, केनिथ कोल र होलिस्टर जस्ता डिजाइनरका कपडा पनि लिलामी राखेकी छन् । धोका दिएका व्वायफ्रेण्डलाई फिर्ता गराउन टेलरले यो अभियान थालेको बताएकी छन् । व्वायफ्रेण्डले आफूलाई धोका दिएको जानकारि पाएपछि टेलरले उन्लाई घरबाट निकाला गरेकी थिइन ।तर टेलरले व्वायफ्रेण्डको कपडा लिलामी भने प्रतिशोधपूर्ण नभएको बताएकी छन् । सुरुमा यो अभियानबाट ‘उस्लाई मसाग फिर्ता गर्छु भन्ने थियो तर अब मलाई भने त्यो गलत लागिरहेको छ, बरु लिलामी र फोटोशेसन रमाइलो । मलाई धोका दिने व्वायफ्रेण्ड म परम्परागत भएको देख्न चाहन्थ्यो, सेक्सी देखि सहँदैन्थ्यो र अहिले म भन्न चाहन्छु, अब तिमीसँग मलाई भन्न केही पनि बाँकी छैन ।

सुंदर चेहरे पर लगा बालों का ग्रहण


लंदन। आम तौर पर लोग अपनी बीमारी के बारे में बात नहीं करना चाहते, मगर थाइलैंड की 11 वर्षीया सुपात्रा ससउपान अपने चेहरे पर बंदरों की तरह उगते बालों को अपनी लोकप्रियता का कारण मानती हैं। साथी उसे बंदर कहकर बुलाते हैं लेकिन उसे तनिक भी बुरा नहीं लगता। उसके चेहरे, कान, हाथों यानी पूरे शरीर पर बंदरों की तरह बाल हैं। इन बालों को हटाने में लेजर ट्रीटमेंट नाकामयाब साबित हुआ है। दरअसल, सुपात्रा दुनिया के उन 50 मरीजों में से एक है जिसे एंब्रास सिंड्रोम की बीमारी है। यह गुणसूत्र [क्रोमोसोम] में गड़बड़ी के कारण होता है। आम तौर इन बीमारी से पीडि़तों का जहां उनके अपनों ने त्याग कर दिया हैं वहीं सुपात्रा की परवरिश में उसके माता-पिता और समुदाय अहम योगदान दे रहे हैं। सुपात्रा ने कहा कि कई लोग मुझे बंदर कहकर चिढ़ाते हैं लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इसके कारण ही लोग मुझे पहचानते हैं। इन बालों के कारण उसका नाम गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिका‌र्ड्स में दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि गिनीज रिका‌र्ड्स में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। लोग इसमें शामिल होने के लिए क्या नहीं करते। उसके मुताबिक बाल लंबे होने पर उसे देखने में परेशानी आती है। उसने उम्मीद जताई कि एक दिन उसे इस बीमारी से छुटकारा मिल जाएगा। उसकी मां इन बालों को उसकी नियमित रूप से काटती रहती हैं। इन्हें धोने के लिए बच्चों के शैंपू का इस्तेमाल किया जाता है। वैसे, सुपात्रा अपने हमउम्र बच्चों की तरह ही सामान्य है। उसे तैरना, डांस करना, संगीत सुनना और अपने दोस्तों के साथ खेलना बहुत पसंद है। बड़े होकर उसकी आकांक्षा डॉक्टर बनने की है।

250 करोड़ में हुआ विधायक की बेटी का भव्य विवाह


नई दिल्ली। और जैसी कि उम्मीद थी प्रदेश के सोहना विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने देश भर में एक रिकॉर्ड कायम कर दिया। यह रिकॉर्ड है बेटी की सबसे महंगी और भव्य शादी का। इसके पहले तक प्रदेश के लोग फरीदाबाद के सांसद अवतार सिंह भड़ाना की बेटी की शादी को याद करते थे।भड़ाना की बेटी की शादी पानीपत निवासी सफीदों के पूर्व विधायक बच्चन सिंह आर्य के बेटे अशोक आर्य से हुई है। जौनापुरिया की बेटी योगिता की शादी सोमवार रात दिल्ली के जाने माने गुर्जर नेता कंवर सिंह तंवर के बेटे ललित तंवर से हुई। बताया जाता है कि शादी में कुल लगभग 250 करोड़ रुपए खर्च किए गए।दूल्हे को टीके की रस्म में बतौर शगुन ढाई करोड़ रुपए दिए गए तो परिवार के डेढ़ दर्जन सदस्यों को टीके के समय शगुन के रूप में एक-एक करोड़ रुपए दिए गए। लगभग 2000 बारातियों में से सभी को 11 हजार से लेकर 21 हजार रुपए, 30-30 ग्राम के चांदी के बिस्कुट व एक-एक सफारी सूट दिए गए। इस शादी में कई हजार लोगों ने शिरकत की। आसपास के सभी गांवों को इस शादी में निमंत्रण दिया गया था। सगाई पर दूल्हे को 45 करोड़ रुपये का हेलिकॉप्टर दिया गया था।
फूलों से महका सारा रास्ता-विवाह समारोह के लिए बनाए गए पंडाल से लगभग चार किलोमीटर पहले से ही भव्य प्रकाश व्यवस्था की गई थी। सात घोड़ों के रथ पर सवार दूल्हा बने ललित के विवाह मंडप में पहुंचते ही आतिशबाजी से पूरा आसमान नहा उठा। बारातियों का रास्ता फूलों से महक रहा था। कोलकाता से लेकर बैंकॉक तक से फूल मंगाए गए थे। मीनू में डेढ़ सौ से ज्यादा व्यंजन थे, जिनमें चांदनी चौक की चाट से लेकर हैदराबादी बिरयानी तक थी।
दान में एक करोड़ से ज्यादा-इस मौके पर विधायक ने धर्मस्थानों के लिए भी अपने खजाने का मुंह खोल दिया। इनको दान जमकर किया गया। राजस्थान के सालासर बालाजी मंदिर के नाम 71 लाख रुपये का चेक दिया गया तो साथ ही आसपास के मंदिरों को भी लाखों रुपए की भेंट दी गईं।

एक राजा व रेस्त्रां मालिक के बीच अजब संयोग की कहानी


इटली। ये एक ऐसी सच्चाई है जो किसी कहानी से ज्यादा चौंकोने वाली और बेहद दिलचस्प है। इटली के राजा अंबटरे प्रथम को एक बार एक छोटे से रेस्त्रां में खाने का मन हुआ। उनके रेस्त्रां पहुंचते ही ऑर्डर लेने के लिए खुद रेस्त्रां का मालिक आया।उसे देखकर राजा को लगा कि उनके चेहरे और कद में कुछ समानता है। इस बारे में जब दोनों के बीच बात शुरु हुई तो उन दोनों के जीवन की कुछ ऐसे चौंका देने वाले तथ्य सामने आए जिन पर सहज ही यकीन नही किया जा सकता। जैसे कि ..

- इन दोनों ही शख्स की जन्म तिथि से लेकर साल तक समान थे। दोनों का ही जन्म 25 मार्च 1844 में हुआ था।

- दोनों का जन्म एक ही शहर में हुआ था।

- दोनों की ही पत्नियों का नाम मार्गहिता था।

- जिस दिन किंग ने अपना पद संभाला था ठीक उसी दिन रेस्त्रां की भी ओपनिंग हुई थी।

ऐसा नही है कि दोनों के जीवन में समानता का ये सिलसिला यहीं रुक गया बल्कि दोनों के जीवन का अंत एक दुर्घटना में हुआ।

सेक्सी प्रेमिका हो सकती है रिश्ते के लिए घातक!


लंदन। प्रेमिका का आकर्षक होना जितना सुखद होता है, आपके रिश्ते के लिए उतना ही दुखद भी हो सकता है। प्रेमिका अगर पुरुष से ज्यादा खूबसूरत और सेक्सी है तो धोखा देने और रिश्ता टूटने का प्रतिशत बढ़ जाता है।एक हालिया अध्ययन के मुताबिक अगर आप भी किसी बेहद आकर्षक व नामी महिला के प्रेम के चक्कर में हैं तो आपको उसके और अपने दोस्तों से जरा बच के रहना होगा। हालांकि अगर पुरुष ज्यादा आकर्षक हैं तो रिश्ते पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ता।
अध्ययन की रिपोर्ट बताती है कि ऐसे में सलाह यही है कि एंजेलिना जोली की तरह समझदारी दिखाते हुए हर महिला को अपने बराबर आकर्षक पुरुष और पुरुष को अपने जितनी ही खूबसूरत लड़की का चुनाव करना चाहिए। अध्ययन में 100 जोड़ों की फोटोज पर अध्ययन किया गया।इसमें से एक स्तर पर आकर्षक दिखने वाले दंपती कई वर्षो से साथ है, जबकि पुरुष या महिला किसी के भी कम या ज्यादा आकर्षक होने की स्थिति में वह रिश्ता बामुश्किल कुछ महीने ही चला। अध्ययन की रिपोर्ट पर्सनैलिटी व सोशल साइकोलॉजी बुलेटिन पत्रिका के नवीनतम अंक में प्रकाशित की गई है।

बॉक्सर को सम्मान देने के लिए कलाकार का कारनामा


दुनिया के मशहूर बॉक्सर मोहम्मद अली का ये पोट्र्रेट है, लेकिन खास बात यह है कि ये कैनवास पर ब्रश से नहीं बनाया गया है। अमेरिकी कलाकार मिशेल कालिश ने इसे बनाने के लिए अलग तरह के पंचिंग बैग्स, एल्यूमिनियम पाइप्स और स्टील वायर्स का इस्तेमाल किया है। मिशेल ने सर्वकालीन महान बॉक्सर मोहम्मद अली को सम्मान देने के लिए ये पंचिंग बैग पोट्र्रेट बनाया है।मिशेल इससे पहले लाइसेंस प्लेट पोट्र्रेट बनाकर शोहरत हासिल कर चुके हैं। 2008 में एक रात नींद में उन्हें मोहम्मद अली का ऐसा पोट्र्रेट बनाने का ख्याल आया था। वे इससे पहले अली और उनके परिवार से मिल चुके थे। अली की पत्नी लोनी ने उनके लाइसेंस प्लेट आर्ट की तारीफ भी की थी। तभी से मिशेल अली के परिवार के करीबी मित्र बन गए थे। इस रिश्ते का नतीजा ही ये बेहतरीन आर्ट वर्क है।मिशेल जानते थे कि ये काम आसान नहीं है। इसके लिए वे एक आर्किटेक्चरल फर्म ऑयलर वू से मिले। इस कंपनी ने उन्हें 1300 पानी की बूंद के आकार वाले पंचिंग बैग बनाकर दिए। इसके अलावा 6.5 मील लंबा स्टील वायर, 2500 पाउंड एल्यूमिनियम पाइप से उन्होंने यह आर्ट वर्क तैयार किया है।इसे उन्होंने रिअलाइज (REALIZE) नाम दिया है। सिर्फ सामने से एक खास जगह खड़े होकर देखने पर मोहम्मद अली का पोट्र्रेट नजर आता है। किसी और एंगल से देखने पर ये लटकते हुए पंचिंग बैग ही नजर आते हैं। 25 मार्च को लॉस एंजिल्स में होने वाले नोकिया प्लाजा एलए लाइव में इसे प्रदर्शित किया जाएगा।

हेडी ने बीच पार्टी में उतार दी अपनी पैंटी



दान देना वैसे तो यश का काम माना जाता है लेकिन इस यश को पाने के लिए अगर कोई अपने अंर्तवस्त्र ही उतार दे तो बात थोड़ा चौंकाती जरुर है। सुपर मॉडल हेडी क्लम ने एक चलती पार्टी के बीच में ही अपनी पैंटी उतार दी।सूत्र के अनुसार द टुनाइट शो के प्रवक्ता रॉस मैथ्यू एक-एक कर सारे सेलेबेट्रीज के पास जा रहे थे। जब वो हेडी के पास पहुंचे तो उन्होने अपनी पैंटी ही उतार दी। और कहा कि इस वक्त उनके पास देने के लिए कुछ खास नही है इसलिए वो यही दान कर सकती है। ऐसा कहते हुए उन्होने अपनी पैंटी उतार कर रॉस के बैग में डाल दी। गौरतलब है कि इस पार्टी को आयोजित करने का मकसद चंदा जमा करना था।

सासू मां तंग करे तो ले सकते हैं तलाक


रोम. सास-बहू में होने वाली नोकझोंक तो किसी से नहीं छिपी। रोम में तो जजों ने उन दंपतियों को अपने पार्टनर छोड़ने की इजाजत दे दी है, जिनकी सास उनकी जिंदगी में दखलअंदाजी करती हैं।यानी अगर महिलाओं की सास उनकी शादीशुदा जिंदगी में बहुत ज्यादा दखलअंदाजी करती हैं तो वे बड़ी आसानी से तलाक ले सकती हैं। रोम की एक अदालत ने हाल ही में इस आधार पर एक महिला को उसके पति से अलग होने की इजाजत दी।दरअसल, सास से तंग होकर यह महिला अपना ससुराल छोड़कर चली गई थी। इसके बाद उसने और उसके पति ने तलाक के लिए अर्जी दी थी जिस पर सुनवाई के दौरान अदालत ने उन्हें तलाक की इजाजत दे दी।

जैसी है भाग्यरेखा, वैसे ही होगी आपकी किस्मत


कोई व्यक्ति जीवन में कितना सफल होगा, कितनी सफलताएं प्राप्त करेगा, उसका जीवन कैसा होगा... इस तरह के सभी प्रश्नों के उत्तर हाथों की रेखाओं के अध्ययन से प्राप्त हो जाते हैं। व्यक्ति कितना भाग्यशाली है यह बताती है भाग्य रेखा।कहां होती है भाग्य रेखा-भाग्य रेखा मुख्यत: जीवन रेखा, मणिबंध, चंद्र क्षेत्र, मस्तक रेखा अथवा हृदय रेखा से प्रारंभ होती हैं। यह रेखा हथेली के मध्य क्षेत्र में होती है। सामान्यत: भाग्य रेखा मणिबंध से ऊपर की ओर जाती है। इस रेखा की समाप्ति शनि क्षेत्र (मीडिल फिंगर के नीचे का क्षेत्र) पर होती है।
(जीवन रेखा, मणिबंध, चंद्र क्षेत्र, मस्तक रेखा, हृदय रेखा से संबंधित लेख पूर्व में प्रकाशित किए जा चुके हैं।)
- यदि भाग्य रेखा मणिबंध से प्रारंभ होकर शनि क्षेत्र तक गई हो और दोष रहित है तो वह व्यक्ति अति भाग्यशाली होता है। ऐसे व्यक्ति पूरे जीवन सफलताएं प्राप्त करता हैं।- यदि भाग्य रेखा जीवन रेखा से प्रारंभ हो तो वह व्यक्ति अपनी खुद की मेहनत से धन प्राप्त करता है।- यह रेखा चंद्र क्षेत्र से प्रारंभ हुई हो तो वह व्यक्ति दूसरों की मदद या प्रोत्साहन से सफलता प्राप्त करता है।- यदि चंद्र से निकलकर कोई अन्य रेखा भाग्य रेखा के साथ-साथ चले तो उस व्यक्ति की शादी अत्यंत धनी परिवार में होती है। वह किसी स्त्री की मदद से सफलताएं प्राप्त करता है।- यदि भाग्य रेखा गुरु पर्वत पर जा पहुंचे तो वह व्यक्ति कई उपलब्धियां प्राप्त करता है।- यदि यह रेखा हथेली को पार करते हुए मध्यमा (मीडिल फिंगर) तक जा पहुंचे तो वह अशुभ योग दर्शाती है। ऐसा व्यक्ति खुद की गलतियों से हानि उठाता है।- यदि भाग्य रेखा किसी स्थान पर जीवन रेखा को काट दे तो उस आयु में व्यक्ति को कोई अपमान या कलंक झेलना पड़ सकता है। इस आयु में व्यक्ति की स्थिति बहुत बुरी हो जाती है और जीवन पर संकट आ जाता है।- यह रेखा हथेली के प्रारंभ से जितनी दूरी से शुरू होती है व्यक्ति का भाग्योदय उतना ही विलंब से होता है।- भाग्य रेखा हृदय रेखा पर रुक जाए तो व्यक्ति प्रेम संबंध के कारण असफलताएं प्राप्त करता है। परंतु यह रेखा हृदय रेखा के साथ गुरु पर्वत जा पहुंचे तो वह व्यक्ति प्रेम संबंध से सफलताएं प्राप्त करता है।- भाग्य रेखा टूटी हुई या अन्य रेखाओं कटी हुई हो तो वह भाग्यहीनता का संकेत देती है। इस रेखा पर द्विप चिन्ह या अन्य चिन्ह भी अशुभ होते हैं।- दो भाग्य रेखा बहुत शुभ होती है।
- यदि यह रेखा मस्तिष्क रेखा पर रुक जाए तो व्यक्ति खुद की गलती से असफलताएं प्राप्त करता है।

Wednesday, March 2, 2011

रानी मन्त्रीसँग रासलिलामा मस्त


एजेन्सी । स्वाजिल्याण्डका राजा एमस्वातिकी बाह्रौं रानी नोथाण्डो डुबे मन्त्रीसित रासलिला गर्दागर्दै पक्राउ परेकी छिन् । राजधानीको एउटा होटलबाट पूर्व मिस सुन्दरी २२ वर्षीया रानी डुबे गृहमन्त्री एन्दुमिसो माम्बासँग यौन क्रियाकला गर्दागर्दै रंगेहात पक्राउ परेको समाचार एजेन्सीहरुले जनाएका छन् ।राजधानी एमबान्बानेको एउटा होटलमा रानी र गृहमन्त्री समागममा मस्त रहेका बेला प्रहरीले राजालाई खबर गरेका थिए । राजा एमस्वातीले रानीलाई विशेष निगरानीसहित दरबारमा राख्न लगाए भने मन्त्रीलाई जेलमा हालिदिए ।स्वाजिल्याण्डमा रानी बन्ने पनि अनौठो प्रक्रिया छ । त्यहाँ प्रत्येक वर्ष राष्ट्रिय सुन्दरी प्रतियोगिता हुन्छ । प्रतियोगिताको निरीक्षण राजाबाटै हुन्छ । दसौं हजार सुन्दरीबाट प्रत्येक वर्ष राजाले एउटीलाई छानी रानी बनाउँछन् । यसमा युवतीहरू नयाँ रानी बन्न प्रयास गर्छन् ।

विद्यालयमै व्लु फिल्मको सुटिङ


एजेन्सी । बेलायतका एक शिक्षकले विद्यालयकी एक महिला कर्मचारीसँग मिलेर व्लु फिल्म बनाएका छन् । विद्यालयको कम्प्युटरमै राखिएको उक्त फिल्म सार्वजनीक भएपछि विद्यालय प्रशासनले शिक्षक र कर्मचारीलाई निलम्बन गरी छानविन सुरु गरेको छ ।दक्षिणी लण्डनस्थित क्राउडनको एडिङटन विद्यालयका ४६ वर्षका शिक्षक टिम एडवार्ड र ५० वर्षकी सहायक एन्जेला थ्रोनहिलले खिचिएको भिडियोमा पुरुष कुर्सीमा बसिरहेको र क्यामेरा समेत चलाएका छन् भने महिलाले ‘सेक्स अभिनय’ गरेकी छिन् ।उनीहरुले यौन क्रियालाई ‘सेक्स भिडियो’ बनाएका थिए । विद्यालयको कम्युटरमा राखिएको यो भिडियोसम्म ८ सय विद्यार्थीको पहुँच भए पनि कतिले त्यसलाई हेरे वा हेरेनन् भन्ने विषयमा विद्यालय प्रशासन भने मौन छ ।शिक्षकलाई विद्यालयले वाषिर्क ४७ हजार पाउण्ड तलव दिन्थ्यो । उनी त्यो विद्यालयका कम्युटर टेक्नोलोजी सम्वन्धी शिक्षकको अलावा सूचना तथा सञ्चार प्रमुख समेत थिए । उनले विद्यालयमा विद्यार्थीलाई कम्युटर दुरुपयोग सम्वन्धी पाठसमेत पढाउँथे ।शिक्षक विवाहित हुन् भने एन्जेलाका दुई छोराछोरी छन् । एन्जेलाले श्रीमानलाई भने छोडपत्र दिइसकेकी छन् । सुरुमा विद्यालय सरसफाइको जागिरमा प्रवेश गरेकी उनीलाई विद्यालयले बढुवा गरेर कक्षा कोठाको सहायक बनाइएको थियो ।यसबारे विद्यालयले थप छानविन गरिरहेको समाचार एजेन्सीहरुले जनाएका छन् ।

महिलाको गुप्तांङमा ताल्चा !


एजेन्सी । एक्काइसौ शताब्दीमा तपाईलाई यो समाचारले अचम्म लाग्ला तर विश्वका केही देशका आदीवासी समुदायमा पुरुषले महिलाको गुप्तांङमा ताल्चा लगाउने प्रचलन कायम छ । उनीहरुले अझै पनि महिलालाई बाधेर राख्ने र विभिन्न प्रकारका यातना समेत दिने गर्दछन् ।ब्राजिल, इथियोपिया, अफ्रिकालगायतका केही मुलुकका आदिवासी पुरुषले आफ्नी श्रीमतिलाई परपुरुष गमनबाट रोक्न गुप्तांगमा ताल्चा लगाइदिने चलन अहिले पनि कायम छ । प्रायः जंगलमा रहने ‘अउरे’ नामक ब्राजिलका जातिमा श्रीमान घरबाहिर अर्थात् शिकार खेल्न जाँदा श्रीमतीको गुप्तांगमा काठको छेकेवार लगाई ताल्चा ठोकिदिन्छन् ।ताल्चा लगाए पनि सहवासबाहेक दिसा पिसाव गर्न आइमाईलाई अप्ठ्यारो भने पर्दैन । यो जातिमा महिलालाई दिसापिसाव गर्न मिल्ने ठाउमा पुग्ने गरी खुट्टामा डोरीले बाँध्ने पनि गरिन्छ । शिकारबाट फर्केपछि आफूले चाहेको बेलामात्र श्रीमानले श्रीमतीको गुप्तांङको चाबी खोलिदिन्छन् ।भारतका केही आदिबासीमा पनि यस्तो चलन रहेको समाचार एजेन्सीहरुले जनाएका छन् ।

नावालक छोरीलाई मदिरा खुवाएर बाबुद्वारा बलात्कार


सुर्खेत, एक यौनपिपासु बाबुले आफ्नै दुई नाबालिका छोरीहरुलाई रक्सी खुवाएर बलात्कार गरेका छन । सदरमुकाम वीरेन्द्रनगरसंगै जोडिएको उत्तरगंगा गाविसका मदनबहादुर (नाम परिवर्तन) ले यही फागुन ११ गते राती आफ्नै पाँच बर्षीया छोरीलाई रक्सी खुवाएर बलात्कार गरेको खुलेको छ ।श्रीमतीले अर्को विहे गरेर गएपछि दुई छोरी बाबुसंग बस्दै आएका थिए । उनले यसअघि जेठी छोरी सात वर्षीया वालिकालाई पनि बलात्कार गरेको छिमेकीहरुको भनाई छ । घटना भएको दिनभन्दा पनि अगाडिबाटै आफ्ना दुई छोरीहरुलाई बाबुले बलात्कार गर्दै आएको उनीहरु बताउँछन् ।बलात्कार गरेपछि कसैलाई भनेमा मारीदिने धम्की दिएकोले उनीहरुले घटना लुकाएका थिए । स्थानीय छिमेकी जीवन सुनारका अनुसार आफूहरु बनको गस्तीमा गएको बखत फागुन ११ गते राती घरमा बच्चाहरु रोएको थाहा पाएपछि गएको तर बाबुले हँसिया समाएर उल्टै धम्की दिएका थिए ।भोलिपल्ट घरमा जाँदा बाबु भागिसकेको तर दुई छोरीहरु हिंड्न नसक्ने भएर पल्टिरहेकोले चन्दा उठाएर स्थानीय मेडिकलमा उपचार गराइएको जानकारी उनले दिए । छोरीहरुलाई सोध्दा बाबुले बलात्कार गरेको, आफू चिच्याउँदा बन्चरोको विँडले हानेर हात भाँच्चिएको बताएपछि बाँगेसिमलस्थित प्रहरी चौकीमा गइ उजुरी गरेर बाबुलाई पक्राउ गरी प्रहरीलाई जिम्मा लगाएको छिमेकी सुनारले बताए ।उनका अनुसार जेठी छोरीको बायाँ हात भाँच्चिएको छ भने कान्छी छोरीको खुट्टा चोट लागेको छ । जेठी छोरीको हात प्लास्टर गर्नुपर्ने भएकोले रकम अभाव भएपछि उनीहरु उपचारविहीन भएर बस्नुपरेको जानकारी दिदैं उनले उपचारमा सहयोग गरिदिन सवैसंग आग्रह पनि गरे ।फागुन ११ गते राती बाबुले मदिरा सेवन गरी आफूहरुलाई पनि खुवाएको र आफूमाथि जबर्जस्ती गर्न खोज्दा चिच्याएपछि बन्चरोको बिडले हानेर हात भाँचिदिएको सात वर्षीया वालिकाले बताइन् । आफू चिच्चाएपछि बाबुले बहिनीलाई पनि पिट्दै जबर्जस्ती गरेको उनको भनाइ छ ।आफूहरुमाथि जबर्जस्ती गरेको कुरा बाहिर कसैलाई भनेमा मारिदिन्छु भनेर बुवाले धम्की दिएकोले आफूले कसैलाई नभनेको उनले बताइन् ।
यौनपिपासु बाबुलाई प्रहरीले पक्राउ गरी हिरासतमा राखेर अनुसन्धान गरिरहेको छ । जिल्ला प्रहरी कार्यालय सुर्खेतका प्रमुख एसपी राजु मानन्धरका अनुसार मदनबहादुरलाई जबर्जस्ती करणीको मुद्दा दायर गरी अनुसन्धान गरिरहेको बताए ।यता कानुनमा बालिकालाई जबर्जस्ती करणी गरेमा मुद्दामा १० बर्षदेखि १५ बर्ष कैद सजाय हुने प्रावधान छ । अधिवक्ता नन्द भण्डारीका अनुसार मदनबहादुरको हकमा भने कैद समय थप हुनेछ । उनीमाथि बालिका जबर्जस्ती करणीका साथै हाडनाता करणी पनि भएकोले १८ बर्षदेखि २० बर्षसम्म कैद र अदालतले उचित क्षतिपुर्ती पनि भराउन सक्ने प्रावधान छ ।

हङ्कङमा बस्ने १५ हजार नेपालीले ६० हजार पाउने


हङकङका अर्थमन्त्री जोन चाङ चुनवाले १८ वर्ष उमेर पुगेका प्रत्येक स्थाई बासिन्दालाई छ हजार हङकङ डलर (करिब ६० हजार रुपैयाँ) नगद दिने घोषणा गरेका छन्। आज बजेट संशोधनको क्रममा गरिएको यो घोषणाले स्थानीय चिनियाँ र नेपालीहरूबीच निकै चर्चा पाएको छ।हङकङको स्थाई परिचय पत्र लिएका करिब १५००० नेपालीले यो सुविधा पाउने छन्।
हङकङ परिचयपत्र लिएर बस्ने नेपालीहरूको संख्या २०००० बढी भए पनि स्थाई परिचयपत्र लिने करिब १५ हजार भएको अनुमान छ। हङकङमै जन्मिएका वा सात वर्षदेखि वैधानिक रुपमा यहाँ बसेकाले मात्र स्थाई परिचयपत्र पाउँछन्। हङकङको स्थाई परिचयपत्र लिएका तर अहिले बेलायत र नेपालमा बसिरहेका करिब तीन हजार नेपालीले पनि यो सुविधा पाउने बताइएको छ। सोलिसिटर एकनारायण शर्मा भन्छन्, “हङकङको कानुनले आफ्ना नागरिकलाई एक ठाउँबाट अर्को ठाउँमा जान छुट दिएको छ, त्यसैले हङकङको स्थाई परिचयपत्र भएका तर अहिले बाहिर रहेका नेपालीले पनि यो सुविधा पाउँछन्।”

गत बुधबार बजेट सार्वजनिक गर्दै अर्थमन्त्री चाङले प्रत्येक स्थाई बासिन्दाको सञ्चय कोषमा छ हजार डलर हालिदिने घोषणा गरेका थिए। यसबाट काम गरिरहेका तर सञ्चयकोष नभएकाहरू बञ्चित हुने भन्दै सरकार समर्थक मुख्य राजनीतिक पार्टी डिएबि लगायत नागरिक सामाजले समेत माग गरेपछि अर्थमन्त्रीले नगदै दिने घोषणा गरेका हुन्। सरकारले सञ्चय कोषमा हालिदिने छ हजार डलर अवकासपछि मात्र प्रयोग गर्न पाइने तथा यो सुविधाबाट धेरै मानिस बञ्चित हुने भन्दै आगामी आइतबार विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टीको आह्वानमा विरोध प्रदर्शन आयोजना गरिएको छ।बुधबार पत्रकार सम्मेलनमा बोल्दै मन्त्री चाङले नगद सहयोग दिने यो व्यवस्थाले खासगरी कर्मचारी, गृहिणी र अवकास जीवन बिताइरहेकाहरूलाई राहत पुग्ने बताए। उनले यो नगद राहतबाट बञ्चित समुदायका लागि केही बजेट छुट्याइने जानकारी पनि दिएका छन्। अर्को वर्ष हङकङका कार्यकारी प्रमुख सहित लेजिसलेटिभ काउन्सिल र केही महिनापछि जिल्ला परिषद्को चुनावलाई लक्षित गरी सरकारले यस्तो 'पपुलिस्ट' बजेट ल्याएको हो।

यह मोबाइल सॉफ्टवेयर आपको बना देगा जासूस


वॉशिंगटन ।। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके पीछे आपके लाइफ पार्टनर और बच्चे क्या करते हैं तो समझिए आपकी मुराद पूरी हो गई है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा मोबाइल फोन एप्लिकेशन बनाया है जो उनकी हर हरकत पर नजर रख सकता है।इसे ईफोन ट्रैकर का नाम दिया गया है। यह चुपचाप टेक्स्ट मेसेज , कॉल इन्फर्मेशन , जीपीएस लोकेशन , खोली गईं वेबसाइट , जोड़े गए या सर्च किए गए फोन नंबर तक रिकॉर्ड कर लेता है। यहां तक कि डिलीट किए हुए ईमेल और टेक्स्ट मेसेज भी खोज निकाले जा सकते हैं।
इसके बाद यह सारी जानकारी सीधे आपके पास ईमेल कर दी जाएगी। जिसे आप अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर पढ़ सकेंगे। इस एप्लिकेशन का एक और जबर्दस्त फीचर है स्पाई कॉल। इसे ऑन कर देने के बाद आप अगर अपने पार्टनर या बच्चों के मोबाइल पर कॉल करेंगे तो आप उनके आसपास चलने वाली बातचीत सुन सकेंगे।यह सॉफ्टवेयर लगभग 2000 रुपये का है और किसी भी स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एंड्रायड , ब्लैकबेरी , आईफोन , विंडोज मोबाइल 6 या सिंबियन ओएस 9 पर काम कर सकता है।
एक बार फोन में इन्स्टॉल होने के बाद हर बार जब फोन ऑन किया जाएगा यह चालू हो जाएगा। लेकिन यह खुद छिपा हुआ रहता है और दिखाई नहीं देता।

शादी करने की कोई योजना नहीं, मां बनने की चाहत रखती हूं!


हॉलीवुड अभिनेत्री एनी हैथवे मां बनने की चाहत रखती हैं और वह मानती हैं कि वर्ष 2016 तक शादी कर ऐसा कर पाएंगी।
वेबसाइट 'कांटेक्टम्युजिक डॉट काम' के मुताबिक हैथवे इस समय अभिनेता एडम के साथ समय बिता रही हैं। वह स्वीकार करती हैं कि अगले पांच वर्षो के भीतर मां बनने के बारे में जरूर विचार करेंगी|हैथवे कहती हैं, "फिलहाल शादी करने की मेरी कोई योजना नहीं है, लेकिन जब समय आएगा तो मैं इसके बारे में सोचना शुरू करूंगी। मैरे पास जल्दी ही एक बच्चा होगा और अगले पांच वर्षो में ऐसा होने की उम्मीद कर रही हूं।"

टोक्यो स्काई ट्री बना दुनिया का सबसे ऊंचा टावर


टोक्यो। टोक्यो के सुमिदा वार्ड में बन रहे टावर 'टोक्यो स्काई ट्री' की ऊंचाई 600 मीटर से ज्यादा हो गई है। इसके साथ ही यह दुनिया का सबसे ऊंचा टावर हो गया है। अब तक यह रिकार्ड चीन के गुआनगडोंग प्रात की कैंटान टावर के नाम पर था।'टोक्यो स्काई ट्री' का निर्माण दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। मार्च के अंत तक इसकी ऊंचाई 634 मीटर हो जाएगी। इसका निर्माण जुलाई 2008 में शुरू हुआ था। पिछले साल मार्च में यह 333 मीटर ऊंची टोक्यो टावर को पछाड़ कर जापान का सबसे ऊंची टावर बन गई है।'टोक्यो स्काई ट्री' वर्ष 2012 के वसंत से चालू हो जाएगा। इसके आसपास एक व्यापारिक भवन, दफ्तर और एक्वेरियम बनना है। इस टावर को देखने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता है। लोग अभी से इन्हें देखने आ रहे हैं। यह टोक्यो का नया पर्यटन आकर्षण बनता जा रहा है।