Friday, March 18, 2011

क्रेडिट कार्ड करेगा बातें, बताएगा बैलेंस


लंदन।। आपने कभी कल्पना की होगी कि आपका क्रेडिट कार्ड आपसे बातचीत करके आपको आपका बैलेंस बताए। आपकी यह ख्वाहिश जल्द ही हकीकत में बदलने वाली है।अखबार डेली मेल के मुताबिक डायनामिक्स इंक ऐसे कार्ड डिवेलप कर रही है। इस साल के आखिर में ये अमेरिकी मार्केट में उतारे जाएंगे। इनमें दरअसल वेफर जितने पतले माइक्रोप्रोसेसर लगे होंगे। इनमें बहुत छोटी बैटरियां लगी होंगी जो कम से कम तीन साल तक चलेंगी।हालांकि ये क्रेडिट कार्ड आपकी पर्सनल जानकारी तभी दिखाएंगे जब आप एक सिक्युरिटी कोड डालेंगे। सिटी बैंक ने एक नया 2जी कार्ड भी रिलीज किया है जिसमें एक प्रोग्राम की हुई मैगनेटिक चिप लगी हुई और सामने की तरफ बटन लगे हैं। इसका भी ट्रायल चल रहा है अगर कामयाब रहा तो इसे चलन में लाया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment