Friday, March 18, 2011

36 फीट की ऊंचाई से कूदकर बनाया व‌र्ल्ड रिकॉर्ड!


लंदन। नार्वे के एक व्यक्ति ने 36 फीट की ऊंचाई से केवल एक फुट गहरे पानी में कूदकर अनोखा कीर्तिमान बनाया है। इतनी ऊंचाई से केवल एक फुट गहरे पानी में कूदने पर किसी को भी गंभीर चोट आने की पूरी आशंका रहती है। मगर डेरेन टेलर का बाल भी बांका नहीं हुआ। उन्होंने गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉडर््स में दर्ज अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
नार्वे के ट्रोंडहेम में डेरेन बच्चों के एक फीट गहरे स्पलैश पूल में जैसे ही कूदे, पानी चारों तरफ फैल गया। पूल के नीचे फोम के कई गद्दे रखे गए थे। वरना उनका सिर फूट सकता था। पेशे से ड्राइवर डेरेन के करतब को देखकर वहां मौजूद लोगों ने दांतों तले अंगुली दबा ली थी। उन्होंने बाकायदा शैलो वाटर डाइविंग का प्रशिक्षण लिया है। उनके इस कारनामे को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा थी।कोलोराडो के डेनेवर में रहने वाले डेरेन पिछले 25 साल से डाइविंग कर रहे हैं। नार्वे में वह इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर एक्सचेंज स्टूडेंट के लिए कार्यक्रम प्रस्तुत करने आए हुए हैं।

0 comments:

Post a Comment