अञ्जुको सम्बन्ध बिच्छेद !

अञ्जुले मनोजसँग सम्बन्धबिच्छेदका लागि एक कानुन ब्यबसायीसँग परामर्श गरिरहेकी छन् ।

टीचर के टॉपलेस फोटो ने मचाया तूफान

ब्रिटेन के नामी हैरो स्कूल की एक आर्ट टीचर के टॉपलेस फोटो ने तूफान मचा दिया है। आर्ट टीचर जोएन सैली के ये उत्तेजक फोटो स्कूल के स्टूडेंट्स के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।

सेक्स डॉल ने बढ़ा दी सायरस की परेशानी!

किसी की लोकप्रियता और खूबसूरती का इससे भद्दा इस्तेमाल और क्या हो सकता है कि उसके नाम और पहचान पर सेक्स डॉल की बिक्री शुरु कर दी जाए।सिंगर माइले साइरस के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है।

अब नही देख पाएंगे पोर्न साइट्स

चीन में 62 ऐसी वेबसाइटों को प्रतिबंधित कर दिया गया है

लांच हुआ दुनिया की सबसे बड़ी साइज का ब्रा

ब्रिटेन की एक कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी साइज का ब्रा लांच किया है।

Saturday, January 1, 2011

पहले मैं बहुत भोली-भाली थी: रानी


मुंबई। बॉलीवुड अदाकारा रानी मुखर्जी एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और फिल्मोद्योग में पिछले 13 साल से कार्यरत हैं। वह कहती हैं कि पहले वह बहुत भोली-भाली और मासूम थीं लेकिन समय के साथ चालाक बन गई हैं।
रानी ने कहा, जब से मैंने शुरुआत की थी, उस समय से लेकर अब तक मुझमें केवल यही बदलाव आया है कि अब मैं ज्यादा आत्मविश्वासी बन गई हूं। पहले मैं बहुत भोली और नादान थी। अब मैं चालाक हो गई हूं क्योंकि इस उद्योग में रहने के लिए आपको चालाक बनना पड़ता है। बत्तीस वर्षीय रानी कहती हैं, जब मैंने शुरुआत की थी तब मैं अक्सर कुछ बातों को लेकर आहत हो जाती थी लेकिन अब मेरी चमड़ी भी मोटी हो गई है और मुझे फर्क नहीं पड़ता। मुझमें केवल यही बदलाव आया है। रानी की नई फिल्म नो वन किल्ड जेसिका सात जनवरी को प्रदर्शित होगी। इसमें उन्होंने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है और यह फिल्म मॉडल जेसिका लाल की हत्या पर आधारित

कोई काम मुश्किल नहीं होता


ताइपे। दो सौ नोटों को कई छोटे-छोटे टुकड़े में फाड़कर उन्हें किसी से जोड़ने को कहा जाए, तो हाथ-पैर फूल जाएंगे। मगर ताइवान में एक महिला ने इस बेहद जटिल कार्य को करके दिखाया है।ताइवान जस्टिस मिनिस्ट्री की विशेषज्ञ लियू हुई फेन को एक हजार डॉलर के दो सौ नोटों के सैकड़ों टुकड़े बहुत बुरी हालत में जोड़ने के लिए दिए गए। इनमें कुछ नोट ऐसे भी थे जिन्हें बीस से ज्यादा टुकड़ों में फाड़ा गया था। नोटों की ऐसी हालत देखकर किसी के पसीने छूट जाते, लेकिन फेन तनिक नहीं घबराई। उन्होंने इस काम को चुनौती की तरह लिया। उन्होंने इस असंभव से काम को सात दिन की कड़ी मेहनत के बाद पूरा करके दिखा दिया।इन टुकड़ों को जोड़ने से फेन ने बकायदा योजना बनाई। उन्होंने सबसे पहले सभी दो सौ नोटों पर छपे चाइनीज शब्द गुओ (जो देश की जानकारी देता है) को ढूंढा। उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से नोटों को जोड़ना शुरू किया।
फेन इस काम को करके काफी खुश हैं। उन्होंने माना कि यह उनकी जिंदगी का अब तक सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है। वे आम तौर पर हैंड राइटिंग के सैंपल की जांच करती हैं, लेकिन फटे हुए नोटों को जोड़ने का काम पिछले पांच साल से कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि ताइवान जस्टिस मिनिस्ट्री की खास जांच इकाई कटे-फटे नोटों को जोड़ने का काम मुफ्त में करती है। इस विभाग के पास हर साल करीब 250 कटे-फटे नोट या बिलों को जोड़ने के मामले आते हैं।

ओबामा की बिना शर्ट तस्वीर लेने पर मनाही


वाशिंगटन। हवाई द्वीप में छुट्टियां मनाने गए ओबामा शुक्रवार को जब तैराकी कर रहे थे, तो कोई भी फोटोग्राफर उनकी तस्वीर नहीं ले सका। ऐसा ह्वाइट हाउस की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बिना शर्ट तस्वीर लेने पर पाबंदी लगा देने के कारण हुआ। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, जब ओबामा और उनके परिवार के सदस्य 'हनाउमा बे नेचर रिजर्व' में तैर रहे थे तो फोटोग्राफरों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे ओबामा की शर्ट विहीन तस्वीर लेने की चेष्टा न करें। 2008 में राष्ट्रपति चुनाव में ओबामा के विजयी होने के शीघ्र बाद हवाई द्वीप में तैराकी करते हुए उनकी तस्वीरें ली गई थी, जो अमेरिका की कई पत्रिकाओं में छपी थी। 'द वाशिंगटोनियन' पत्रिका ने इसे कवर पेज पर प्रकाशित किया था और ओबामा को हॉट बताया था। पिछले वर्ष फोटोग्राफरों ने अपनी बेटी के साथ तैरते हुए ओबामा की तस्वीरें ली थी। उस समय ओबामा ने कहा था कि वह भविष्य में अपनी शर्ट विहीन तस्वीर नहीं लेने देंगे।

ओपरा विनफ्रे ने लांच किया अपना चैनल


शिकागो। टॉक शो क्वीन कही जाने वाली ओपरा विनफ्रे शनिवार को अपना टेलीविजन चैनल लांच किया है। ओपरा विनफ्रे नेटवर्क [ओडब्ल्यूएन] अमेरिका के साढ़े आठ करोड़ घरों में पहुंचेगा। 56 वर्षीय विनफ्रे का शो 'द ओपरा विनफ्रे शो' 1986 में शुरू होने के बाद लगातार 35 साल तक सफलतापूर्वक प्रसारित हुआ। 'द सन' के मुताबिक लॉस एंजिलिस आधारित ओडब्ल्यूएन का डिस्कवरी हेल्थ चैनल के साथ अनुबंध है। इस चैनल को 2008 में लांच करने की तैयारी थी। मगर तीन साल की देरी के बाद इसे शनिवार को लांच किया गया। विनफ्रे ने कहा, 'अब मैं सिर्फ चैनल के बारे में सोच रही हूं।'
उल्लेखनीय है कि विनफ्रे हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज से लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और उनके पति अभिषेक बच्चन का भी साक्षात्कार ले चुकी हैं। हालांकि वह अपना लोकप्रिय शो बंद करने की इच्छुक नहीं थी। उन्होंने कहा कि मुझे महसूस हुआ कि ओपरा शो का समय पूरा हो चुका है। अब कुछ नया करने का समय है।

ओबामा ने जश्न पर खर्च किए 15 लाख डॉलर


वाशिंगटन। राजधानी वाशिंगटन ठंड से जमी जा रही है, तो हवाई द्वीप पर अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे राष्ट्रपति बराक ओबामा ने क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां आगामी सोमवार तक के लिए बढ़ा दी हैं। होनोलुलु से 12 मील दूर बीच पर स्थित आलीशान रिसॉर्ट में रुके ओबामा की छुट्टियों पर 15 लाख डॉलर से ज्यादा रकम खर्च हो चुकी है।मंदी से जूझ रहे अमेरिका में यह चर्चा है कि छुट्टियां बिताने के लिए ओबामा ने किसी सस्ते ठिकाने की तलाश क्यों नहीं की? ओबामा की छुट्टियों पर हो रहे खर्च पर व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने इतना ही कहा कि यह पिछले राष्ट्रपतियों की यात्रा की तरह ही है। ओबामा पिछले दस दिन से पत्नी मिशेल व दो बेटियों मालिया और साशा के साथ हवाई द्वीप के कैलुआ बीच पर हैं।

उम्र 4 साल, समय 30 मिनट, 1111 सिटअप

कुआलालम्पुर। मलेशिया के पेनांग राज्य में रहने वाली भारतीय मूल की दो बहनों ने अपने अद्भुत कारनामों से सबका ध्यान आकर्षित किया है। एक बहन ने जहां आधे घंटे में 1111 सिटअप करके मलेशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया वहीं दूसरी ने अंगुलियों पर अनापेक्षित ढंग से 21 किलोग्राम वजन उठाया।चार वर्षीया थुगाश्री थानाबालासिंगम और आठ वर्षीया लोगाश्री ने यह अद्भुत कारनामा किया। थानाबालासिंगम ने 'एक बच्चे द्वारा सबसे अधिक सिटअप' का रिकार्ड अपने नाम किया जबकि लोगाश्री ने 'दो छोटी अंगुलियों पर सर्वाधिक वजन उठाने' सम्बंधी रिकार्ड बनाया। थुगाश्री ने 31 मिनट 21 सेकेंड में कुल 1111 सिटअप किए जबकि लोगाश्री ने अपनी सबसे छोटी अंगुलियों की मदद से 10 सेकेंड तक 21 किलोग्राम वजन उठाए रखा।थुगाश्री बुकित मेर्टाजाम के एक किन्डरगार्टन में पढ़ती हैं जबकि लोगाश्री उसी स्कूल में कक्षा दो की छात्रा हैं। दोनों के पिता एम. थानाबालासिंगम ने कहा कि दोनों बच्चियों ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रति दिन चार घंटे अथक मेहनत की है।

शराब पिलाकर महिला पुलिसकर्मी से गैंगरेप


बैंकाक. थाईलैंड में एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की साजिश रचने के आरोप में एक पुलिसकर्मी और उसके दो महिला सहयोगियों पर मामला दर्ज किया गया है। समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक पीड़ित अधिकारी ने आरोप लगाया है कि बैंकाक से 700 किलोमीटर दूर याला शहर में 14 नवंबर को उन्होंने उसे शराब पिला दिया। बाद में उन्होंने महिला को एक अपार्टमेंट में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।लेफ्टीनेंट कर्नल सिवापोंग निगरनेइम पर शनिवार को दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया जबकि दो महिला अधिकारियों लेफ्टीनेंट कर्नल शिवारत साए सोंग और नतराता चुकाओ पर साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया है।याला पुलिस सामूहिक दुष्कर्म में शामिल कई लोगों की तलाश कर रही है। राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख ने कहा, "इन पुलिस अधिकारियों ने अपनी सहयोगी के साथ इस तरह का अपराध किया है जो कि घृणित है।"

'स्पाइस गर्ल' करेगी फैशन डिजाइनिंग


लंदन। 'स्पाइस गर्ल' बैंड की पूर्व गायिका गेरी हैलीवेल ने फैशन डिजाइनिंग शुरू कर दी है। उन्होंने तैराकी के परिधानों की श्रृंखला जारी की है। वेबसाइट 'डेली स्टार डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक 38 वर्षीय गेरी ने अपने संग्रह को 'गेरी बाई नेक्स्ट' नाम दिया है। अगले महीने से खुदरा विक्रेता स्टोरों और 'नेक्स्ट डॉट को डॉट यूके' वेबसाइट से इन्हें खरीदा जा सकेगा।गेरी कहती हैं कि उनके डिजाइन किए वस्त्रों में महिलाएं खुबसूरत दिखेंगी और शानदार महसूस करेंगी।

तलाक दो...नहीं तो सेक्स टेप रिलीज कर दूंगा


अमेरिका के एक पति ने खुद से दूर रह रही पत्नी को तलाक ने देने की स्थिति में उसका सेक्स टेप रिलीज कर देने की धमकी दी है। द न्यू यॉर्क डेली की एक रिपोर्ट के मुताबिक 26 वर्षीय ग्लैन रकर ने अपनी पत्नी 24 वर्षीय लिली शांग को तलाक के बदले ज्यादा पैसे मांगने पर सेक्स टेप रिलीज करने की धमकी दी है।लिली ने मैनहेट्टन कोर्ट को बताया कि उसके पति ने उसे धमकी दी है कि अगर वो तलाक के लिए कम पैसे लेने पर राजी नहीं हुई तो वो उसका सेक्स वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट कर देगा। ग्लैन ने यह भी साफ कहा है कि वो वहीं वीडियो सार्वजनिक करेगा जिसमें वो दिखाई नहीं दे रहा है।लिली ने कोर्ट में आवेदन दे मांग की है कि उसके सेक्स टेप को रिलीज न करने देने का आदेश जारी किया जाए। लिली ने का यह भी कहना है कि सेक्स टेप पर उसका भी कॉपीराइट है। दूसरी ओर ग्लैन ने धमकी के आरोप को झूठा करार दिया है। उसका कहना है कि यदि ऐसा कुछ होता है तो इससे उसका ही करियर खराब होगा।गौरतलब है कि ग्लैन ने अप्रैल 2009 में लिली से कनाडा में शादी की थी। उसने अक्टूबर में तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी थी।

Friday, December 31, 2010

टॉयलेट में 2000 महिलाओं की फोटो खींची


ब्राजील में एक कंपनी का एग्जेक्यटिव डायरेक्टर था फ्रेडरिको फ्रीरे। वह अपने फोन वीडियो और स्टिल कैमरे से टॉयलेट में महिलाओं की फोटो खींच लेता था। उसने यह हरकत 2,000 से भी ज्यादा महिलाओं के साथ की। इनमें से कुछ महिलाओं की अश्लील फोटो उसने पोर्नोग्रैफिक वेबसाइट्स पर भी डाल दी। एक बार एक महिला कर्मचारी की नजर टॉयलेट में अचानक चमकी रेड लाइट पर पड़ी और जल्द ही उसे पता चल गया कि दरअसल यह एक गुप्त कैमरा है। फ्रीरे के कारनामे का भंडाफोड़ हो गया। उसकी हरकतों का शिकार हुई महिलाओं ने उसे बर्खास्त करने की मांग जोरशोर से उठाई और आखिरकार उसकी छुट्टी हो गई। 6 पीड़ित महिलाओं ने रियो की जिला अदालत में फ्रीरे के खिलाफ केस कर दिया। अदालत ने उसे दोषी पाया और 6 महिलाओं को 14,778 डॉलर (करीब 72 लाख रुपए) का हर्जाना देने का आदेश दिया। यानी हर महिला को औसतन 12 लाख रुपए मिलेंगे। इस हिसाब से यदि सभी 2000 महिलाओं ने दावा ठोंक दिया तो फ्रीरे को करीब 250 करोड़ रुपए का चूना लग सकता है। ठीक ही है, जैसी करनी वैसी भरनी!

सभी मोबाइल के लिए एक चार्जर


लंदन। मोबाइल हाथ में हो और बैटरी खत्म हो जाए। उसी दौरान कोई जरूरी फोन आना हो और पास चार्जर न हो, तो गुस्सा आना स्वभाविक है। जल्द ही यह समस्या गुजरे जमाने की बात हो जाएगी। नए साल, 2011 में ऐसा चार्जर आ रहा है, जो सभी मोबाइल फोन को चार्ज कर देगा। यानी किसी भी कंपनी के मोबाइल को एक ही चार्जर से चार्ज किया जा सकेगा।
यूरोपियन कमीशन ने इस बारे में दुनिया की 14 बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनियों को नए मानक कनेक्शन का विस्तृत विवरण भेज दिया है। कंपनियों ने इसे कार्यान्वित करने के लिए जून 2009 में समझौता किया था। डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह 'माइक्रो-यूएसबी कनेक्टर' तकनीक पर आधारित होगा। कई मोबाइल कंपनियों ने इस तकनीक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। सैमसंग, एपल, नोकिया और ब्लैक बेरी के निर्माता रिसर्च इन मोशन सहित 14 कंपनियों ने इस तकनीक को अपनाने का फैसला किया है। इन कंपनियों के अलावा अन्य कंपनियों ने भी 'माइक्रो-यूएसबी कनेक्टर' के लिए अपनी निर्माण पद्धति में बदलाव की सहमति दी है। कमीशन को उम्मीद है कि यह नया चार्जर अगले साल बाजार में आ जाएगा। यूरोपियन कमीशन के उपाध्यक्ष एंटोनियो तजानी का कहना है, 'उद्योग जगत के लिए यह अपने वादे को पूरा करने का वक्त है। उन्हें अब एक ही चार्जर वाला मोबाइल उपभोक्ताओं को बेचना होगा। इससे उपभोक्ताओं को फायदा होगा। साथ ही कच्चे माल की बर्बादी कम होगी और उद्योगों को फायदा होगा। यानि यह दोनों हाथों में लड्डू वाली बात है।'

..ये बच्ची है कुछ अलग


लंदन। यह बच्ची आम बच्चों से काफी अलग है। गुडि़या जैसी नजर आने वाली ब्रिटेन की 22 महीने की एबी के साथ कुदरत ने काफा नाइंसाफी की है। उसके शरीर का विकास छह महीने के बच्चे के बराबर हुआ है। उसका वजन दो किलो से भी कम है। दरअसल, उसे रसेल-सिल्वर सिंड्रोम नामक बीमारी है। इस बीमारी में एक निश्चित समय के बाद बच्चे की शारीरिक वृद्धि रुक जाती है। ये बीमारी प्रत्येक एक लाख में किसी एक बच्चे को हो सकती है। डॉक्टरों के मुताबिक, दो फीट लंबी एबी सामान्य बच्चों की तरह चलती-फिरती, खाती-पीती और खेलती-कूदती है। सुनहरे बालों और नीली आंखों वाली एबी आकार के मामले में अपने हमउम्र बच्चों से काफी छोटी है। उसकी मां 29 वर्षीया एम्मा ने बताया, एबी हमारे सोफे तक भी नहीं पहुंच पाती। करीब दो साल की हो जाने के बावजूद उसे तीन से छह महीने के बच्चे के ही कपड़े पहनाने पड़ते हैं। हमें उसके साइज के छोटे-छोटे जूते विशेष ऑर्डर देकर बनवाने पड़ते हैं।एम्मा जब पांच महीने की गर्भवती थी तभी डॉक्टरों ने एबी की बीमारी के बारे में बता दिया था। यह सुनकर उन्हें बहुत दुख: पहुंचा था। गर्भावस्था के दौरान एबी का सिर सामान्य रूप से वृद्धि कर रहा था, जबकि उसके हाथ-पैर बहुत ही छोटे थे। उसके बावजूद एम्मा ने बेटी को जन्म देने का फैसला किया। जन्म के समय एबी की लंबाई केवल 40 सेमी लंबी थी।

अजब बाबू का गजब जुनून


कहते हैं हिम्मते मरदां, मदद-ए-खुदा यानी भगवान उन्हीं की सहायता करता है जो साहसी होते हैं। अपने जब्बे से इसे चरितार्थ कर दिखाया है लीक से हटकर कुछ अलग करने वालों में से एक तिब्बत के लोटेबेसेफ बाबू ने।इस अजब बाबू के जूनून की गजब कहानी है। पिछले चार साल से वे दंडवत करते हुए विश्व में शांति-सद्भाव और प्रेम से लोगों को जोड़ने की यात्रा पर निकले हैं। शनिवार को वे तथागत की ज्ञान नगरी बोधगया गया में थे। अपनी मंजिल की ओर बढ़ते हुए शुक्रवार को वे गया शहर के पितामहेश्‌र्र्वर मोहल्ले से दिन के 11 बजे गुजरे। सड़क किनारे फैली गंदगी और टूटी सड़कों पर श्रद्धा के साथ दंडवत मुद्रा में वे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते गए। उनके चेहरे पर आत्मसंतुष्टि की अलौकिक आभा दमक रही थी। जिसमें देर शाम बोधगया पहुंचने पर और निखार आ गया। बोधगया की सीमा में पहुंचने के बाद बिना रुके महाबोधि मंदिर में प्रवेश करके ही उन्होंने दम लिया। देररात तक महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के समक्ष घंटों ध्यान लगाया। चार साल में वे अपने हर दंडवत में बुद्धं शरणं गच्छामि के भावों को आत्मसात करते हुए आए हैं। उनके साथ नेपाल का एक युवक लापसांग भी है। जो दुर्गम घाटियों, नदियों, पहाड़ों के रास्ते में बाबू के पीछे-पीछे चल रहा है। एक हाथ से गाड़ी में रखी दैनिक इस्तेमाल की वस्तुएं को खींचते हुए उसने यात्रा में बाबू का बखूबी साथ निभाया। लापसांग टूटी-फूटी हिंदी में बताता है कि लोटेबेसेफ चार साल पहले तिब्बत से दंडवत करते हुए तथागत की ज्ञान नगरी बोधगया के लिए निकले थे। विश्व में शांति-सद्भाव एवं आपसी प्रेम के लिए वे कई वर्षो से कुछ न कुछ करते आ रहे हैं। इनका एक ही मकसद है-दुनियाभर के लोगों को जागरूक करना और बुद्ध के संदेशों से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना।

जन्मदिन 13वां और मोमबत्तियां 91..!


वाशिंगटन। भला ये कौन सा गणित है कि जन्मदिन हो 13वां और केक पर मोमबत्तियां सजे 91..? मगर जब एक ही परिवार के सात बच्चों का 13वां जन्मदिन एक साथ मनाया जाएगा, तो मोमबत्ती 91 ही लगानी होंगी। वो भी तब जब सातों ने एक साथ एक ही मां की कोख से जन्म लिया हो।अमेरिका में पिछले दिनों ये अनोखा जन्मदिन मनाया गया। ये दुनिया में पहली बार एक साथ जन्मे सात बच्चे हैं जो जीवित हैं। अब ये सभी 13 साल के हो चुके हैं। अमेरिका में यह विचित्र घटना 19 नवंबर, 1997 को हुई थी। उस दौरान बॉबी मैककॉगे नाम की महिला ने एक साथ सात बच्चों को जन्म देकर अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी थीं। इन बच्चों के नाम हैं केनी, एलेक्सिस, नताली, नेथन, केल्री, ब्रेंडन और जोयल। इनमें तीन लड़कियां और चार लड़के हैं।बॉबी ने प्रजनन क्षमता की दवा खाकर गर्भधारण किया था। जबकि इससे पहले भी उनकी दो साल की बच्ची थी। बॉबी ने बताया, जब मेरे बच्चे पैदा हुए थे, तो लोगों को यह मजाक लगता था। उन्हें विश्वास नहीं होता था। पैदा होने के शुरुआती दिनों में ये सारे बच्चे एक दिन में 42 बोतल दूध पी जाते थे। एक दिन में बच्चों की 52 नेपी बदली जाती थीं। स्कूल में भी ये सारे बच्चे एक ही कक्षा में पढ़ते हैं। एक ही परिवार के सात बच्चों को एक साथ पढ़ाने में अध्यापकों को भी खूब मजा आता है।

Thursday, December 30, 2010

रेखालाई भुवनको बिहे प्रस्ताव


नेपाली चलचित्र क्षेत्रका कतिपय कलाकारको बिहेको लगन जुर्न सकिरहेको छैन । राजेश हमाल जस्तो अधबैंसे नायक र रेजिना उप्रेती, झरना बज्राचार्य आदि जस्ता बैंस डाँडापारिको घाम हुन लागिसकेका नायिकहरूको समेत विवाहको लगन जुर्न सकिरहेको छैन । तर कोही कोही भने एक/दुई पटक होइन पटक पटक बिहे गर्ने सुरमा छन् भन्दा आश्चर्य लाग्न सक्छ ।
कुरा निखिल उप्रेती र सञ्चिता लुइँटेलको होइन । न त विराज भट्ट र जेनिशा मोक्तानको नै हो । कुरा हो नायिका प्रेमी भुवन केसीको । पच्चीस वर्षअघि नायकको रूपमा उदाएका भुवनका समकक्षी कलाकारहरूले अहिले चरित्र भूमिकासमेत पाउन छोडेका छन् तर भुवन भने नायककै रूपमा उभिरहेका छन् ।यसका लागि भलै आफैले नै चलचित्र निर्माण किन गर्न नपरोस् । यसरी सदाबहार नायकको दर्जा पाएका भुवन अहिले फेरि बिहे गर्ने सुरमा छन् । सुरमा मात्र हैन, आफू लायकको नारीको खोजीमा पनि छन् ।अब उनले यो क्रममा कस कसलाई रोजे वा प्रस्ताव गरे, त्यो त थाहा हुन सकेन । तर भित्री खबर अनुसार उनले यतिबेलाकी चर्चित नायिका रेखा थापा समक्षसमेत बिहेको प्रस्ताव राखेका छन् रे । भुवन आफैले बनाइरहेको ‘साथी म तिम्रो’मा रेखा नायिकाको रूपमा रहेकी छन् । यसै चलचित्रको छायाङ्कनको क्रममा भुवनले यसरी विवाहको प्रस्ताव राखेको गाइँगुइँ चलिरहेको छ । यो कुरामा भुवनले आˆनो मुख खोलेका छैनन् । तर रेखा भने, “भुवनदाई ठट्टा गरिरहनु पर्ने मान्छे । यो त उहाँले ठट्टा पो गरेको त ! यसलाई विनासित्ति चर्चा गर्नेहरू मूर्ख हुन्” भनिरहेकी छन् । निर्माता छवि ओझाकी श्रीमती रेखाले नै यसो भनेपछि पत्याउनै पर्‍यो । अरू उपाय नै के छ र ।

खुद से ही विवाह करेगी ताइवानी महिला


ताइपेई.एक ताइवानी महिला नए साल में अपनी नई जिंदगी के लिए अनोखा विवाह करने जा रही है। इस विवाह में वह खुद ही दूल्हा भी होगी और दुल्हन भी। इस महिला को अपने आप से ही प्यार हो गया है।समाचार एजेंसी डीपीए ने टीवीबीएस केबल समाचार चैनल के हवाले से खबर दी गई है कि नानटोउ की 45 वर्षीय चिकित्सक चेन चिंग कहती हैं कि उन्होंने ताइवानी परम्परा के मुताबिक स्वयं के विवाह की दो महीने तक तैयारियां की हैं। चेन की कई किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं।वह कहती हैं कि उनका यह विवाह एक नया अनुभव होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें खुद से मुलाकात और खुद से ही प्यार होने की खुशी है।चेन कहती हैं कि उनका विवाह नव वर्ष के पहले दिन होगा। उस दिन ताइवान भी अपने गणराज्य का 100वां वर्षगांठ मनाएगा। खुद से विवाह करने वाली चेन अकेली महिला नहीं हैं। पिछले महीने ताइपेई की एक 30 वर्षीय कार्यालय कर्मचारी ने भी खुद से विवाह किया था।

हांगकांग एयरपोर्ट पर पामेला एंडरसन को 'नो एंट्री'


हांगकांग. जानवरों के चमड़े से बने सामान के इस्तेमाल के खिलाफ बनाए गए विज्ञापन, जिसमें वेबॉच की पूर्व स्टार पॉमेला एंडरसन काफी कम कपड़ों में दिखाई दे रही हैं, को हांगकांग के हवाई-अड्डे पर दिखाए जाने के काबिल नहीं माना गया है। इस विज्ञापन में कुछ दूसरी न्यूड मॉडल भी दिखाई दे रही हैं।पॉमेला एंडरसन को लेकर यह विज्ञापन पीपुल्स फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स(पेटा) ने तैयार किया था. इसमें एंडरसन काफी उत्तेजक कपड़ों में एक एयरपोर्ट पर खड़ी हैं, और वहां से गुजरने वाले यात्रियों द्वारा पहने गए जानवरों के पंख और चमड़े से बने जूते, बेल्ट और कोट उतार रही हैं। ‘क्रुएल्टी डजंट फ्लाई’ शीर्षक से बनाए गए इस विज्ञापन में कुछ कॉमेडियन और न्यूड माडल भी दिखाई दे रही हैं।पेटा को उम्मीद थी कि हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रखे गए बड़े-बड़े स्क्रीन पर इस विज्ञापन को प्रदर्शित करने से लोगों में जागृति आएगी। क्रिसमस और साल के अंत में इस एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है। इन दिनों यहां से औसतन 1 लाख यात्री आते-जाते हैं।लेकिन जेसीडीकॉग्स कंपनी, जो इस एयरपोर्ट की देख-रेख करती है, को यह विज्ञापन पसंद नहीं आया। पीटा के एशिया क्षेत्र के वाइस प्रेसिडेंट जैसोन बेकर ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि उनका विज्ञापन सार्वजनिक रूप से दिखाने के काबिल नहीं माना गया। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर फुल बॉडी स्कैन के दौरान पूरा शरीर दिखता है, उस पर किसी को आपत्ति नहीं है।पेटा ने कहा कि अब वे बर्लिन, टोकियो, सिडनी और अमेरिका के दूसरे एयरपोर्ट्स पर यह विज्ञापन दिखाने का प्रयास करेंगे। यह दूसरा मौका है जब पेटा के विज्ञापन को दिखाने के काबिल नहीं माना गया है। इसके पहले एक विज्ञापन में पॉमेला, बिकनी में दिखाई गईं थीं, जिसे अश्लील मानते हुए मांट्रियल में नहीं दिखाया गया था।

ये है दुनिया की सबसे लंबी सेक्सी मॉडल



दुनिया की सबसे लंबी मॉडल अमेजन ईव इस समय दुनियाभर में घूमकर अलग-अलग स्थानों का मजा ले रही हैं। 31 वर्षीय ईव 6 फिट 8 इंच लंबी हैं औ उनके बगल में जो भी मॉडल खड़ी होती है वो बोनी ही लगती है। मजे की बात यह है कि एक साल पहले तक ईव को कोई नहीं जानता था।उस वक्त एक पत्रिका ने ईव की तस्वीर कवर पेज पर प्रकाशित कर सनसनी मचा दी थी। कवर पर प्रकाशित होने के बाद ईव रातों रात स्टार बन गई थी।अमेरिका के कैलिफोर्निया की ईव इस समय फुलटॉईम मॉडल और पहलवान हैं।वो पुरुषों के साथ एक घंटे की फाइट के 400 डॉलर तक लेती हैं। ईव अपनी लंबाई की वजह अपने जीन्स को मानती हैं। उनका मानना है कि डच और जर्मन पुरखों से मिले अनुवांशिंक गुण ही उसकी लंबाई का कारण है। ईव का कहना है कि उसके परिवार में सभी महिलाएं लंबी हैं। एक और मजे की बात यह है कि ईव 14 नंबर का जूता पहनती हैं जो आसानी से बाजार में नहीं मिल पाता है। देखिए ईव की यह खास तस्वीरें...

पेनेलोप क्रूज व नटाली पोर्टमैन सबसे सेक्सी


लंदन। हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली और जेनिफर एनिस्टन को पीछे छोड़ते हुए पेनेलोप क्रूज और नाटाली पोर्टमैन ने वर्ष 2010 की सबसे सेक्सी महिला स्टार का खिताब हासिल किया है। फेनडेंगो डॉट कॉम की ओर से कराए गए ऑनलाइन सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई है। 37 वर्षीया स्पेनिश अदाकारा क्रूज गर्भवती हैं।29 वर्षीया अभिनेत्री पोर्टमैन को पुरुषों ने जबकि क्रूज को महिलाओं ने सबसे सेक्सी स्टार बताया। पिछले दिनों पोर्टमैन ने भी मां बनने की घोषणा की थी।सर्वेक्षण में पुरुषों ने जॉनी डेप और रयान रेनोल्ड्स को सबसे सेक्सी पुरुष चुना। जबकि महिलाओं की नजर में डेप सरताज थे। क्रिसमस के सप्ताहांत पर किए गए इस सर्वेक्षण में वोटरों ने ब्लेक लाइवली को अमेरिकी फिल्मों का अगला बड़ा स्टार चुना।

माइकल जैक्सन ने की थी आत्महत्या!


लॉस एंजिलिस। 'किंग ऑफ पॉप' माइकल जैक्सन की मौत के मामले में उनके डॉक्टर कोनराड मुरे के खिलाफ चल रही सुनवाई में नया मोड़ आ गया है। डॉक्टर के वकील ने अदालत में दावा किया है जैक्सन ने स्वयं नशीली दवा प्रोपोफोल खाकर आत्महत्या की थी। गौरतलब है कि मुरे पर लॉस एंजिलिस की एक अदालत में जैक्सन की गैर इरादतन हत्या का मुकदमा चल रहा है।सरकारी वकील डेविड वाल्ग्रेन ने दावा किया कि मुरे के वकील इस दलील को अपने मुवक्किल के बचाव के लिए इस्तेमाल करेंगे। उनकी की यह टिप्पणी बुधवार को हो रही सुनवाई के दौरान आई। उस समय मुरे के वकील अभियोजन पक्ष के साथ इस बात पर बहस कर रहे थे कि जैक्सन के कमरे से बची हुई हुई सीरिंज का परीक्षण कौन करेगा?मुरे के वकील जे माइकल फ्लानागेन ने बताया कि मरने के बाद जैक्सन के शरीर में काफी मात्रा में प्रोपोफोल मिली थी, जबकि मुरे ने उन्हें केवल 25 मिलीग्राम दवा दी थी।सरकारी वकील वालग्रेन ने कहा, 'मुझे लगता है कि बचाव पक्ष दावा करेगा कि गायक ने डॉक्टर की अनुपस्थिति में प्रोपोफोल का अत्यधिक सेवन करके खुद को खत्म कर लिया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में भी पता लगा है कि प्रोपोफोल की अत्यधिक मात्रा के चलते ही जैक्सन को दिल का दौरा पड़ा था।' इस मामले की अगली सुनवाई मंगलवार को होगी।

जवां सोच रखिए और स्वस्थ रहिए


लंदन। अगर आप बुजुर्ग हैं और स्वस्थ रहना चाहते हैं तो युवाओं के अंदाज में सोचना और कपड़े पहनना शुरू कर दीजिए। यह दावा एक नए शोध में किया गया है। हार्वर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओंके मुताबिक युवाओं की तरह सोच व कपड़े पहनने वाले अपनी वास्तविक उम्र के मुताबिक जीने वालों के मुकाबले ज्यादा स्वस्थ रहते हैं। यही नहीं, बढ़ती उम्र को नजरअंदाज करके हृदय रोग व कैंसर जैसी बीमारियों पर भी काबू पाया जा सकता है। साथ ही, ब्लड प्रेशर, आर्थराइटिस व आंखों की दृष्टि में भी सुधार हो सकता है।शोधकर्ताओं ने दिमाग के शरीर पर पड़ने वाले असर से संबंधित कई अध्ययनों की समीक्षा की। एक परीक्षण में बुजुर्ग व्यक्तियों को एक सप्ताह के लिए अपने गुजरे वक्त वर्ष 1959 की शैली में जीने के लिए कहा गया। वे पांच के दशक की सुविधाओं में रहे और उन्होंने उसी समय के संगीत व टीवी शो का आनंद लिया। इन व्यक्तियों से तत्कालीन स्थितियों के अनुसार बात व क्रियाकलाप करने के लिए भी कहा गया।डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक एक सप्ताह के बाद वे करीब तीन साल जवां लगने लगे। उनके सुनने व देखने की शक्ति में भी इजाफा हुआ। उनकी मांसपेशियां मजबूत हो गई और याददाश्त भी सुधरी। 'पर्सपेक्टिव्स ऑन साइकोलॉजिकल साइंस' जर्नल में शोधकर्ता एलेन लेंगर ने कहा है कि बढ़ी उम्र के साथ नकारात्मक भाव आने लगते हैं, लेकिन इसे नजरअंदाज करके स्वस्थ रहा जा सकता है। एक अन्य अध्ययन के मुताबिक बाल कटाने व रंगवाने से महिलाएं न केवल युवा अनुभव करती हैं, बल्कि उनका ब्लड प्रेशर भी नियंत्रित रहता है।

Wednesday, December 29, 2010

जब अपने शो में रो पड़े करण जौहर!


मुंबई। हमेशा अपने हंसमुख स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले निर्माता-निर्देशक करण जौहर अपने टॉक शो कॉफी विद करण में रो पड़े। दरअसल इस शो में उनके करीबी दोस्त शाहरुख खान आए थे। जैसे ही शाहरुख ने अपनी दोस्त फराह खान और सलमान खान से अपने रिश्तों के बारे में बात की, करण भावुक हो गए और उनकी आंखें भर आई। टीवी पर यह एपीसोड दो जनवरी को प्रसारित होगा। गौरतलब है कि फिल्म तीस मार खां में अक्षय कुमार को लेने की वजह से फराह और शाहरुख के संबंधों में कड़वाहट आ गई थी। फराह भी मीडिया के सामने यह बात स्वीकार कर चुकी हैं। रहा सवाल सलमान का तो शाहरुख से उनकी तनातनी जगजाहिर है। शो में किंग खान ने खुलकर अपनी भावनाओं का इजहार किया। उन्होंने पिछले साल घटी कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में करण को बताया, जिनसे उनका दिल टूटा था। करण ने जब उनसे कहा कि लोग मानते हैं कि फराह और सलमान से शाहरुख के संबंध अच्छे नहीं हैं। तो उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि दोस्ती कैसे की जाती है? दोस्ती भी हो भी जाए तो मैं ये नहीं जानता कि दोस्तों के साथ कैसे रहा जाता है?..अगर सलमान और फराह मुझसे नाराज हैं तो यह सौ फीसदी मेरी गलती है। फिर भी मैं उन्हें फोन उठाकर सॉरी नहीं बोल सकता, क्योंकि मेरा अहम मुझे रोकता है। उस वक्त करण के आंसू निकल पड़े, जब किंग खान ने कहा कि वह लगातार लोगों से ये नहीं बोल सकते कि वे उन्हें प्यार करते हैं। उन्होंने कहा, अगर कोई मेरा दोस्त है तो मुझे उसे यह बताने की जरूरत नहीं है कि मैं उसे चाहता हूं, ये तो जाहिर सी बात है। करण का कहना है कि शो का यह एपीसोड एकदम अलग रहा। आज तक इस शो पर मैं भावुक नहीं हुआ, क्योंकि शो का ऐसा मिजाज ही नहीं है।

लड़के को मिली लिंग परिवर्तन की इजाजत


मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने एक अनोखे मामले में ऑटिज्म से पीड़ित 16 वर्षीय स्कूली छात्र को लिंग परिवर्तन की इजाजत दे दी है। साथ ही उसके शुक्राणुओं को सुरक्षित रखवाने की शर्त रखी ताकि भविष्य में उसकी बच्चे की चाहत को पूरा किया जा सके। डेली टेलीग्राफ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक यह जानने के बाद कि छात्र लड़की बनने के लिए इतना उत्सुक है कि उसने आत्महत्या की कोशिश की। पारिवारिक कोर्ट की महिला जज लिंडा डेसू ने स्कूली छात्र को लिंग परिवर्तन की मंजूरी दे दी। उल्लेखनीय है कि ऑटिज्म से पीड़ित बच्चे अपने दोस्तों के पास जाने से कतराते हैं। उन्हें किसी से बातचीत करना अच्छा नहीं लगता। दरअसल यह 'कम्युनिकेशन डिसऑडर' होता है। जज ने कहा लड़का परिपक्व है और समझता है कि उसे क्या चाहिए। उन्होंने कहा कि लड़के के फैसले का उसके परिजनों, छह विशेषज्ञों और उसके वकील ने भी समर्थन किया है। छात्र के साथ उसके डॉक्टर, वकील और अस्पताल की पहचान गुप्त रखी गई है। यह पहला मौका नहीं जब ऑस्ट्रेलियाई अदालत ने एक नाबालिग को लिंग परिवर्तन की इजाजत देकर विवाद को हवा दी है। छह साल पहले 13 साल की लड़की एलेक्स को भी अदालत ने लड़का बनने की इजाजत दी थी।

मेक्सिको में गोलीबारी में पांच की मौत, 13 गिरफ्तार


मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के डुरांगो में पुलिस तथा मादक पदार्थ के कारोबारियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो राहगीरों, एक संघीय एजेंट और दो संदिग्ध नशा व्यापारियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। मुठभेड़ के बाद वांछित आरोपी जाओक्विन अल चापो गुजमैन के सिनालोआ गिरोह के लिए काम करने वाले 13 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया। संघीय पुलिस के मादक पदार्थ निरोधी प्रमुख रामन पेक्यूनो ने कहा कि इन संदिग्धों की गिरफ्तारी पिछले मंगलवार हुई मुठभेड़ की एक अन्य घटना के बाद हुई है।

दुबई में माता बनी कुमाता


दुबई। मां के कुमाता होने की मिसाल दुबई में देखने को मिली है। एक महिला ने दुबई हवाई अड्डे पर एक शौचालय में बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या की और शव को कचरे के डिब्बे में फेंक दिया। इसके बाद वह दूसरे विमान में सवार होकर देश से बाहर चली गई। पुलिस अब उस औरत को ढूंढ रही है, माना जा रहा है कि वह एक इथोपियाई महिला है। एक सफाई कर्मचारी को कचरे के डिब्बे में बच्चे का शव मिलने के बाद दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगे सीसीटीवी की फुटेज के जरिए महिला का पता लगाने की कोशिश की गई। महिला ने पैदा होने के बाद शिशु की गर्भनाल अपने ही हाथों से काटी और कूड़े के डिब्बे में फेंकने से पूर्व एक कपड़े से उसका गला घोंटा। वह खून से सना कपड़ा भी कचरे के डिब्बे में पाया गया है। बच्चे को गर्भनाल से ही बांधकर एकप्लास्टिक बैग में रखा गया था। खलीज टाइम्स ने यह रिपोर्ट दी है। हवाईअड्डे की सुरक्षा से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया, 'बहुत संभावना इस बात की है कि महिला बिन ब्याही मां होने के चलते बच्चे से छुटकारा पाना चाहती होगी। शायद महिला बच्चे को जन्म देने से पूर्व ही यूएई छोड़ना चाहती होगी लेकिन हवाई अड्डा पहुंचने पर स्थितियां बदल गई होंगी।' यूनाइटेड अरब अमीरात [यूएई] में बिन ब्याही मां बनना अपराध है और इसके लिए तीन साल की कैद की सजा है।

दक्षिण कोरिया में अंग्रेजी सिखा रहे रोबोट!


सियोल। दुनिया में रोबोट तकनीक की भूमिका बदल रही है। अभी तक सेवा और सहायता के काम में लगे रोबोट अब पढ़ाने भी लगे हैं। जी हां, यह पहल दक्षिण कोरिया ने की है। यहां एंग्के नाम के रोबोट बच्चों को अंग्रेजी सिखा रहे हैं। बच्चों को भी इनके साथ पढ़ाई करने में बहुत मजा आता है।दक्षिण कोरिया के शिक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। रोबोट इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए फिलहाल यह योजना अभी शुरुआती अवस्था में है। सफेद रंग के अंडे के आकार के इन रोबोट को कोरिया इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (केआइएसटी) ने विकसित किया है। फिलहाल इस तरह के 29 रोबोट डेगू प्रांत के 21 प्राथमिक विद्यालयों में अंग्रेजी पढ़ा रहे हैं। एक मीटर लंबे इन रोबोट को महिलाओं की शक्ल दी गई है और इन पर टीवी डिस्प्ले भी लगा हुआ है। ये सभी कक्षा में घूम-घूम कर बच्चों को पढ़ाते हैं। इतना ही नहीं ये अपना सिर और हाथ हिलाकर डांस करके बच्चों का मनोरंजन भी करते हैं। इन रोबोट को दूसरे कमरे में बैठे अंग्रेजी के अध्यापक नियंत्रित करते है। ये रोबोट गाने गाकर बच्चों को अंग्रेजी के शब्द सिखाते हैं। दक्षिण कोरिया में रोबोट से अध्यापन कराने की यह तकनीकि 2012 तक पूरी तरह से लागू करने की योजना है।

छह साल की योग शिक्षक


इलाहाबाद। खिलौनों से खेलने की उम्र में छह साल की श्रुति पांडे लोगों को योग का प्रशिक्षण दे रही है। उसे दुनिया में सबसे कम उम्र की योग प्रशिक्षक माना जा रहा है। श्रुति पिछले दो साल से इलाहाबाद के झुंसी कस्बे में स्थित ब्रह्मानंद सरस्वती आश्रम में योग सिखा रही है। ये आश्रम श्रुति के गुरु हरि चेतन ने 35 साल पहले स्थापित किया था।यहां हर सुबह साढ़े पांच बजे श्रुति योग की शिक्षा देती है। सफेद पजामा और लाल टी शर्ट पहनी श्रुति की कक्षा में तीस लोग योग सीखते हैं। इनमें शहर के नामी उद्योगपतियों से लेकर अध्यापक, गृहणियां और बुजुर्ग शामिल हैं। अपने भाई को योग करते देख उसे योग का शौक पैदा हुआ। फिर उसके अभिभावकों ने चार साल की उम्र में ही उसे बाकायदा योग का प्रशिक्षण दिलाया। नन्हीं श्रुति को लोगों को योग सिखाने में बहुत आनंद आता है। उसने बताया, मुझे यह देखकर अच्छा लगता है कि लोग मेरे निर्देशों का पालन करते हैं। मुझे एक अध्यापक होने का अहसास होता है।श्रुति के गुरु 67 वर्षीय हरि ने बताया, वह बहुत ही तेजी से हर चीज को सीखती है जो कि उसकी उम्र के अन्य बच्चों के लिए बहुत ही मुश्किल है। योग की कठिन से कठिन मुद्राओं को श्रुति बड़ी आसानी से कर लेती है। यहां तक कि अपने नन्हे से हाथों पर वह अपने पूरे शरीर को टिका लेती है।

कपडों के स्टोर्स खोलेंगे सलमान


बॉलीवुड स्टार सलमान खान की सामाजिक संस्था बीइंग ह्यूमेन फाउंडेशन ज्‍यूलरी बिजनेस में उतरने के बाद अब रिटेल कारोबार में प्रवेश करने जा रही है।यह संस्‍था अगले साल जून तक कपड़ों का स्टोर खोलेगी। इसके लिए बीइंग ह्यूमेन फाउंडेशन ने मनधाना इंडस्ट्रीज के साथ एक लाइसेसिंग समझौता किया है जिसके अनुसार मुंबई में टेक्सटाइल फर्म मनधाना इंडस्ट्रीज बीइंग हूमन ब्रांड नाम से कपडों की बिक्री के लिए लगभग 15 स्टोर्स खोलेगी।यह फाउंडेशन मेल और फीमेल दोनों के लिए कपड़े डिजाइन करेगी। महानगरों में कंपनी बीइंग ह्यूमेन फाउंडेशन का स्‍टोर खोलने के लिए 60 करोड रूपए खर्च करेगी। सलमान खान अभी से ही इस स्‍टोर की ब्रांडिग करना शुरू कर दिए हैं।

उम्र के साथ बढ़ रही है सेक्‍स अपील: शाहरूख


बॉलीवुड के किंग ख़ान 45 साल के हो गए हैं, लेकिन उनका कहना है कि बढ़ती उम्र के साथ वे और भी जवान होते जा रहे हैं।आमतौर पर सेलीब्रिटी अपने फिटनेस का राज किसी से शेयर नहीं करते हैं वही शाहरूख अपने सेक्‍स अपील का राज के बारे में पिछले दिनों खुलासा किया।उनका कहना है कि मैं बहुत कम खाना खाता हूं, कभी भी ज़रूरत से ज़्यादा नहीं खाता हूं। इसके अलावा जब भी वक्‍त मिल जाए वर्क आउट करने से नहीं चुकता हूं।लोग मेरे बारे में कुछ भी कहें लेकिन मैं कभी किसी के बारे में बुरा नहीं सोचता हूं। शायद यही कारण है कि हर साल और जवान होता जा रहा हूं।शाहरुख़ मानते हैं कि 2010 उनके लिए अच्छा रहा है। हालांकि उनकी दो ही फिल्‍में रिलीज हुई। लेकिन उनका मानना है कि साल फ़िल्मों से नहीं ज़िंदगी से अच्छा बनता है।मेरे घर वाले स्वस्थ हैं, ख़ुश हैं। मैं बहुत ख़ुश हूं और उम्‍मीद करता हूं कि अगला साल भी इस साल की ही तरह अच्छा होगा। वैसे नया साल में बच्‍चों के साथ दुबई में मनाने वाला हूं।

बुलेट मोटरसाइकिल का मंदिर, प्रसाद में चढ़ती है शराब


भारत में हर वो चीज जिससे लगाव हो जाए उसका मंदिर बनाकर पूजा की जाने लगती है। जिस देश में इंसान भगवान बन जाए उसमें किसी मोटरसाइकिल का मंदिर बनना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन राजस्थान के पाली जिले में बने बुलेट मोटरसाइकिल के इस मंदिर के पीछे की कहानी कुछ और है।पाली जिले में बने बुलेट एनफील्ड मोटरसाइकिल के मंदिर के प्रति यहां के लोगों में काफी आस्था है। पाली जिले में बुलेट मोटरसाइकिल काफी लोकप्रिय भी है। पाली-जोधपुर रोड पर बने इस अनोखे मंदिर में मूर्ति के स्थान पर बुलेट 350 बाइक रखी गई है जिसे प्रसाद के तौर पर शराब भी चढ़ाई जाती है।बुलेट बाबा के इस मंदिर में गांव वाले जहां फूल चढ़ाते हैं वहीं सड़क से गुजरने वाले बाइक सवार भी रुककर यहां सिर झुकाते हैं। वैसे बुलेट बाबा का यह मंदिर दुनिया में किसी मोटरसाइकिल का एकमात्र मंदिर हैं।
सुरक्षित यात्रा के लिए माथा टेकते हैं लोगपाली से जोधपुर मार्ग पर गांव चोटिला के नजदीक पड़ने वाले इस मंदिर पर रोजाना सैंकड़ों यात्री रुककर सुरक्षित यात्रा के लिए प्रार्थना करते हैं। मंदिर पाली शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर है।क्या है मंदिर के पीछे की कहानीस्थानीय लोगों के अनुसार यहां रखी गई मोटरसाइकल ओम सिंह की है। मोटरसाइकिल के पीछे ओमसिंह की तस्वीर भी रखी गई है जिसपर भी यात्री फूल चढ़ाते हैं। बताते हैं कि करीब 20 साल पहले ओम सिंह की यह बाइक यहां फिसलकर टकरा गई थी। इस दुर्घटना में ओमसिंह की मौत हो गई थी।दुर्घटना के बाद बुलेट बाइक को थाने ले जाया गया था जहां से अगले दिन यह फिर से घटनास्थल पर ही मिली थी। शुरु में पुलिस को लगा कि यह किसी की शरारत होगी। बाइक को दोबारा थाने लाकर उसकी तेल टंकी खाली कर दी गई। लेकिन अगले दिन फिर यह बाइक घटनास्थल पर ही मिली।जैसे-जैसे यह कहानी फैली आसपास के गांव के लोगों ने वहां एक मंच बनाकर यह मोटरसाइकिल रख दी। तब से इसकी पूजा का रिवाज शुरु हुआ। अब इस मंदिर का एक पुजारी भी है जो यहां नियमित पूजा करता है।

खोपड़ी पर बंदूक रख कर रहा था सेक्स..चल गई गोली


अमेरिका के ओकलाहामा सिटी में एक 23 वर्षीय युवक ने सेक्स गेम के दौरान अपनी 50 वर्षीय पत्नी की गोली मारकर जान ले ली। वो सेक्स के दौरान पत्नी की खोपड़ी पर बंदूक रखता था।द डेली मेल की एक खबर के मुताबिक सेक्स के दौरान उसने पत्नी की खोपड़ी पर भरी हुई हैंडगन लगा रखी थी। दुर्घटनावश गोली चल गई और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। अब इस युवक पर हत्या का आरोप लग सकता है।बंदूकों से प्यार करने वाले आर्थर सेडिले नाम के इस सख्श ने पुलिस को बताया कि वो आमतौर पर सेक्स को रोमांचक बनाने के लिए अपनी पत्नी की खोपड़ी पर बंदूक तान देता था। हालांकि आर्थर का कहना है कि उस नहीं पता था कि 21 दिसंबर की रात को जब उसने बंदूक का ट्रिगर दबाया तो वो भरी हुई थी या नहीं। उस रात जैसे ही आर्थर ने हैंडगन का ट्रिगर दबाया गोली चल गई और उसकी पत्नी रिबैका की मौके पर ही मौत हो गई।अब आर्थर पर हत्या करने का मामला दर्ज हो सकता है। ओकलाहामा राज्य के कनैडियन काउंटी शहर की पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों के मुताबिक घटना के तुरंत बाद आर्थर ने आपात सेवा नंबर 911 पर कॉल किया था। घटना की जांच के शुरु में पुलिस ने आर्थर को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल में डालने का सोचा था लेकिन अब पुलिस इस अनूठे मामले की हर संभव कोण से जांच कर रही है। फिलहाल आर्थर जेल में बंद हैं और जब तक मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती उन्हें जेल में ही बंद रखा जाएगा।

2010 के बेस्ट हॉलीवुड न्यूड सीन


2010 में कई फिल्में में अभिनेत्रियां पर्दे पर पूरी तरह न्यूड दिखाई दी। सेलिब्रिटी गॉसिप एंड न्यूडिटी वेबसाइट मिस्टर स्किन ने साल 2010 के बेस्ट न्यूड सींस की सूचि जारी की है।इस साल के बेस्ट न्यूड सीन का खिताब मिला है फिल्म पिरांहा 3डी में कैली ब्रूक और रिली स्टिली के पानी में दिए गए न्यूड सीन को। इस सीन में कैली ब्रूक और रिली पानी के नीचे पूरी तरह न्यूड होकर जलपरी जैसे मस्ती कर रही हैं।
यह हैं साल 2010 के टॉप न्यूड सीन1. जैसिका अल्बा- द किलस इनसाइड मी2. वायोलेंटे प्लासिडो- द अमेरिकन
3. क्रिस्टन डंस्ट- ऑल गुड थिंग्स4. मैरी लूसी पार्कर- वीड्स5. रिबेका क्रेस्कॉफ- हंग6. अमांडा सेफ्रीड और जूलियाने मूर- क्लोए7. एनी हैथवे- लव एंड अदर ड्रग्स8 पाज दे ला हुअर्ता- बोर्डवॉल्क एंपायर9. जैसिका पारे- हॉट टब टाइम मशीन10. कैली ब्रूक और रिली स्टिली- पिरांहा 3डी
हालांकि इसी साल विवादित अभिनेत्री लिंडसी लोहान ने भी फिल्म 'मशेट' में टॉपलेस न्यूड सीन दिया है लेकिन मिस्टर स्किन ने उन्हें इस सूचि में स्थान नहीं दिया है।

'नहीं चलेगा पामेला का अश्लील विज्ञापन


हांगकांग। हांगकांग एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पामेला अभिनीत एक विज्ञापन को दिखाने से मना कर दिया है। अथॉरिटी का आरोप है कि इसमें अश्लीलता बहुत अधिक है। इसमें न्यूड तस्वीरें दिखाई गई हैं।गौरतलब है कि पशु अधिकार संरक्षण अभियान के तहत बनाए गए एक विज्ञापन में हॉलीवुड अभिनेत्री पामेला एंडरसन ने काम किया है। इस विज्ञापन में पामेला यात्रियों के कपड़ों की जांच करते हुए नजर आई हैं।पशुओं पर क्रूरता विरोधी संगठन पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनीमल (पेटा) ने इस विज्ञापन का निर्माण किया है। यह विज्ञापन पशुओं की चमड़ी और फर से बने फैशन उत्पादों के विरोध में शुरू किए गए अभियान के तहत निर्मित किया गया है।इस विज्ञापन में पामेला को हवाईअड्डा सुरक्षा कर्मियों की वेशभूषा में यात्रियों के चमड़े के बेल्ट और कपड़े और फर के कोट उतरवाते दिखाया गया है। 'क्रुएल्टी डजन्ट फ्लाई' शीर्षक के इस विज्ञापन में हास्य अभिनेता स्टीव ओ, एंडी डिक, कैरोल लेफर, नीना हेगन और एक न्यूड पुरुष व महिला मॉडल नजर आए हैं।पेटा इस विज्ञापन को हांगकांग हवाईअड्डे पर बड़ी टेलीविजन स्क्रीन पर दिखाना चाहता था, लेकिन हवाईअड्डा प्रशासन ने इसकी अनुमति देने से इंकार कर दिया। पेटा के एशिया क्षेत्र के उपाध्यक्ष जेसन बेकर ने कहा, "सुरक्षा के लिए अपनाए जाने वाले बॉडी स्केनर से जांच केंद्र पर सुब कुछ स्पष्ट नजर आती है लेकिन हमारे एक अच्छे विज्ञापन को खतरनाक माना जा रहा है।"

नए साल के शुरू में ही दिखेगा 'एक' का कमाल


नए साल का पहला दिन काफी मंगलकारी है। इसकी शुरुआत एकादशी से हो रही है। एक-एक (1-1-11) का अद्भुत संयोग बन रहा है। इस साल एक-एक के चार संयोग बनेंगे। पहले दिन (1-1-11), 11 जनवरी को (11-1-11), एक नवंबर को (1-11-11) और 11 नवंबर को (11-11-11)। आम जन के लिए ये संयोग कैसे लाभकारी हैं/
1-1-11-अंक ज्योतिष के अनुसार 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे व्यक्तियों के लिए यह वर्ष लाभदायक होगा। 1-11-2011 की दृष्टि से देखें, तो इनका योग 7 होता है, जो केतु का अंक है। केतु प्रधान होने के कारण यह समृद्धिकारक होगा। 7, 16 और 25 तारीख को जन्मे व्यक्तियों के लिए यह शुभ है।
11-1-11-जनवरी में दूसरा अच्छा योग 11-1-11 को है। पांच इक्कों वाला यह योग ऊर्जा कारक है। इस दिन मंगलवार और षष्ठी है। मंगल के कारण लोगों को काम की अपार ऊर्जा मिलेगी। 11-1-2011 की दृष्टि से इस दिन का योग भी 7 होता है और एक जनवरी के अनुसार ही इसका भी प्रभाव रहेगा।
1-11-11-नवंबर में तीसरा अच्छा संयोग 1-11-11 को है। इस दिन भी मंगलवार और पंचमी है। इसमें भी पांच इक्के कमाल दिखाएंगे और 1-11-2011 की दृष्टि से देखें, तो इसका योग भी 7 है। इसका प्रभाव भी एक जनवरी के अनुसार ही रहेगा।11-11-11-नवंबर में ही चौथा संयोग 11-11-11 को है। इसका योग 6 होता है, जो शुक्र का अंक है। इस दिन शुक्रवार और पूर्णिमा है। इससे समृद्धि बढ़ेगी। 6, 15 और 24 तारीख को जन्मे व्यक्तियों के लिए शुभ समय है।
11-11-2011 की दृष्टि से देखें तो, इसका योग 8 होता है। इस अंक का स्वामी शनि है। 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे व्यक्तियों के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा।

Tuesday, December 28, 2010

रोजगार के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच रहे हैं अमेरिकी


वॉशिंगटन।। अमेरिका में नौकरियों की कमी के चलते बड़ी संख्या में अमेरिकी नागरिक नौकरियां पाने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच रहे हैं। फिलहाल करीब 7 हजार अमेरिकी लंबी अवधि के वीजा पर ऑस्ट्रेलिया में काम कर रहे हैं। पिछले 5 साल में यह वीजा लेने वाले अमेरिकियों की संख्या में 80 फीसदी की वृद्धि हुई है।लोकल न्यूज पेपर 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया का वीजा लेने वाले विभिन्न देशों के नागरिकों में अमेरिकियों का स्थान तीसरा है। इस मामले में ब्रिटिश और भारतीय नागरिकों का स्थान पहला और दूसरा है। न्यूज पेपर के मुताबिक चीन की लौह अयस्क और ऊर्जा की मांग के कारण ऑस्ट्रेलिया में रोजगारों में वृद्धि हो रही है वहीं अमेरिका में बेरोजगारी की दर 10 फीसदी के करीब बनी हुई है। इसके चलते बड़ी संख्या में अमेरिकी नागरिक रोजगार के लिए ऑस्ट्रेलिया का रुख कर रहे हैं।

संजय दत्‍त का संपत्ति सील करने के आदेश


मुंबई. बांबे हाईकोर्ट ने फिल्म कलाकार संजय दत्त को आज झटका दिया। अदालत ने उनकी मुंबई स्थित संपत्ति को सील करने के निर्देश दिए। दत्त के खिलाफ फिल्म प्रोड्यूसर शकील नूरानी ने अपील दायर की थी, जिनका आरोप था कि संजय दत्त ने 2002 में उनकी फिल्म बीच में ही छोड़ दी थी, जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ। संजय दत्त के वकील ने कहा है कि वे कोर्ट के आदेश को अदालत में चुनौती देंगे।नूरानी 2002 में संजय दत्त और प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म 'जान की बाजी' बना रहे थे। उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन उनका कहना है कि दत्त ने बीच में ही फिल्‍म छोड़ दी। इसके बाद लगातार संपर्क करने पर भी उन्‍हें दत्‍त से जवाब नहीं मिला। तब नूरानी ने इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन(आईएमपीपीए) में अपील की। एसोसिएशन ने मामला सुलझाने की कोशिश की लेकिन असफल रहा। इसके बाद नूरानी कोर्ट में चले गए। अब संजय दत्त की संपत्ति जब्त कर, उससे नूरानी के नुकसान की पूर्ति की जाएगी।
कोर्ट के निर्देश के बाद अधिकारियों ने संजय दत्‍त के घर पर जाकर जब्‍ती नोटिस चिपका दिया। दत्‍त के वकील का कहना है कि उनके पास अपील के लिए 6 सप्‍ताह का वक्‍त है। वह जल्‍द ही अपील करेंगे।

ड्राइवर ने किया सेक्स से इंकार, महिला ने तोड़ दी कार


आस्ट्रेलिया में एक महिला टेक्सी में सवार हुई और ड्राइवर से सेक्स करने का आग्रह किया। लेकिन जब ड्राइवर ने उसके साथ सेक्स करने से इंकार कर दिया तो उसने टेक्सी पर लातें मारनी शुरु कर दी और कार की पिछली खिड़की तोड़ दी।
घटना डार्विन शहर की है। स्थानीय अखबार नार्दर्न टेरिटरी न्यूज के मुताबिक डीन नाम के इस ड्राइवर का कहना है कि यदि तुम उस महिला को देख लोगे तो तुम सेक्स करना नहीं चाहोगे। कोई सेक्स के लिए पागल व्यक्ति ही उसके साथ सेक्स करने के बारे में सोच सकता है। वो बहुत मोटी और भद्दी महिला थी जिसने टेक्सी में घुंसते ही सेक्स करने का आग्रह कर दिया। मना करने पर टेक्सी को नुकसान पहुंचाकर वो बाहर उतर गई। 41 वर्षीय डीन के मुताबिक महिला रविवार रात को उनकी टेक्सी में सवार हुई थी। उसने टेक्सी में घुंसते ही पूछा था क्या तुम सेक्स करना चाहते हो। जब डीन ने उससे कहा कि उसे कोई दिलचस्पी नहीं है तो उसने कार पर लात मारनी शुरु कर दी और बोतल मारकर पिछली खिड़की तोड़ दी। घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया।

2011 के किस महीने में क्या होगा?


2011 की शुरुआत शनिवार से हो रही है। इस साल कई दु्र्घटनाएं, आतंकवाद, प्राकृतिक प्रकोप, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे छाए रहेंगे।जनवरी में वाहन दुर्घटनाएं, सत्ता परिवर्तन, शीत लहर का प्रकोप होगा। शनि कन्या राशि में गोचर हो रहा है। यह अनाज एवं धातुओं में भारी तेजी-मंदी का दौर रहेगा। धर्म के क्षेत्र में अच्छे काम होंगे। जनता संतुष्ट होगी। राजकार्य बेहतर रहेगा।फरवरी में मंहगाई से जनता को राहत होगी। शीत लहर, सूर्य, मंगल और राहु की युति जनता में रोग की वृद्धि करने वाली होगी। राजनीतिक उलटफेर होंगे।मार्च 2011 में सत्ता परिवर्तन, मावठा, प्राकृतिक प्रकोप हो सकता है। मसालों के भाव गिरेंगे तथा धातुओं विषेशकर सोना, चांदी के भाव में कमी आएगी। निर्यात बढ़ेगा।अप्रैल माह में अनाज में मंदी, धातुओं में तेजी का रूख रहेगा। मनुष्यकृत दुर्घटनाएं होंगी। आतंकवाद हावी होगा। विश्व की शांति को नुकसान होगा। एशियाई देशों में झड़प भी हो सकती है।मई में सोना, चांदी के भावों में कमी, उपद्रवों में वृद्धि होगी। इस माह मंगल, बुध, गुरु, शुक्र का चर्तुग्रही योग होगा। जिससे युद्ध के समान हालात निर्मित होंगे। गर्मी का प्रकोप रहेगा। चक्रवात का खतरा रहेगा।जून में धर्म की वृद्धि होगी। वर्षा का आगमन होगा। तेल के भावों में कमी होगी। अनाज के भावों में भी मंदी होगी। राष्ट्रों के मध्य तनाव होगा।जुलाई में भारी वर्षा के योग बनेंगे। लोह-इस्पात में तेजी रहेगी। युद्ध जैसे हालत का निर्माण हेागा। माह के उतरार्ध में मंगल-केतु के मिथुन राशि में आने से हिंसा का दौर होगा। वाहन दुर्घटनाएं होंगी।
अगस्त में बीमारियां बढ़ेंगी। मंहगाई बढ़ेगी। चांदी के भाव में तेजी रहेगी। देश में व्याप्त भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त रहेगी।
सितंबर में सोना-चांदी सस्ता होगा। अफ्रीका,अरब देशों के मध्य संघर्ष की स्थिति बनेगी। वर्षा के योग उत्तम रहेंगे। उपद्रवों में शांति रहेगी।अक्टूबर में यह माह मिला-जुला असर वाला रहेगा। मंहगाई बढ़ेंगी, कर्मचारियों का विरोध बढ़ेगा। कहीं-कहीं वर्षा का योग हैं। आतंकवाद अपनी जड़ें मजबूत करेगा। हिंसा होगी। देशों में आपसी तनाव रहेगा।नवंबर में उत्तर के तरफ रक्तपात हिंसा होने की संभावना होगी। मंहगाई से जनता परेशान रहेगी। राजनीतिक लोग मुख्य मुददों से ध्यान हटा लेंगे।
दिसंबर माह में दिसंबर में यह बुजुर्गों के लिये लाभकारी होगा। धर्म की वृद्धि करेगा तथा दुष्टों के कष्टकारक होगा।

'इंडियन बिल गेट्स' ने दान कर दिए 8846 करोड़


लगता है अब भारतीय उद्योगपतियों ने भी बिल गेट्स और वारेन बफे की तरह दिल खोलकर दान करने का मन बना लिया है। और इसकी शुरूआत की है दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो के चेयरमैन अज़ीम प्रेमजी ने। प्रेमजी ने अपने करीब 8,846 करोड़ रुपये के 21.3 करोड़ इक्विटी शेयरों को ‘अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन’ को देने का ऐलान किया है।आपको बता दें कि यह संस्था सामाजिक और गैर-लाभकारी कार्यों के लिए रकम मुहैया कराती है। इस संस्था को शेयर देने के बाद विप्रो में प्रेमजी की हिस्सेदारी 79.36 फीसदी से घटकर 68.42 फीसदी रह जाएगी। शेयरों का हस्तांतरण इस साल 7 दिसंबर से लागू माना जाएगा।आपको बता दें कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के एजेंडे में समाज के लिए कई योजनाएं हैं। इनमें एक प्रस्तावित अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय भी है। इसका मकसद देश में उच्च स्तर की शिक्षण की सुविधा मुहैया कराना है। हाल ही में फाउंडेशन को कर्नाटक सरकार से राज्य में अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय स्थापित करने की मंजूरी मिली है। यह विश्वविद्यालय बेंगलुरु में बनेगा और 2011 तक शुरू होने की उम्मीद है।अपने शेयर्स को फाउंडेशन के नाम पर ट्रांसफर करने का ऐलान करते हुए प्रेमजी ने कहा कि प्रेमजी ने कहा कि “अच्छी शिक्षा बेहतर मानव और समाज के लिए बहुत जरूरी है। हम भारत में शिक्षा के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान करना चाहते हैं और इसके जरिए बेहतर समाज की कल्पना करते हैं”।

इस लग्जरी होटल में मुफ्त में रात गुजारिए


अगर आपको न्यूयॉर्क के किसी सुपर लग्जरी होटल में बिना पैसे चुकाए एक रात गुजारने का मौका मिल जाए तो आपको कैसा लगेगा? सुनकर आपको यकीन नहीं आ रहा होगा पर ये सौ फीसदी सच है। लेकिन इस खास मौके का फायदा नए साल में 2 जनवरी से 7 मार्च के बीच ही उठाया जा सकता है।अमेरिका की जानी मानी कंपनी बिग एप्पल की अधिकारिक मार्केटिंग एवं टूरिज्म इकाई- एनवाईसी एंड कंपनी ने न्यूयॉर्क के 16 पांच सितारा होटलों के साथ एक खास करार किया है। जिसके तहत इन होटलों में लगातार दो रात गुजारने वाले ग्राहकों को, तीसरी रात वहां रुकने के लिए कोई रकम नहीं चुकानी पड़ेगी। इन 16 होटलों में न्यूयॉर्क के बैट्री पार्क होटल, प्लाज़ा होटल, चटवाल न्यूयॉर्क जैसे बड़े बड़े नाम शामिल हैं।इस खास ऑफर को थर्ड नाइट प्रोग्राम का नाम दिया गया है। कंपनी साल 2001 से हर साल इस ऑफर की पेशकश करती है।

बेइज्जती से रो पड़ी कैटरीना


कैटरीना कैफ के हाल ही में सलमान खान के शो बिग बॉस-4 के सेट पर रोने की ख़बरें आई थीं|शो में सलमान खान के तानों से तंग आकर कैटरीना रो पड़ीं थीं|यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि कैटरीना के साथ एक बार अक्षय कुमार ने कुछ ऐसा कर दिया है|अक्षय के शो मास्टर शेफ इंडिया पर पहुंची कैटरीना को उस वक्त रोना आ गया जब उनके द्वारा बनाए गए ऑमलेट को शो के जजेस ने पूरी तरह नकार दिया| कैट इस शो के फिनाले एपिसोड में अपनी फिल्म 'तीस मार खां' को प्रमोट करने पहुंची थीं|वहां उन्होंने ऑमलेट बनाया जो जजेस को पसंद नही आया|कैटरीना इस बात को पचा नहीं पाईं और रो पड़ीं|जब कैट से सिर्फ एक ऑमलेट को लेकर रोने की बात पूछी गई तो उन्होंने माना कि उन्हें यह बात बहुत बुरी लगी|कैट ने कहा,'यह सिर्फ एक ऑमलेट नहीं था,यह मेरी इज्जत का सवाल था |मैं सिर्फ यही चीज किचन में बना सकती हूं,मुझे पूरा यकीन था कि यह सबको बहुत पसंद आएगा,मगर सबको यह बिलकुल पसंद नहीं आया,मैंने उस वक्त बहुत अपमानित महसूस किया'|कैटरीना को यकीन नहीं हुआ कि ऑमलेट इतना ख़राब कैसे बन सकता है|मगर जब उन्होंने इसके पीछे कि वजह ढूँढी तो पता चला कि कैटरीना के ऑमलेट बना लेने के बाद अक्षय ने उसपर एक ढेर सारा नमक उड़ेल दिया था जिसकी वजह से उसका स्वाद इतना ख़राब हो गया|बाद में कैट को यह बात जब अक्की ने बताई तो उन्हें बहुत बुरा लगा|

पढ़ा पत्नी का ईमेल अब हो सकती है 5 साल की जेल


अमेरिका में एक पति को बिना अपनी पत्नी की इजाजत के उसके ईमेल पढ़ने के आरोप में पांच साल तक की जेल हो सकती है। उसे अपनी पत्नी पर अफेयर का शक था जिसके चलते उसने चुपके से उसके ईमेल पढ़ लिए।लिओन वॉकर नाम के इस व्यक्ति को अमेरिका के कड़े एंटी हैकिंग कानूनों के तहत आरोपी बनाया गया है। अमेरिका में इंटरनेट के जरिए पहचान चुराने को रोकने के लिए बेहद कड़े एंटी हैकिंग कानून लागू हैं।33 वर्षीय लिओन को शक था कि उसकी पत्नी क्लारा का अपने पूर्व पति से अफेयर है। आरोप है कि लिओन ने अपनी इंटरनेट दक्षता का इस्तेमाल कर घर के कंप्यूटर पर अपनी पत्नी का जीमेल अकाउंट खोलने में सफलता प्राप्त कर ली। वॉकर ने ऐसे कई ईमेल पढ़ लिए जिससे यह साबित हो गया कि उसकी पत्नी बेवफा है।कैसे खुली लिओन की पोलइससे पहले क्लारा का एक अन्य पति उसे उसके बेटे के सामने पीटने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका था। लिओन ने इन ईमेल की कॉपी उसके पहले पति को दे दी। बाद में क्लारा के पहले पति ने, जो कि बेटे की कस्टडी चाहता था यह बात सार्वजनिक कर दी कि लिओन ने उसे ईमेल की कॉपी दी है।यह जानकर क्लारा पुलिस अधिकारियों के पास पहुंच गई और लिओन पर चोरी से ईमेल पढ़ने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करा दिया। बाद में वो लिओन से अलग भी हो गई थी और इसी साल उन दोनों का तलाक भी हो गया। अमेरिका के मिशीगन राज्य के इस मामले में अभियोजन पक्ष ने लिओन के खिलाफ कड़े एंटी हैकिंग कानूनों के तहत मामला दर्ज कराया है। अब लिओन को दोषी पाए जाने पर पांच साल तक की जेल हो सकती है।

धनी व्यक्तियों की सूची में शीर्ष पर ओपरा


न्यूयार्क। टॉक शो 'ओपरा विंफ्रे शो' की मेजबान ओपरा विंफ्रे फो‌र्ब्स पत्रिका की धनी व्यक्तियों की सूची में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि दूसरा स्थान 'अवतार' के निर्देशक जेम्स कैमरन ने प्राप्त किया जिन्हें हॉलीवुड का सबसे अधिक आय वाला व्यक्ति करार दिया गया है।फो‌र्ब्स डाट काम के अनुसार ओपरा ने वर्ष 2010 के दौरान अपनी कमाई में 31.5 करोड़ डालर की आय की जबकि कैमरन ने विज्ञान की काल्पनिक कहानी पर आधारित फिल्म अवतार से 21 करोड़ डालर की आय की।56 वर्षीय ओपरा 'ओपरा विंफ्रे शो' की सफलता के बाद ओपरा विंफ्रे नेटवर्क के नाम से अपना स्वयं का टेलीविजन चैनल शुरू करने की योजना बनाई है। वह इससे पहले सबसे ताकतवर मशहूर हस्तियों की सूची में शीर्ष स्थान बना चुकी हैं। इसके अलावा उन्हें टिंसेलटाउन में सबसे अधिक दान करने वाला करार दिया जा चुका है।फिल्म निर्माता 12.5 करोड़ डालर की आय के साथ फो‌र्ब्स की धनी व्यक्तियों में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा शीर्ष दस में स्थान बनाने वालों में स्टीवन स्पीलबर्ग, जार्ज लुकास और माइकल बे शामिल हैं।बेयांस 8.7 करोड़ डालर की आय करके सबसे अधिक आय करने वाली संगीतकार बनके इस सूची में नौवां स्थान प्राप्त किया है जबकि ब्रिटनी स्पीयर्स और लेडी गागा क्रमश: 13 वें और 14 वें स्थान पर हैं। शीर्ष 20 में मैडोना, मिली साइरस और टेलर स्विफ्ट शामिल हैं।

कड़ाके की सर्दी में चैरिटी के लिए तैराकी!


लंदन। पूरा यूरोप जहां ठंड के मारे कांप रहा है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने ठंड की परवाह किए बिना क्रिसमस के दिन इंग्लिश चैनल में तैराकी की। क्रिसमस पर यहां हर साल चैरिटी के उद्देश्य से तैराकी का विशेष आयोजन किया जाता है।
इंग्लैंड के सबसे पुराने तैराकी क्लब ब्राइटन स्विमिंग क्लब के सदस्यों ने इसमें भाग लिया। जबकि हजारों लोगों ने इस साहसिक काम का आनंद उठाया।तैराकों का उत्साहव‌र्द्धन करने के लिए ये लोग तरह-तरह की फैंसी ड्रेस पहनकर आए थे। पिछले 150 साल से हर क्रिसमस पर यह आयोजन किया जाता है। इस स्विमिंग क्लब के अध्यक्ष जॉन ओटावे 25 साल से लगातार इस आयोजन में भाग ले रहे हैं। लंदन के हाइड पार्क में भी हर साल ऐसा ही आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार यहां पानी के जम जाने से लोग तैराकी का लुत्फ नहीं उठा सके। इसके बावजूद यहां करीब 40 लोग पानी में जमी बर्फ को तोड़कर तैरने कूद पड़े। यानी तैराकी का फितूर ऐसा कि इसके आगे बर्फ की एक न चली। क्रिसमस के मौके पर तैराकी का सर्वप्रथम आयोजन यहां 1864 में हुआ था। उसके बाद से अब तक यह परंपरा चली आ रही है।

अब क्रेडिट कार्ड से रोग की पहचान भी संभव


लंदन। जल्द ही रोग की पहचान के लिए रक्त या कोशिकाओं के नमूनों को कहीं दूर भेजने की जरूरत समाप्त हो जाएगी।
डाक्टरों के पास जल्द ही क्रेडिट कार्ड जैसा दिखने वाला एक चिप होगा, जिस पर नमूनों को डालते ही रोग संबंधी कई जरूरी विवरण तुरंत मिल जाएंगे। अभी रक्त कोशिकाओं के नमूनों को एक साधन संपन्न प्रयोगशाला में माइक्रोस्कोप के नीचे देखा जाता है और विभिन्न एजेंट मिलाकर उनका विश्लेषण किया जाता है।यूरोपीय संघ की माइक्रोएक्टिव परियोजना में माइक्रोटेकनेलॉजी और बायोटकनेलॉजी पर आधारित एक ऐसी समेकित प्रणाली बनाई गई है जो डॉक्टर के ही क्लीनिक में रक्त या कोशिकाओं के नमूनों की जांच को संभव बना देगी। एक क्रेडिट कार्ड जैसा दिखने वाला यह नया स्वास्थ्य चिप एक पूरी प्रयोगशाला है, जिसे तैयार करने में स्कैंडेनेविया के एक निजी शोध संस्थान सिंटेफ की मदद ली गई है। इस चिप में नन्ही और सूक्ष्म धारियां [चैनल] होती हैं जिसमें हर एक विश्लेषण के लिए जरूरी रसायन होते हैं। जब इस पर रक्त या कोशिकाओं के नमूने डाले जाते है तो उनके साथ रसायनों के मिलने पर नमूनों का विश्लेषण सामने आ जाता है।सिंटेफ के माइकेल मेलनिक और लिव फ्युरुबर्ग ने कहा कि इस स्वास्थ्य चिप से आठ रोगों के लिए रक्त और कोशिकाओं का विश्लेषण प्राप्त किया जा सकता है।

Monday, December 27, 2010

एक शूटआउट के लिए जिंदगी भर पेमेंट


मुंबई,शूटरों को सुपारी अर्से से मिलती रही है, इसमें कोई नई बात नहीं है, पर चांद मदार मर्डर केस में मोहम्मद अली ने शूटरों को कत्ल से पहले ही आजीवन मंथली पेमेंट का वायदा किया था। मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस मामले में पिछले पखवाड़े जो चार्जशीट दाखिल की है, उसकी एक ट्रांसक्रिप्ट में इसका बाकायदा जिक्र है।चांद मदार पर 15 सितंबर को गोलियां चलाई गईं थी। 16 सितंबर को उसने दम तोड़ दिया था। इस शूटआउट के लिए शाहिद शा और सागिर अहमद नामक शूटर झारखंड के पलामू नामक शहर से बुलाए गए थे। शूटरों को मुंबई बुलाने वालों में वडाला के अब्दुल मुजीब खान उर्फ बबलू की मुख्य भूमिका थी। क्राइम ब्रांच सूत्रों का दावा है कि शूटआउट से पहले शूटरों को मोहम्मद अली से भी बाकायदा मिलवाया गया था। मोहम्मद अली ने चांद मदार के मर्डर के लिए शूटरों को एक मोटी रकम देने का वायदा किया था। साथ ही उनसे यह वायदा भी किया था कि इस शूटआउट के बदले में उन्हें प्रतिमाह एक फिक्स रकम आजीवन मिलती रहेगी। इसलिए जब चांद मदार पर गोली चलाने के अगले दिन दोनों शूटर मुंबई से ट्रेन में बैठकर झारखंड जा रहे थे, तो इन शूटरों में से एक सागिर ने वडाला के अपने साथी बबलू को इस बात के लिए याद दिलाया था कि उसे और उसके साथी को आजीवन मंथली पेमेंट मिलती रहे, जैसा कि उनसे वायदा किया गया था। मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस बातचीत को टेप कर लिया और फिर ट्रांसक्रिप्ट के रूप में अदालत में पेश कर दिया। सगीर अहमद और उसके साथी शाहिद शा को बाद में सीनियर इंस्पेक्टर अरुण चव्हाण व नंद कुमार गोपाले ने मुगलसराय में मेल ट्रेन में गिरफ्तार किया था।
क्राइम ब्रांच सूत्रों का कहना है कि शूटरों को चांद मदार के कत्ल के लिए जितनी रकम देने का वायदा किया गया था, उन्हें उसका आधा ही मिला। इसकी मूल वजह यह रही कि 15 सितंबर को चली गोलीबारी में चांद मदार बुरी तरह घायल तो हुआ, पर उस दिन उसकी मौत नहीं हुई। अगले दिन जिस वक्त शूटरों को पेमेंट हुआ, तब तक चांद जिंदा था, इसलिए शूटरों को आधा पेमेंट मिला। जब तक चांद मदार की मौत हुई, तब तक शूटर मुंबई से निकल चुके थे। उन्हें ट्रेन में रास्ते में जब चांद की मौत की खबर मिली, उसी के बाद दो शूटरों में से एक सगीर ने आजीवन पेमेंट की बात की बबलू को गंभीरता से याद दिलाई। अगर दोनों शूटरों और इस शूटआउट के साजिशकर्ता कभी पकड़े नहीं जाते, तो शूटरों को शायद सुपारी का फुल पेमेंट भी मिलता और आजीवन सैलरी भी, लेकिन शूटर शायद यह भूल गए कि जो लोग काला काम करते हैं, वो आजीवन बचते नहीं है, बल्कि कभी न कभी पकड़े ही जाते हैं।

…तो ये हैं सबसे मोटी कमाई वाले सितारे


कहते हैं बॉलीवुड में हमेशा से उन सितारों की मांग सबसे ज्यादा होती है जिनकी फिल्मों से सबसे ज्यादा कमाई होती है। और इस साल के लिए ये खिताब अजय देवगन और कैटरीना कैफ को मिलने वाला है। यानी आने वाले दिनों में ये दोनों और ज्यादा डिमांड में रहेंगे।साल 2010 के दौरान अजय देवगन की कुल 6 फिल्में रीलिज हुईं। ये फिल्में थीं- अतिथि तुम कब जाओगे, राजनीति, गोलमाल-3, व्वंस अपॉन अ टाइम इन मुबंई, आक्रोश और तूनपूर का सुपरहीरो। इनमे से आक्रोश और तूनपूर का सुपरहीरो को छोड़ कर बाकी चारों फिल्मों ने जबरदस्त कारोबार किया। कुल मिला कर अजय देवगन की सभी फिल्मों ने 282 करोड़ रुपए का कारोबार किया।वहीं कैटरीना स्टारर राजनीति और तीसमार खां ने अबतक 142 करोड़ रुपए की कमाई की है। वैसे कमाई के मामले में सल्लू मियां भी पीछे नहीं है। उनकी फिल्म दबंग ने अकेले ही 140 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है।

सफल दाम्पत्य जीवनको रहस्य, विवाहपछिको सेक्स


लण्डन । के तपाई सुखी र सफल दाम्पत्य जीवनको रहस्य जान्न चाहनु हुन्छ ? चाहनु हुन्छ भने सुन्नुस्…यतिमात्रै हो कि हनिमुनसम्म सेक्सको प्रतिक्षा गर्नुस् । यो कुरा एक स्टडीबाट स्पष्ट भएको हो ।शोधकर्ताहरुले आफ्नो अध्ययनका क्रममा जुन जोडीले पुरानो तरिकाले विवाह गर्दछन् अर्थात जसले हनिमुन मनाउँदैन उनीहरुको दाम्पत्य जीवन सुखी र सफल हुँदैन । यतिमात्र होइन उनीहरुको आपसी सम्बन्धसमेत राम्रो हुन्न । उनीहरुको यौन जीवन पनि राम्रो हुन्न ।प्रमुख अध्ययनकर्ता बृघम विश्वविद्यालयका प्रो. डिन बस्बीका अनुसार यस विषयमा भएका अधिकांश शोध व्यक्ति विशेषको यौन अनुभवहरुका आधारित हुन्छन् न कि त्यसको समयमा । सम्बन्धहरुमा यौनक्रियाभन्दा अघि बढेर पनि केही कुरा हुन्छ र हामीले पायौ कि जुन व्यक्तिले अधिक समयसम्म प्रतिक्षा गरेको छ उसकोसम्बन्ध सुखी र सफल रह्यो।
अध्ययनका अनुसार हनिमुनसम्म यौन सम्बन्धको प्रतिक्षा गर्नेहरुको भनाइअनुसार उनीहरुको आपसी सम्बन्ध बढी स्थायी र सन्तोषजनक रहेको छ । जबकि विवाहभन्दा अघि नै यौन सम्बन्ध कायम गर्नेहरुबीच यो तत्व कम थियो ।

श्रीमानलाई समय दिइनन् झरनाले


नायिका झरना थापाको शारीरिक बनावट हेर्दा उनी अविवाहित नै देखिन्छिन् तर उनी किशोर अवस्थामा टेक्दै गरेकी छोरीकी आमा हुन् । यो कुरा धेरैले नपत्याउन सक्लान् तर यो सत्य हो । यसरी उमेर ढल्कँदै गए पनि बैंस नगएकी नायिकाको रूपमा रहेकी झरनाको व्यस्तता यस्तो बढेको छ कि उनले निर्माता श्रीमान सुनिलकुमार थापालाई समय नै दिन भ्याएकी छैनन् रे ।उनी सुनिलसँग कति समय बिताउन पाउँछिन् त्यो त थाहा भएन । तर सुनिलले बनाउने भनी घोषणा गरेको ‘केटी हराएको सूचना’को चलचित्रको सुटिङ भने झरनाकै कारण रोकिएको छ । झरनाको डेट कहिले खालि होला र सुटिङ थालौँला भनेर बसेका उनका श्रीमानको चलचित्र कहिले सुरु हुने हो यसलाई निकै कौतुहलका साथ हेरिएको छ ।

केटी पट्याउन गाह्रो हुन्छ-धुर्मुस


उनको वास्तविक नामले उनलाई कमैले चिन्छन् । हास्य टेलिसिरियल ‘मेरी बास्सै’का धुर्मुस अर्थात् सीताराम कट्टेलको परिचय यतिबेला पर्दाको चरित्रका कारण फेरिएको छ । टेलिसिरियलमा लामो कट्टुमा देखिने धुर्मुसलाई जिन्स पाइन्ट र टिसर्टमा देख्ने जो कोही पनि झुक्किन सक्छन् । सिरियलमा गाउँले ठिटो देखिए पनि वास्तवमा उनी हिरो नै छन् । तीतो सत्य, जिरे खुर्सानीलगायतका हास्य टेलिसिरियलमा अभिनय गरिसकेका उनी मेरी बास्सैका निर्देशक पनि हुन् । २५९ शृङ्खला पार गरिसकेको यस सिरियलमा उनलाई निर्देशन र अभिनयमा साथ दिइरहेका छन् माग्ने बूढा अर्थात् केदार घिमिरेले । यही सिरियलबाट जीवनसङ्गिनीको रूपमा उनले सुन्तली अर्थात् कुञ्जना घिमिरेलाई पाएका छन् ।
धुर्मुसको चरित्रले मानिसलाई बिगार्न प्रेरित गर्दैन ?
बिगार्दैन बरु सपार्छ । सोझो गाउँले केटाका कमी कमजोरीलाई देखेर अरू सपि्रन सक्छन् बरु ।
पर्दामा जस्तै परिवारलाई कत्तिको दुःख दिनुभएको छ ?
छैन । रिलमा जस्तै रियल लाइफमा व्यवहार गरे त कुरो बिग्री हाल्यो नि । वास्तविक जीवनमा म घरपरिवारको व्यावहारिक छोरो हुँ । परिवारका लागि घर निर्माण गर्दैछु ।
तपाइ मुख बङ्ग्याएर मात्र हसाउनुहुन्छ नि ?
मुख बङ्ग्याएर पनि हसाउनै पर्‍यो । यो त केवल पात्र अनुसारको नक्कल हो । यीबाहेक म फरक फरक भूमिकामा पनि देखिएको छु । क्यारिकेचर पनि गर्छु । सबै किसिमले हसाउने प्रयास गर्छु ।
प्रायः हास्य कलाकार जोडी टुटाउन अघि छन् ?
केदारजी र म निकै सङ्घर्ष गरेर आएका हौँ । हामीले धेरै सिनियर दाइहरूको जोडी टुटेको देख्यौँ । सबै केही न केही स्वार्थले जोडिने हो । हाम्रो केही स्वार्थ छैन । त्यसैले हाम्रो जोडी दिगो हुन्छ । जोडी टुट्नलाई पेसा नै परिवर्तन गर्नुपर्छ ।
किन प्रायः लामो कट्टुमा मात्र देखिनुहुन्छ ?धेरैले पहिरन चेन्ज गर्नु भन्नुभएको छ । बाहिर पनि मलाई धेरैले जिन्समा हिँड्दा चिन्नु हुँदैन । समय आउला नि अन्य पहिरन लगाउने पनि ।
चलचित्रमा अवसर नपाउनु भा’को हो ?प्रस्ताव त धेरै आए तर सुहाउँदो भूमिका नपाएकाले अस्वीकार गरेको हो । केवल हिरोको पछाडि मात्र घुम्ने प्रस्ताव स्विकार्ने कुरा पनि भएन । बरु आफैले कथा तयार गरिँदैछ । सबै कुरा मिले चलचित्र निर्माण नै गरिन्छ होला ।
सुन्तलीबाट कति पटक रिजेक्टेड हुनुभयो ?
आम्मै, केटी पट्याउने काम कम गाह्रो हुन्छ । एक पटकमा त कसले पो एसेप्ट गर्छ र ? म फेरि केटीसँग नबोल्ने मान्छे । बोल्दा पनि अकमकाउँथे । बिहे भन्ने कुरा लेखान्त भन्थे, त्यस्तै भयो । कुञ्जनालाई कहिले आई लभ यू नभने पनि उनले पछि मलाई स्विकारिन् ।
सुन्तलीबाहेक कति जनालाई आँखा लगाइयो ?म अलि लजालु स्वभावको मान्छे, कहाँ आँखा लगाउनु नि !कलाकारलाई त्यति पारिश्रमिक दिनुहुन्न रे नि ?यो सरासर गलत कुरा हो । हामी दुःख गरेर यस क्षेत्रमा आएकाले सबैको पिरमर्का बुझेका छौँ । सबैलाई सन्तुष्ट पार्ने गरी पारिश्रमिक दिएका छौँ ।