अञ्जुको सम्बन्ध बिच्छेद !

अञ्जुले मनोजसँग सम्बन्धबिच्छेदका लागि एक कानुन ब्यबसायीसँग परामर्श गरिरहेकी छन् ।

टीचर के टॉपलेस फोटो ने मचाया तूफान

ब्रिटेन के नामी हैरो स्कूल की एक आर्ट टीचर के टॉपलेस फोटो ने तूफान मचा दिया है। आर्ट टीचर जोएन सैली के ये उत्तेजक फोटो स्कूल के स्टूडेंट्स के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।

सेक्स डॉल ने बढ़ा दी सायरस की परेशानी!

किसी की लोकप्रियता और खूबसूरती का इससे भद्दा इस्तेमाल और क्या हो सकता है कि उसके नाम और पहचान पर सेक्स डॉल की बिक्री शुरु कर दी जाए।सिंगर माइले साइरस के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है।

अब नही देख पाएंगे पोर्न साइट्स

चीन में 62 ऐसी वेबसाइटों को प्रतिबंधित कर दिया गया है

लांच हुआ दुनिया की सबसे बड़ी साइज का ब्रा

ब्रिटेन की एक कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी साइज का ब्रा लांच किया है।

Saturday, December 11, 2010

क्यानडामा ५० कामदार माग, आवेदन ६ सय


वैदेशिक रोजगारीको आकर्षक गन्तव्य क्यानडामा मागभन्दा १२ गुणा बढीको आवेदन परेको छ । दुबई ओभरसिज इन्टरनेसल कम्पनीले निर्माणसम्बन्धी कामका लागि क्यानडाबाट ५० जना कामदारको माग ल्याएको थियो । “५० जना कामदारको माग आएकोमा ६ सयको आवेदन परेको छ,” दुबईका सञ्चालक नवकिशोर राईले भने । तलब, भत्ता र सुविधाको हिसाबले खाडी मुलुक र मलेसियाभन्दा बढी भएकाले अधिक आवेदन परेको उनको भनाइ छ । “निर्माणसम्बन्धी काममा दुई वर्षको अनुभव र १२ कक्षा उत्तीर्ण योग्यता तोकिए पनि धेरैजसो स्नातकोत्तर उत्तीर्ण युवाले आवेदन दिएका छन्,” राईले भने । उनका अनुसार निर्माणसम्बन्धी कामका लागि जाने कामदारको आवेदन न्यून छ । “अहिले राहदानीका कारण खाडी मुलुक र मलेसियामा मागअनुसार कामदार आवदेन पर्दैन,” उनले भने, “तर क्यानडामा यति ठूलो संख्यामा आवेदन आएको छ ।”
क्यानडाको मागका आधारमा परराष्ट्र मन्त्रालयले नेपालस्थित क्यानडाको दूतावासमार्फत कम्पनीको जानकारी लिएपछि संस्थागत रूपमा क्यानडा खुला भएको थियो । त्यसैका आधारमा गएको शुक्रबार वैदेशिक रोजगार विभागले क्यानडाको मागको पूर्वस्वीकृति दिएको थियो । संस्थागत रूपमा क्यानडाबाट पहिलो माग भएकाले सरकारलाई लागत तोक्न, र क्यानडाबारे बुझ्न करिब दुई महिना लागेको सञ्चालक राईले जानकारी गराए । मागपत्रमा उल्लेख भएअनुसार प्रतिकामदार प्रतिमहिना २ हजार ७ सय २० क्यानेडियन डलर (१ लाख ९३ हजार रुपैयाँ) तलब सुविधा दिइनेछ । क्यानडामा कामदार पठाएबापत सेवा शुल्क र भिसा शुल्क गरी १ लाख ३६ हजार रुपैयाँसम्म लिन सक्ने सरकारी प्रावधान छ । सञ्चालक राईले कामदारको मार्केटिङ गर्न र कामदार पठाउन धेरै खर्च लाग्ने हुँदा सरकारले तोकिएको रकममा पठाउन नसकिने स्पष्ट पारे । “आवदेन दिने बेलामा नै कामदारलाई लाग्ने लागत भनेका छौं,” उनले भने । खाडी मुलुक र मलेसियाभन्दा करिब १० गुणा बढी तलब रहेकाले जाने कामदार पनि सरकारले तोकेभन्दा बढी तिर्न नहिच्किचाउने उनको भनाइ छ । व्यक्तिगततर्फबाट क्यानडामा हालसम्म १ सय १६ कामदारमात्र गएका छन् । त्यसरी जाने कामदारले १२ देखि १६ लाख रुपैयाँसम्म तिर्ने गरेको पाइन्छ । व्यक्तिगततर्फबाट जाने कामदार अलपत्रसमेत पर्ने गरेका छन् । “तीन महिनाभित्र पठाउनेछु,” सञ्चालक राईले भने, “प्रक्रिया मिलाउनमै त्यति समय बित्छ ।” क्यानाडामा काम गरेको दुई वर्षपछि नेपाली कामदारले त्यहाँको स्थायी बासिन्दाका लागि आवेदन दिन पाउने सञ्चालक राईले जनाए । “तर ‘ग्रिन कार्ड’का लागि ग्यारेन्टी भने हुने छैन,” उनले भने ।

५८ वर्षमा धुमधामसँग विवाह


अनुहार चाउरी परिसकेका काभ्रेको देवभुमि बालुवा-८, रानीपानीका गोपाल आचार्यको उमेर नातिनातिना खेलाउने छ । उनकी जेठी नातिनीको उमेर २० भइसकेको छ ।एक छोरा र चार छोरीका बुबा ५८ वषर्ीय यी अर्धबैंसे पुरुष बुधबार भने बेहुलाको पोशाकमा सजिएका थिए । कुनै नाटक वा अभिनयमा उनी बेहुला बनेका होइनन्, वास्तविक रूपमा उनले बुधबार विवाह गरे । ५८ वर्षो उमेरमा आचार्यले काभ्रे-२ स्थित रुकुमिणी सिग्देलसँग विवाह गरेका हुन् । अविवाहित ३९ वषर्ीया रुकमिणीले दोस्रो विवाह गरेका गोपालसँग विवाह गरेकी हुन् । विवाहमा आचार्य ढाका टोपी, चस्मा र दौरा सुरुवालमा सजिएका थिए भने बेहुली सारी, चोलो र घुम्तीमा सजिएका थिए । ५० जना जन्तीसहित काभ्रे भञ्ज्याङस्थित श्रीकृष्ण प्रणामीको मन्दिरमा परम्परागत रूपमा उनीहरूले विवाह गरेका थिए ।५८ वषर्ीय आचार्यका छोरा विनोद ४० वर्षा छन् भने छोरीको उमेर पनि ३५ नाघिसेकको छ । ८ फागुन, २०६६ मा श्रीमती सरस्वतीको मृत्यु भएपछि आचार्यले विवाह गरेका हुन् । विवाहमा आएका जन्ती अधिकांश उनका नाती उमेरका छन् । उनका भाइ प्रेमप्रसाद -उद्धव) आचार्यदेखि भान्जा, ज्वाइलगायत जन्ती आएका थिए भने बेहुलीका पक्षबाट पनि धेरै उपस्थित थिए । बेहुलीका दर्ुइ दाजु अर्जुन र कुमार छन् । उनीहरूको दुवैको विवाह भएर सन्तान जन्मिसकेका छन् । 'करकापले नभई खुसीका साथ उहाँको स्याहारसुसार गर्नका लागि विवाह गरेकी हुँ ,' बेहुली रुकुमिणीले भनिन् । बेहुलीलाई पहिला पनि पटक-पटक विवाह गर्नका लागि केटा आएका थिए भने उनले विवाहका लागि अस्वीकार गर्दै आएकी थिइन् । 'केटीलाई हर्ेनका लागि ४० जनाजति आएका थिए तर उनले अस्वीकार गरेकी थिइन् । अहिले बेहुलाको जग्गाजमिन बढी भएको र परिवार राम्रो भएको कुरा आएपछि उनले स्वीकारिन्,'आफन्त कृष्णप्रसाद सिग्देलले भने । दर्ुइ रोपनी जग्गा मात्र भएको बेहुली परिवारमा रुकुमिणी खेतीपाती गर्नका लागि गाविसकै सबैभन्दा बढी सक्रिय किसानका रूपमा चिनिन्छिन् ।
परिवारकै सहमतिमा विवाह गरेको दाबी गरे पनि विवाहमा बेहुलाका छोरा र नातिनी भने सहभागी थिएनन् ।

12वीं मंजिल से से गिरकर बची


सिंगापुर।। पुरानी कहावत है कि मारने वाले से बड़ा बचाने वाला होता है और ऐसा ही कुछ उस वक्त हुआ जब 26 साल की एक चीनी महिला 12वीं मंजिल इमारत से गिरने के बाद भी बच गई। हां, यह बात गौर करने लायक है कि महिला को अब खुदकुशी के आरोपों का सामना करना पड़ेगा। अपने मकान मालिक के साथ बहस से बचने की कोशिश में महिला अपने फ्लैट की बालकनी से गिर पड़ी। 40 मीटर की ऊंचाई से गिरने के बाद महिला सीधे एक स्वीमिंग पूल में गिरी और बच गई।
उन्हें खुदकुशी की कोशिश करने के लिए गिरफ्तार किया गया और बाद में जमानत दे दी गई। सिंगापुर में खुदकुशी करना अपराध है।

फिल्म देखकर बच्चे ने किया मर्डर


रेवाड़ी।। बॉलिवुड ऐक्टर सुनील शेट्टी की एक फिल्म को देखकर कक्षा नौ के एक छात्र ने छह साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि 14 वर्षीय मिथिलेश ने शुक्रवार को नारायण विहार कॉलोनी में कथित रूप से अपर केजी में पढ़ने छात्र विकास यादव की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद मिथिलेश ने बच्चे के शव को कॉलोनी में एक सुनसान स्थान पर फेंक दिया। पुलिस को शव बाद में मिला, जिसके बाद मिथिलेश को गिरफ्तार कर लिया गया।
किशोर ने जांच अधिकारियों को बताया कि विकास उसकी शिकायत उसके दादा से किया करता था जिससे वह उससे बहुत क्रोधित था। उसने बताया कि हाल में उसने टेलिविजन पर सुनील शेट्टी की फिल्म देखी थी। फिल्म को देखकर उसने मर्डर का प्लान बनाया।

जर्मनी में असांजे को शरण देने की मांग


बर्लिन। जर्मनी के राजनीतिक दल द डि लिंके जर्मन सोशलिस्ट पार्टी [लेफ्ट विंग] ने चांसलर एंजेला मार्केल की सरकार से स्वीडिश वेबसाइट विकिलीक्स के संपादक जूलियन असांजे को राजनीतिक शरण प्रदान करने की मांग की है। संसद में इस पार्टी के उप प्रमुख सेविम डेगडेलेन ने कहा कि इस कदम से जर्मनी की सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को अपना बिना शर्त समर्थन दे सकेगी। उन्होंने मानवाधिकार के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त नेवी पिल्ले के उस मत का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि विकिलीक्स से संबंध रखने वालों को डराना-धमकाना गैरकानूनी है।
डेगडेलेन का कहना है कि इंटरनेट अमेरिका का पिछलग्गू नहीं है और असांजे के खिलाफ अभियान शर्मनाक है।

124 साल पुराने क्रिसमस ट्री


लंदन। क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर हैं। इस मौके पर ज्यादातर परिवार हर बार नए क्रिसमस ट्री से अपने घर को सजाते हैं। लेकिन लंदन में एक परिवार ऐसा भी है, जिसने इस बार दुनिया के सबसे पुराने क्रिसमस ट्री से अपना घर सजाने की तैयारी की है। 124 साल पुराने इस ट्री को लंदन के पार्कर परिवार ने 1886 में पहली बार खरीदा था, यह एक बार फिर मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार है। महारानी विक्टोरिया के जमाने में खरीदे गए नन्हें खिलौनों से तैयार इस 14 इंच लंबे ट्री की कीमत उस समय केवल छह पेंस थी। हालांकि 2005 में एक एंटीक रोड शो में विशेषज्ञों ने इसकी कीमत करीब एक हजार पौंड (करीब 72 हजार रुपये) आंकी थी। इस नाजुक विरासत को इसके मालिक पॉल पार्कर ने अपनी मां से 2008 में उनके मरने के बाद प्राप्त किया था। अब पार्कर परिवार की तीसरी पीढ़ी इसके साथ क्रिसमस की तैयारी कर रही है। 45 वर्षीय गणितज्ञ पॉल न कहा, मैं इस साल क्रिसमस के मौके पर ट्री को प्रदर्शन के लिए रखने पर गौरवान्वित महसूस करुंगा। उन्होंने कहा कि मेरी मां अगर जिंदा होती, तो बहुत खुश होतीं और मेरे पिता ग्राहम को इसे परिवार की परंपरा के तौर पर आगे बढ़ाने पर अच्छा लगता। यह उन चीजों में शामिल है, जिनके साथ हम पले-बढे़ हैं। इस ट्री को पहली बार लंदन के क्रिस्टी नीलामीघर ने प्रमाणित किया था, जिसे बाद में गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड्स ने दुनिया का सबसे पुराना कृत्रिम ट्री होने की पुष्टि की थी।

समाजसेवा कर अकूत धन के मालिक बन गए ये नेता!




राजनीतिज्ञ जेम्स एम.उनरूह कहते थे कि पैसा पॉलिटिक्स के लिए मां का दूध है। सो कोई हैरानी नहीं कि राजनेताओं को पैसा घुट्टी में ही मिला होता है। शायद इसीलिए दुनियाभर में नेताओं के पास अकूत धन है।कुछ को यह विरासत में भी मिला है, कुछ ने निवेश और उद्यम के ज़रिए कमाया है, तो बहुत सारे लोग ‘समाजसेवा’ करके भी करोड़पति बन गए हैं। शायद इसीलिए कोई हैरानी नहीं कि भ्रष्टाचार के आरोपों में डूबे और ‘मिस्टर टेन परसेंट’ कहे जाने वाले पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय से भी ज्यादा अमीर हो गए हैं।
भूमिबल अतुल्यतेज-थाईलैंड के राजा भूमिबल अतुल्यतेज 14 खरब 27 अरब रु. की अकूत दौलत के साथ नंबर वन हैं। सबसे अमीर होने के साथ ही 82 वर्षीय भूमिबल सबसे ज्यादा समय तक राज कर रहे शासक भी हैं। उनके भंडार में बड़ी-बड़ी ज़मीन और प्रॉपर्टी शामिल हैं। वैसे, थाई सरकार का कहना है कि इनमें से ज्यादातर उनकी निजी दौलत का हिस्सा नहीं हैं।
ब्रुनेई के सुल्तान-दौलत की बात करें, तो दूसरे नंबर पर ब्रुनेई के सुल्तान हैं, जिनके पास तेल और प्राकृतिक गैस का अपार भंडार है। 963 अरब 32 करोड़ रुपयों के बराबर दौलतमंद सुल्तान उसी हिसाब से ख़र्च भी करते हैं। उन्हें शाही कारों का बेहद शौक़ है। 1996 में अपने 50वें बर्थडे पर उन्होंने माइकल जैक्सन को परफॉर्म करने बुलाया था। अब यह न पूछिएगा कि कितने करोड़ रुपए देकर!
ख़लीफ़ा बिन ज़ाएद अल नहिआन-सूची में संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति ख़लीफ़ा बिन ज़ाएद अल नहिआन 856 अरब 28 करोड़ रुपए के फॉच्यरून के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वे यूएई की राजधानी अबू धाबी के शासक भी हैं। पश्चिमी आधुनिकता के हिमायती शेख़ ने अबू धाबी को कल्चरल हब बनाने के लिए हाल ही में काफ़ी ख़र्च किया है।
किंग अब्दुल्लाह-चौथे नंबर के सबसे अमीर शासनाध्यक्ष सऊदी अरब के किंग अब्दुल्लाह की 820 अरब 60 करोड़ की संपदा के पीछे तेल के विशाल भंडार ही हैं। सऊदी किंग की शान इतनी निराली है कि वे किंग अब्दुल्लाह इकोनॉमिक सिटी नाम से एक नगर बसा रहे हैं।
सिल्वियो बर्लुस्कोनी-इस सूची में इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी (नंबर पांच) भी हैं, जो टीवी स्टेशंस, पत्रिका और एसी मिलान फुटबॉल क्लब के मालिकाना हक़ की बदौलत 428 अरब 14 करोड़ रुपए की क़ीमत रखते हैं। आलोचकों का आरोप है कि उन्होंने अपनी राजनीतिक पहुंच को इस्तेमाल कर दौलत बढ़ाई है। जो भी हो, बलरुस्कोनी वे शासनाध्यक्ष हैं, जिन्हें जनता ने चुना है। वैसे, इस सूची में जो भी निर्वाचित शासक हैं, लगभग सभी पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं।
हैंस-एडम सेकंड-छठे स्थान पर लीश्टेंस्टीन के राजकुमार हैंस-एडम सेकंड हैं, जिन्हें 178 अरब रुपयों की संपदा विरासत में मिली है। उनकी ज्यादातार आय एलजीटी बैंक के स्वामित्व से है, जबकि उनके पास ऑस्ट्रिया में महल और ज़मीनें भी हैं। उनके बाद हैं क़तर के राष्ट्र प्रमुख, जो अमीर कहलाते हैं। क़तर में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा प्राकृतिक गैस भंडार है, सो शेख़ हमद बिन ख़लीफ़ा अल थानी महंगी कलाकृतियां ख़रीदते हुए या घोड़ों और ऊंटों की रेस में अपना समय बिताते हैं। उन्होंने 1996 में अल जज़ीरा चैनल की स्थापना के लिए 6 अरब 17 करोड़ रु. का लोन दिया था।
आसिफ़ अली ज़रदारी-ज़रदारी की परिसंपत्तियां 85 अरब 62 करोड़ रुपयों की मानी जाती हैं। वहां के नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो का आरोप है कि उनकी 67 अरब रुपयों से ज्यादा की परिसंपत्तियां विदेशों में हैं। 20 सबसे अमीर नेताओं/शासनाध्यक्षों की सूची में ज़रदारी आठवें नंबर पर आते हैं।
नवें नंबर पर चिली के राष्ट्रपति सैबेस्टियन पिनेरा लगभग 50 अरब के मालिक हैं। 12वें नंबर पर इक्वाटोरियन गिनी के प्रेसिडेंट टेवडोरो ओबियांग मसोगो 28 अरब 54 करोड़ की राशि और प्रॉपर्टी रखते हैं। उन्होंने 2003 में सरकारी खजाने से आधा अरब डॉलर (यानी आज के 22 अरब 55 करोड़ रुपए) निकाले और अपने निजी पारिवारिक ख़ातों में डाल दिए। और उन्होंने यह सब किया ‘भ्रष्टाचार से लड़ने’ के लिए!
महारानी एलिज़ाबेथ-ब्रिटिश संसद द्वारा अपऩे खर्चो में कटौती से परेशान महारानी एलिज़ाबेथ अभी भी 21 अरब 40 करोड़ रुपयों के बराबर की प्रॉपर्टी रखती हैं। दौलतमंद शासनाध्यक्षों की सूची में तेरहवें नंबर पर जमी क्वीन मदर कई घरों, बिज़नेस से मिलने वाले मुनाफ़े, घोड़ों, आर्ट कलेक्शन और गहने-जेवरात की मालकिन हैं। हालांकि उनकी संपत्तियों में रॉयल आर्ट कलेक्शन और विंडसर पैलेस जैसी सरकार अधिगृहीत प्रॉपर्टी को नहीं गिना गया है।सूची में 17वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के अब पूर्व हो चुके प्रधानमंत्री केविन रूड रहे, जिनके पास 292 करोड़ रु. के बराबर परिसंपत्तियां हैं। हालांकि उनकी ज़्यादातर दौलत एंत्रेप्रेन्योर पत्नी टेरेस रीन की बदौलत है।बहरहाल, मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले राजपरिवार के सदस्य ही हैं। इनमें मोनाको के प्रिंस अल्बर्ट (49 अरब 95 करोड़ रु.) नवें स्थान पर चिली के राष्ट्रपति के साथ हैं। 11वें स्थान पर ओमान के सुल्तान क़ैबूस (33 अरब 53 करोड़ रु.)14वें नंबर पर कुवैत के अमीर शेख़ सबाह (19 अरब 26 करोड़) और 15वें नंबर पर क्वीन बीट्रिक्स ऑफ नीदरलैंड (963 करोड़ रु.) हैं।

अमेरिकी जहाज लूट लिया'


नैरोबी.सोमाली समुद्री डाकुओं ने आज अमरीकी कंपनी द्वारा संचालित एक जहाज पर कब्जा कर लिया। यूरोपीय संघीय नौसेनिक बल के मुताबिक जहाज में म्यांमार के 23 लोगों का दल सवार था। यह जहाज तंजानिया से मोजाम्बिक के पोर्ट ऑफ बेईरा की ओर जा रहा था। इसी दौरान दो छोटी नौकाओं पर सवार पांच समुद्री डाकुओं के गिरोह ने राकेटचलित ग्रेनेड के जरिये जहाज पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना के दौरान जहाज तंजानिया- मोजाम्बिक सीमा से करीब 80 समुद्री मील पूर्व पर था। जहाज पर सवार लोगों के बारे में फिलहाल कोई सूचना नहीं है। सोमाली बेसिन में दक्षिण की आरे से होने वाले लगातार हमलों से साबित होता है कि इन इलाकों में समुद्री डाकुओं की गतिविधियां लगातार बढती जा रही है।
गौरतलब है कि भारत,यूरोप और अन्य विदेशी नौसेना द्वारा सतत निगरानी के बावजूद सोमालियाई समुद्री डाकु हिंद महासागर और अदन की खाडी क्षेत्न में हर माह जहाजों को बंधक बनाकर करोडों डालर वसूल रहे हैं।

24 घंटे बर्फ के ब्लॉक में रहकर बच गया जिंदा


विएना. एक जादूगर ने 24 घंटे बर्फ के ब्लॉक में जिंदा बंद रहकर एक रिकॉर्ड कायम किया है। क्लॉज फॉक्स नामक यह जादूगर सिर्फ जूते, ट्राउजर और जंपर पहनकर बर्फ के ब्लॉक में लेटा। बर्फ का यह ब्लॉक 2 मीटर लंबा और 70 सैंटीमीटर चौड़ा था। इससे पहले फॉक्स ने 8 घंटे बर्फ में रहने का रिकॉर्ड बनाया था। बर्फ के ब्लॉक में जाने से पहले फॉक्स अपने साथ मोबाइल फोन ले गया था, ताकि एमरजेंसी के समय गर्लफ्रैंड सैबरीना को फोन कर सके। फॉक्स का यह स्टंट देखने सैंकड़ों लोग इकट्ठा हुए थे। इसी तरह लंदन में भी दो फायरफाइटर एक शीशे के बॉक्स में बंद होकर 2 दिन तक हवा में लटकने के कारनामा दिखाएंगे। स्टंट के दौरान डेविड और जॉन वर्डसवर्थ को जमीन से 30 फीट ऊपर हवा में लटकाया जाएगा। इस स्टंट से इकट्ठा होने वाली रकम द फायरफाइटर्स चैरिटी और कैंसर रिसर्च फाउंडेशन को दी जाएगी।

भारत में लांच हुई यामहा की 9 लाख की बाइक


भारत में लग्जरी कारों की बिक्री तो तेजी से बढ़ ही रही है इसके साथ साथ देश में महंगे बाइक्स के शौकीनों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसे देखते हुए ही दो-पहिया वाहन बनाने वाली जानी मानी कंपनी यामाहा ने भारत में 998 सीसी की मोटरसाइकिल- एफजेड-1 लांच कर दी है। इस बेहद खास बाइक कि दिल्ली शोरूम कीमत 8.7 लाख रुपये है। एफजेड-1 में कंपनी ने 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। इस खास तकनीक की मदद से लंबे सफर के दौरान भी बाइक का इंजन एकदम दुरुस्त रहेगा। साथ ही इसमें डिजिटल टीसीआई इग्निशन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।
इस बाइक की लांच के साथ ही कंपनी ने 153 सीसी की मोटरसाइकिल एसजेड-आर भी भारतीय बाजार में पेश किया है जिसकी दिल्ली में कीमत 55,500 रुपये है। आपको बता दें कि इस समय भारतीय बाजार में कंपनी की तीन महंगी मोटरसाइकिलें- वीमैक्स, एमटी-01 और वाईजेडएफ-आर-1 मौजूद हैं।

सूर्य से आने वाली है सुनामी, सब कुछ हो जाएगा तबाह!!!


नई दिल्ली. देश-विदेश के प्रमुख वैज्ञानिकों ने आशंका व्यक्त की है कि आगामी कुछ वर्ष में सूर्य की प्रचंड लपटों से ‘सौर सुनामी’ के कारण ऐसी खतरनाक स्थिति पैदा हो सकती है, जिससे भारत समेत विभिन्न देशों के उपग्रह ध्वस्त हो सकते है और संचार प्रणाली ठप हो सकती है। मौसम संबंधी जानकारी देने वाले उपग्रहों पर नजर रखने वाले वैज्ञानिक संगठन तथा प्रमुख वैज्ञानिकों ने कहा है कि आगामी कुछ समय में सूर्य की प्रचंड लपटों से सैंकडों हाइड्रोजन बम के बराबर ऊर्जा निकलेगी जिससे पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित होगा। इसके असर से अंतरिक्ष में तैनात उपग्रह ध्वस्त हो सकते है और उनसे प्रेषित होने वाली सूचना प्रणाली भी काम करना बंद कर देगी। खतरनाक सौर आंधी इस वर्ष अप्रैल में अमेरिका के ‘गैलेक्सी 15’ संचार उपग्रह को चौपट कर चुकी है। केन्द्र सरकार ने इस रिपोर्ट को पूरी गंभीरता से लिया है। हालांकि सूर्य में होने वाली इन असामान्य हलचलों को पहले से पता लगाया जा सकता है लेकिन इसका अंतरिक्ष तथा पृथ्वी के वातावरण और उपग्रहों एवं संचार प्रणालियों पर क्या असर पडेगा इसकी सटीक भविष्यवाणी नहीं की जा सकती। इस आसन्न खतरे से देश के उपग्रहों की सुरक्षा के सवाल पर सूचना में बताया गया है कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (इसरो) उपग्रहों के डिजाइन और उनके निर्माण में पर्याप्त सुरक्षा उपायों की व्यवस्था करता है ताकि वे असामान्य रूप से कम या ज्यादा तापमान और भू चुंबकीय आंधियों तथा विद्युत चुंबकीय प्रभावों से बेअसर रहकर सुरक्षित रह सकें। उपग्रह की संचार प्रणाली में अचानक आई गड़बड़ियों को भी मिशन मैनेजमेंट से दूर किया जाता है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ की रिपोर्ट में सौर सुनामी के पृथ्वी पर असर के बारे में भयावह तस्वीर पेश की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सूर्य का यह तूफान पृथ्वी की संचार प्रणाली में तबाही मचा सकता है। सौर आंधी से उच्च क्षमता वाली रेडियोधर्मिता पैदा होगी जिसके असर से ट्रेनें और विमान सेवा ठप हो सकती है, जीपीएस प्रणाली रेडियों और मोबाइल नेटवर्क गायब हो सकता है, बैंकिंग तथा वित्तीय बाजार में अफरा-तफरी मच सकती है। पूरी दुनिया की संचार प्रणाली पर इस खतरनाक सौर सुनामी का असर कुछ घंटों से लेकर कई माह तक चल सकता है। वैज्ञानिक पिछले 11 वर्षो से सूर्य की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। पिछले कुछ वर्ष से आग का यह गोला शांत है लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि यह तूफान के पहले का सन्नाटा है। यदि इसकी विनाश लीला पृथ्वी तक पहुंच गई तो धरती के समस्त तेल और कोयला भंडार से जितनी ताप ऊर्जा निकलेगी उसका सौ गुना ज्यादा ऊर्जा इससे पैदा होगी। सूर्य की ज्वाला से निकलने वाले कण 400 से 1000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घूमते हुए एक या दो दिन में पृथ्वी के वातावरण में पहुंच जाएंगे जिससे धरती का चुंबकीय क्षेत्र विचलित हो जाएगा।

Friday, December 10, 2010

11 साल के बच्चे ने पुलिस को खूब छकाया


आस्ट्रेलिया में एक 11 साल के बच्चे ने अपनी मां की कार चुराकर पुलिस को खूब छकाया। 80 किलोमीटर तक कार दौड़ाने के बाद उसने पीछा कर रही पुलिस कार से अपनी कार टकरा दी। कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान सामने आया कि 6 मार्च को यह किशोर अपनी मां से कार छीनकर ले गया था। उसने मैनुम और एडिलेड के बीच 80 किलोमीटर तक कार दौड़ाई थी। पीछा कर रही पुलिस कार ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने कार को बैक दौड़ाकर पुलिस कार को टक्कर भी मार दी थी।जज ने बच्चे को समझाते हुए कहा कि यह बेहत खतरनाक शरारत थी। बच्चों को 12 महीने देखरेख में रहने का आदेश दिया गया।

मैं शैतान हूं...मुझसे जरा दूर ही रहना


अमेरिका में खुद को शैतान समझने वाले एक 20 वर्षीय युवक को एक किशोर के माथे पर 'वी' का निशान बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह युवक खुद को शैतान समझता है और उसने अपना नाम भी 'वैंप' रखा हुआ है।
अलबामा के रहने वाले इवान फ्रांसिस ब्राउन पर गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप लगे हैं। स्थानीय समाचार पत्र के अनुसार ब्राउन ने एक चम्मच को स्टोप पर गर्म किया और फिर उससे एक 17 वर्षीय किशोर का माथा दाग दिया। पुलिस के मुताबिक अक्टूबर में हुए इस हमले के दौरान किशोर के चेहरे को सिगरेट से दागा गया और उसे पीटा भी गया। ब्राउन ने कोर्ट को बताया कि वो शैतान की पूजा करता है और 'वैंप' के नाम से जाना जाता है। पीड़ित किशोर का कहना है कि ब्राउन शैतान बनना चाहता है।

21 मई 2011 को दोबारा आएंगे क्राइस्ट


अमेरिका में एक क्रिश्चियन वेबसाइट बड़े-बड़े बिलबोर्ड्स लगाकर जीजस क्राइस्ट के पुर्नजन्म की घोषणा करने की तैयारी कर रही है। अटलांटा के जर्नल कांस्टीट्यूशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह वेबसाइट अटलांटा शहर में अगले हफ्ते में 50 बिलबोर्ड लगाकर रहवासियों को यह जानकारी देगी की जीसस क्राइस्ट 21 मई 2011 को दोबारा आ रहे हैं। उत्तरी कौरोलीना से चलने वाली वेबसाइट वीकैननो डॉट कॉम (wecanknow.com) से जुड़े एलिसन वार्डन का कहना है कि वेबसाइट क्राइस्ट के दोबारा आने की यह घोषणा धार्मिक पुस्तकों (इंजील और अन्य) और बाइल वंशावली का गहन विश्लेषण करने के बाद कर रही है। एलिसन ने कहा कि बाइबल कहती है कि क्राइस्ट 21 मई 2011 को दोबारा आएंगे और हम लोगों को धार्मिक किताबें पढ़कर इस बारे में और जानकारी लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं।
वो कहती हैं कि बाइबल में दी गई सभी जानकारियां इस दिन की ओर इशारा करती है। ईश्वर अंतिम क्षणों तक लोगों की रक्षा करते रहेंगे। बिलबोर्ड में तीन लोग ऊंटों पर सफर कर रहे हैं और वो कह रहे हैं कि वो दोबारा आएंगे। यह बिलबोर्ड डैटराइट, नैशविलै और ओमाहा में लगाए भी जा चुके हैं।

साइबर युद्धको सुरुवात


गोपनीय सूचनाहरु लिक गरेर जुलियन असान्जले सारा संसारमा खलबली मच्चाइदिएका छन् । लण्डनमा उनको गिरफ्तारीपछि पनि यो क्रम जारी छ/उनको वेभसाइट लिकीलिक्सलाई कयौ पटक ह्याकिङ्गको निशाना बनाइएको छ, र एक पटक त केही समय वेभसाइट बन्दसमेत भएको थियो । । पछि साइट सुचारु भएको थियो ।
तर अब जवाफी आक्रमण पनि सुरु भइसकेको छ। केही व्यक्तिहरुले असान्जको तर्फबाट बदला लिन सुरु गरेका छन् । उनीहरुले यस्ता वेभसाइटलाई निशाना बनाइरहेका छन् जसलाई विकीलिक्सको विरोधी मानिदै आएको छ। अर्थात विकीलिक्सका कारण साइबर युद्ध सुरु भएको छ। कुनै वेभसाइटमा छिरेर त्यसको हुलिया विगार्नु, त्यसलाई बन्द हुन बाध्य पार्नु वा त्यसको सामग्रीहरु मेटाइदिनेहरुलाई ह्याकर भन्ने गरिन्छ । तर यस पटक अलग रुपमा विषय अघि बढेको छ। यसलाई एउटा राजनीतिक अभियानको रुपमा हेरिएको छ। त्यसैले एक्टिभिस्ट र ह्याकरलाई मिलाएर त्यसका लागि एउटा शब्द बनाइएको छ-ह्याक्टिभिस्ट । एकाध ह्याकिङ्गका घटना त सधैं भइनै रहन्छ तर यस प्रकारको लडाई कमै देखिएको थियो । क्रेडिट कार्ड कम्पनी भिषाले बिहीबार मात्र विकीलिक्सलाई प्राप्त हुने चन्दा प्रोसेस गर्न इन्कार गरेको थियो। गत रात विषाको वेभसाइट ह्याक्टिभिस्टहरुले निशाना बनाए । अर्को ठुलो क्रेडिट कार्ड कम्पनी मास्टर कार्डको कामकाजमा पनि अवरोध सिर्जना भएको छ। बीबीसीसँग कुरा गर्दै ह्याकरहरुका अज्ञात प्रवक्ताले कम्प्युटर डाटाको यो युद्धमा हजारौ मानिस सहभागी भएको बताएका छन् । रेडियो अन्तर्वार्तामा ह्याक्टिभिस्टको जवाफी कारबाहीको नेतृत्व गरिरहेका उनले भने-इन्टरनेटको अर्थ नै सबैका लागि पूर्ण स्वतन्त्रता हो तर सरकारहरु र केही कम्पनी विकीलिक्समाथि आक्रमण गरेर स्वतन्त्रता खोस्ने कोशिस गरिरहेका छन् जसको जोडदार प्रतिकार जवाफी हयाकिङ्गको माध्यमबाट गरिदैछ। इन्टरनेट सेक्युरिटीसंग सम्बन्धित एक विशेषज्ञका अनुसार भिषाको वेभसाइटमा आक्रमण गर्न मुस्किल छ, जानकारीहरुका अनुमानअनुसार भिषाको वेभसाइटमा आक्रमण कम्तिमा दुई हजार ह्याक्टिभिस्ट मिलेर गरेको हुन सक्छ। यो त्यस्तै हो कि कुनै ठुलो र सुरक्षित भवनमा दुई हजार मानिसले अचानक आक्रमण गरे । संसारका दुई ठुला क्रेडिट कार्ड कम्पनी, भिषा र मास्टरकार्डको माध्यमबाट हरेक दिन करोडौ डलरको लेनदेन हुने गर्दछ। यी ह्याकरहरुले विकीलिक्सविरुद्ध मुद्दामा सरकारी वकिलको वेभसाइट पनि ह्याक गरेका छन् । ह्याक्टिभिस्टहरुका अनुसार उनीहरु संसारका ठुला कम्पनीहरुलाई नष्ट गर्न चाहँदैनन् तर उनीहरुलाई जगाउन चाहन्छन् कि उनीहरुले आम जनतालाई बुझुन्, मात्र सरकारको इशारा र आदेश होइन। बीबीसी

हैरान गरिमा


नायिका गरिमा पन्त हैरान छन्, हैरानीको कारण न त गरिमा हुन, न त गरिमाका आफन्त, न त नेपाली सिनेमा उद्योग नै । उनी हैरान हुनुको कारण हो, फेसबुक । गरिमा अहिलेसम्म फेसबुकमा सदस्य भएकी छैनन् तर उन्लाई त्यही फेसबुकले टेन्सन दिइरहेको छ । कारण हो, फेसबुकमा टाँसिएको गरिमाको तस्वीर । यो तस्वीरमा गरिमाको नाममा कसैले फेसबुक आइडी खडा गर्‍यो, योसम्म त ठीकै थियो तर हैरानी त्यतिवेला भयो जब गरिमाको तस्वीरमा टाउको गरिमाको राखियो तर शरिर अर्कै विदेशी निलो चलचित्रकी नायिकाको । यसले गर्दा तस्वीरमा गरिमाको टाउको त छ तर जोडिएको शरिर पुरै नाङ्गो छ । फेसबुकबाट गरिमाले हैरानी व्योहोरे पछि उन्ले थुप्रै ठाउँमा गुनासो त गरिसकिन तर तस्वीर नहट्दा चिन्ता भने उन्लाई बढेको बढ्यै छ । तर गरिमा अब चिन्ता मान्नु पर्ने दिन गए, विद्युतीय कारोवार ऐन लगाए पछि फर्जी फेसबुक आइडी खोलेर नाङ्गो तस्वीर राख्ने व्याक्तिलाई पाँच वर्ष कैद र दुई लाख रुपैयाँसम्म जरिवाना हुन्छ । मात्र प्रहरीले बेलैमा एक्शन लिनुपर्‍यो ।

ओबामा ने स्मोकिंग छोड़ी


वॉशिंगटन ।। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा धूम्रपान की लत छोड़ने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उन्होंने पिछले नौ महीने में एक बार भी धूम्रपान नहीं किया है। वाइट हाउस के प्रेस सचिव रॉबर्ट गिब्स का कहना है, ' पिछले नौ महीने में उन्हें (ओबामा) धूम्रपान करते हुए या फिर धूम्रपान का कोई निशान उनके पास नहीं देखा है। यह एक ऐसी आदत है जो उन्हें पसंद नहीं और वह जानते हैं कि यह सेहत के लिए ठीक नहीं है। वह इसे बिल्कुल पसंद नहीं करते और चाहते हैं कि उनके बच्चों सहित कोई भी बच्चा उनकी इस आदत के बारे में न जाने। 'गिब्स ने कहा, ' ओबामा धूम्रपान के परिणाम से वाकिफ हैं और उन्होंने एक ऐसी आदत, जो अमेरिका में ज्यादातर लोगों को है, छोड़ने के लिए बहुत मेहनत की है। 'यह पूछे जाने पर कि क्या ओबामा ने धूम्रपान बिल्कुल बंद कर दिया है, उन्होंने कहा, ' पिछले नौ महीने से। और मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ऐसे पहले इंसान होंगे जो आपको यह बताएंगे कि इसे छोड़ना वाकई मुश्किल था। 'गिब्स से जब पूछा गया कि ओबामा इसे छोड़ने में कैसे सफल हुए तो उन्होंने कहा, ' ओबामा एक दृढ़ निश्चय वाले व्यक्ति हैं। मुझे लगता है कि उन्हें महसूस हुआ कि इसे छोड़ना उनकी सेहत के लिए अच्छा होगा। '

प्रिंस चार्ल्स की गाड़ी पर जूतों और बोतलों से हमला


लंदन।। ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला पार्कर की गाड़ी पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया जिससे दोनों सकते में आ गए। चार्ल्स और कैमिला की गाड़ी पर यह हमला स्टूडेंट्स के एक ग्रुप ने किया। ये स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटीज़ द्वारा फीस बढ़ाए जाने को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। ब्रिटिश संसद ने यूनिवर्सिटी को फीस बढ़ाने की अनुमति दी थी। इस बात को लेकर हजारों छात्र प्रदर्शनकारियों ने वेस्टमिनिस्टर सहित कई जगहों पर हिंसक हमले किए और सरकारी भवनों को निशाना बनाया। बढ़ी हुई फीस ब्रिटिश और यूरोपीय स्टूडेंट्स पर सितंबर 2012 से लागू होगी। फीस 3,290 पाउंड से बढ़ा कर 9,000 पाउंड कर दी गई है। इस फीस के साथ ही ब्रिटिश और यूरोपीय स्टूडेंट्स को भी उतनी ही फीस देनी होगी जितनी भारतीय और गैर-यूरोपीय छात्रों को देनी पड़ती है। फिलहाल भारतीय स्टूडेंट्स से एक साल की पीजी की पढ़ाई के लिए 9 हजार पाउंड या इससे ज्यादा फीस ली जाती है। प्रिंस चार्ल्स और कैमिला एक धार्मिक कार्यक्रम में जा रहे थे कि प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स ने उनकी रॉल्स रॉयस कार पर जूतों, बोतलों से हमला कर दिया। एक चश्मदीद ने कहा कि उस समय वहां भ्रम की स्थिति थी। उसी समय एक शीशा खुला। चार्ल्स उस दौरान बिल्कुल शांत थे और अपनी पत्नी को प्रदर्शनकारियों की चपेट में आने से बचाने के लिए उन्होंने कैमिला को कार में एक ओर सरका दिया। चश्मदीद ने बताया- इस पूरे वाकये के दौरान चार्ल्स ने लगातार सभी की ओर अपना हाथ हिलाया और वह बिल्कुल शांत रहे। मैं सच कह रहा हूं यह एक पागल कर देने वाला मौका था। कुछ ही मिनटों में कार वहां से बाहर निकल गई।

85 साल पुराना टोस्टर, अब भी करता है काम


लंदन। आधुनिक दौर में लोग नए-नए इलेक्ट्रानिक उपकरणों को तवज्जो देते हैं लेकिन लंदन में एक शख्स अभी भी 85 साल पुराने टोस्टर का इस्तेमाल कर रहा है। 74 वर्षीय जॉनी कोंडन अपने परिवार के लिए इसी टोस्टर से नाश्ता तैयार करना पसंद करते हैं। इसमें दो ब्रेड को सेंकने में करीब चार मिनट का समय लेता है। 1926 में बने इस टोस्टर को उनकी दादी मां को उनके मित्र ने उपहार में दिया था। फिर उन्होंने इसे जॉनी की मां को दे दिया। जॉनी बड़े चाव से सुबह का नाश्ता इस टोस्टर से अपने परिवार के लिए भी बनाते हैं। खास बात यह है कि इस टोस्टर में अभी तक कोई खराबी नहीं आई है।
जॉनी इस टोस्टर को बहुत संभाल कर रखते हैं। हालांकि इसे चलाने में बिजली की खपत बहुत ज्यादा होती है। देखने में यह टोस्टर थोड़ा अजीबोगरीब है। उन्होंने कहा, यह बहुत ही मजबूत है और चालू हालत में है। 85 साल का होने के बावजूद यह आज तक खराब नहीं हुआ।

एक रात में नौ के साथ सेक्स


ब्रिटिश कॉमेडियन और कैटी पैरी के पति रशेल ब्रांड का कहना है कि उसने आयरलैंड में एक दौरे के दौरान एक रात में नौ महिलाओं के साथ सेक्स किया। द सन के अनुसार ब्रांड का कहना है कि वो कई-कई महिलाओं के साथ सेक्स करते थे। कभी तीन कभी चार या पांच और एक शाम तो उन्होंने नौ महिलाओं के साथ सेक्स किया। अक्टूबर में कैटी से शादी करने वाले 35 वर्षीय रशेल ने हालांकि यह भी स्वीकार किया कि उन्हें हर लड़की के साथ सेक्स करने में मजा नहीं आया। रशेल का कहते हैं कि जब आप इतना ज्यादा और अलग-अलग महिलाओं से सेक्स करते हैं तो यह बोरिंग हो जाता है।
यह मेरी लोकप्रियता की वजह से ही था कि किसी को डेट पर ले जाने के वजाए मैं सीधे सेक्स के लिए आमंत्रित कर सकता था। इसी बीच रशेल की पत्नी और पॉप सिंगर कैटी पैरी का कहना है कि वो अपने नाम को पैरी से बदलकर ब्रांड करने की तैयारी कर रही हैं।

कैटी की स्कर्ट..बट 'नो याना'



पॉप गायिका कैटी पैरी अपने पति रशेल ब्रांड की फिल्म द टेम्पेस्ट के प्रीमियर पर बेहद आकर्षक ड्रैस पहनकर पहुंची थी। कार से उतरते वक्त कैटी पैरी की स्कर्ट ऊपर उठ गई थी। कैटी पर नजरे टिकाए बैठे फोटोग्राफरों से यह मौका नहीं चूका और उन्होंनें फोटो उतार ली। लेकिन कैटी पैरी याना गुप्ता नहीं निकली। उन्होंने पैंटी पहन रखी थी। प्रीमियर के दौरान रशेल ब्रांड कैटी को ही थामे रहे। प्रीमियर के दौरान भी कैटी और रशेल की ही चर्चा होती रही।

एक देश दो राष्ट्रपति, कोई हटने को तैयार नहीं


अदिस अबाबा. अफ्रीकी देश आयवरी कोस्ट के राष्ट्रपति लारें ग्बाग्बो ने पद से इस्तीफा देने से इनकार करते हुए चुनौती दी है कि हिम्मत हो तो उन्हें पद से हटा कर दिखाए। पिछले महीने हुए चुनाव में वे विपक्ष के नेता औतारा से हार गए थे। लेकिन संविधान परिषद ने उन्हें विजयी घोषित कर दिया था। गुरुवार को अदिस अबाबा में हुई 53 देशों वाले अफ्रीकी संघ की बैठक में इस विवादास्पद चुनाव के कारण आयवरी कोस्ट को अफ्रीकी संघ की सदस्यता से निलंबित करने की घोषणा की गई। गुरुवार को ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कहा कि आयवरी कोस्ट के राष्ट्रपति चुनाव में औतारा को विजयी रहे हैं। ग्बाग्बो को सेना का समर्थन हासिल है। उन्होंने किसी के भी आगे झुकने से इनकार कर दिया है। उनकी जिद के कारण इससे पहले पश्चिम अफ्रीकी देशों के संगठन इकोवास ने भी आयवरी कोस्ट को निलंबित कर दिया था। औतारा को अमेरिका का समर्थन हासिल है तथा वे अबिदजान के आलीशान होटल से काम कर रहे हैं। उनकी सुरक्षा में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के जवान तैनात हैं। 68 साल के अलासेन औतारा देश के उत्तरी हिस्से के मुसलमान हैं। वे देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। ग्बाग्बो सन 2000 से राष्ट्रपति हैं। वे ईसाई हैं तथा 65 वर्ष के हैं। वे इतिहास के शिक्षक रह चुके हैं। गृहयुद्ध रोकने की कोशिश के तहत 28 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव देश में हुआ था। अब इसके थमने की संभावना कम ही नजर आती है।

अब सेकेंडों में स्टार्ट हो जाएगा कंप्यूटर


अपने कंप्यूटर को स्टार्ट करने के लिए अब आपको लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दरअसल दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपने बेहद खास क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। क्रोम ओएस यूजर को सीधे ब्राउजर तक ले जाता है और शुरु होने में केवल दस सेकेंड का वक्त लेता है। यानी कंप्यूटर को स्टार्ट करने के लिए अब आपको बिल्कुल भी वक्त बर्बाद करने की जरूरत नहीं है।माना तो यह भी जा रहा है कि क्रोम की लॉन्चिंग से साल 2011 में पर्सनल कंप्यूटर की कीमतें गिर जाएंगी। क्योंकि ये खास टेक्नॉलॉजी एडवांस होने के मुफ्त में उपलब्ध होगी है। आमतौर पर कंप्यूटर की कुल कीमत में एक तिहाई दाम ऑपरेटिंग सिस्टम का ही होता है, जो गूगल क्रोम से लगभग मुफ्त हो जाएगा। गूगल कंपनी, क्रोम ओएस के साथ 65,000 लैपटॉप मुहैया कराएगी जिसे गैर-लाभकारी कामों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसके बाद इसे 2011 के मध्य में एसर और सैमसंग के कंप्यूटर में फिट किया जाएगा।
आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 7 होम बेसिक वर्जन (ऑपरेटिंग सिस्टम) बाजार में 5,690 रुपए में उपलब्ध है, जबकि विंडोज 7 अल्टीमेट 11,190 रुपए का मिलेगा। दूसरी ओर फिलहाल टेस्टिंग पर चल रहा क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम बिल्कुल मुफ्त है।

'क' नाम वाली लड़की संग सल्लू लेंगे सात फेरे!!!


फिल्म सितारे सलमान खान की शादी को लेकर हमेशा ही खबरों का बाजार गर्म रहता है। सलमान के सिर पर सेहरा कब सजेगा, इस बात का इंतजार सभी कर रहे हैं। लेकिन सलमान की जीवन संगिनी कौन होगी? यह जिज्ञासा भी हर फैन के मन में है। सितारों के इशारों को मानें तो सलमान की बेगम ग्लैमर जगत से ही होगी। वह फिल्म एक्ट्रेस भी हो सकती है या फैशन की दुनिया से जुड़ी हुई भी। उस लड़की का नाम क, व या न अक्षर से शुरू होने वाला हो सकता है। उसकी राशि वृषभ या वृश्चिक होगी। सलमान के सितारे कहते हैं इस समय उनका सबसे बेहतरीन समय चल रहा है और अभी वे दबंग जैसी कई ब्लाक बस्टर्स फिल्में करेंगे। खान को शादी के लिए अभी कम से कम दो साल इंतजार करना पड़ेगा। सलमान के सितारे कहते हैं कि अभी तक जो सफलता उन्होंने देखी है, उससे कई बड़ी सफलताएं उनके लिए भविष्य में हैं। ज्योतिषियों के मुताबिक सलमान खान की जन्म स्थान और तिथि के अनुसार सलमान की जन्म राशि मेष है। मंगल और शुक्र की युति के कारण उनके कई प्रेम प्रसंगों के योग हैं और बारबार उन्हें ब्रेकअप्स का सामना भी करना पड़ता है। सलमान को इसी युति के कारण ही उन्हें इतनी विलासिता भरी जिंदगी मिली है। यह उनके जीवन में ताउम्र रहेगी।
अक्टूबर 2012 तक उनके लिए गोल्डन पीरियड है, इस दौरान उन्हें बहुत बड़ी-बड़ी सफलताएं मिलेंगी। वांटेड और दबंग की सफलता भी इसी काल में है। इसी समय में सलमान खान शादी करेंगे। सलमान की कुंडली में मंगल दसवें घर में बैठा है जो उन्हें समाज सेवा के क्षेत्र में नाम देता है। इसी कारण सलमान पर कई विवाद होने के बावजूद भी उन्हें नरम दिल का इंसान माना जाता है। उनका शनि भी उच्च का है, इसके प्रभाव से वे भविष्य में काफी नाम कमाएंगे।

फेसबुक पर खुला पुलिस स्टेशन


कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में आम जनता को पुलिस से जोड़ने के लिए एक अनोखा प्रयास किया गया है। यहां फेसबुक से शहर के सभी पुलिस स्टेशनों को जोड़ने का अभियान चल रहा है। अभियान के तहत शहर के कोहना, काकादेव और नौबस्ता थाने को फेसबुक से जोड़ दिया गया है। डीआईजी कानपुर का इस संबंध में कहना है कि आजकल फेसबुक ऐसा माध्यम बन चुका है जिससे जनता से सीधा संपर्क साधा जा सकता है। जनता भी अपनी बातों को पुलिस तक इस माध्यम से असानी से पहुंचा सकती है। उन्होंने बताया कि अभी शहर के तीन थानों को ही इससे जोड़ा गया है लेकिन धीरे-धीरे शहर के 41 पुलिस स्टेशनों को फेसबुक से जोड़ दिया जाएगा। पुलिस उपमहानिरीक्षक जैन ने जनता से कहा है कि अगर उनकी समस्यायें नहीं सुनी जा रही हो तो पहले तो वह अपने थाने के फेसबुक प्रोफाइल पर अपनी समस्या डाले और अगर वहां भी सुनवाई नहीं हो रही हो तो लोग सीधे कानपुर पुलिस की प्रोफाइल के माध्यम से अपनी शिकायत उन तक पहुंचा सकते हैं.

Thursday, December 9, 2010

अस्ट्रेलियामा नयाँ आप्रवासी नीति प्रस्ताव: विद्यार्थी बढी प्रभावित


पटक-पटक परिवर्तन भइरहने अस्ट्रेलियाको आप्रवासीसम्बन्धी नियमलाई निरन्तरता दिदै इमिग्रेसन विभागले नयाँ नीति प्रस्ताव गरेको छ । प्रस्तावित नयाँ नीतिले अस्ट्रेलियाको नेपाली समुदायलाई व्यापक असर गर्ने देखिएको छ ।
पटक-पटक परिवर्तन भइरहने अस्ट्रेलियाको आप्रवासीसम्बन्धी नियमलाई निरन्तरता दिदै इमिग्रेसन विभागले नयाँ अंक प्रणाली प्रस्ताव गरेको छ । गएको नोभेम्बर ११ मा सार्वजनिक गरिएको उक्त प्रस्तावित अंक प्रणाली सदनबाट अनुमोदन भएपछि जुलाई १ सन् २०११ बाट लागू हुनेछ । उमेर, अंग्रेजी भाषाको दक्षता र सम्बन्धित क्षेत्रमा कामको अनुभावलाई आधार मानेर नयाँ अंक प्रणाली तयार पारिएको छ । प्रस्तावित अंक प्रणालीअनुसार निवेदकले ६५ अंक प्रप्त गर्न सकेमा उ स्थाई बसोवासका लागि योग्य हुने अस्ट्रेलियन इमिग्रेसन विभागले जनाएको छ ।
आप्रवासीसम्बन्धी नियमको पुनसंरचना
अस्ट्रेलियामा पछिल्लोपटक लेबर पार्टी सत्तामा पुगेपछि आप्रवासीसम्बन्धी नियम परिवर्तनको शृंखला नै सुरु भएको थियो । सरकारले फेब्रुवरी ८, २०१० मा नयाँ स्किल लिष्ट सार्वजनिक गरेर आप्रवासीसम्बन्धी विद्यमान व्यवस्थामा पुनसंरचनाको संकेत दिएको थियो । फेब्रुवरीदेखि नै सरोकारवालाहरुबिच छलफल गरेर आएका सुझावका आधारमा यो नयाँ कदम चालिएको । पुराना नियमलाई अहिले प्रस्तावित नियमसँग तुलना गर्दा यो बढी व्यवहारिक र निवेदकको सबै प्रकारका योग्यता, क्षमता र अनुभवलाई समेट्न सक्ने भएको विभागको ठहर छ । प्रस्तावित अंक प्रणालीले निवेदकको सिप र अनुभवलाई धेरै अंक दिएको छ । नयाँ अंक प्रणालीले अंग्रेजी भाषाको दक्षता, निवेदकका सीप र अनुभाव, अस्ट्रेलिया तथा अन्य देशबाट ग्रहण गरेकेा उच्च शैक्षिक योग्यता, उमेर, प्रोफेसनल इएर, आश्रति (श्रीमान वा श्रीमती) को शिक्षा तथा रिजनललाई आधार मानेको छ । नयाँ अंक प्रणाली सन् २०११ को जुलाई १ बाट लागू हुनेगरी प्रस्ताव गरिएपनि यसबाट ठूलो संख्यामा विद्यार्थीहरु प्रभावित हुने देखिन्छ ।

राष्ट्रिय झण्डा फेर्ने विवाद


राष्ट्रिय झण्डा फेर्ने की नफेर्ने र संविधानमा राख्ने अपरिवर्तनीय धाराबारे प्रमुख राजनीतिक दलहरु बीचको विवादमा अझै सहमति हुन सकेको छैन । सिंहदरबारमा आज बसेको उच्चस्तरीय कार्यदलको बैठकमा माओवादीले राजनीतिक परिवर्तनको भाव झल्कने, गणतन्त्र, संघीयता र समावेशीतालाई अभिब्यक्त गर्ने बनाउन राष्ट्रिय झण्डा फेर्नुपर्ने अडान दोहोर्‍याएको छ । तर नेपाली कांग्रेस र एमालेले भने कुनै ब्यक्ति, वाद वा शासकको प्रतिक नभई राष्ट्रिय पहिचानको आधार बनिसकेका कारण राष्ट्रिय झण्डा फेर्न नहुने अडानमा कायमै छन् । संविधानको अपरिवर्तनिय धारामा कुन कुन विषय राख्ने भन्नेमा पनि दलहरुबीच सहमति हुन सकेन । कांग्रेस र एमालेले सार्वभौमसत्ता, संघियता, राष्ट्रिय स्वाधिनता, संघियता, बहुलवाद, धर्म निरपेक्षता लगायतलाई अपरिवर्तनीय बनाउने अडान राखे भने संविधानमा अपरिवर्तनीय धारा राख्नै नहुने पक्षमा माओवादी देखिएको छ ।राष्ट्र र राज्यको परिभाषा लगायत १८ वुंदामा भने दलहरु बीच आज सहमति भएको छ ।

बांग्लादेश में ट्रेनों की भिड़ंत, 19 की मौत


नरसिंगडी।। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी हिस्से में बुधवार को हुई दो ट्रेनों की भिड़ंत में 19 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। आला पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रेन नरसिंगडी स्थित स्टेशन से रवाना हुई ट्रेन से टकरा गई। अधिकारियों ने रेल हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़ने की आशंका जताई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दुर्घटना में कम से कम पांच डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। घटनास्थल पर 15 शव देखे जा सकते थे, जबकि आसपास भी कई लाशें क्षत-विक्षत हालत में पड़ी थीं। जिन दो ट्रेनों के बीच भिड़ंत हुई, उनमें से एक दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर चटगांव जा रही थी, जबकि दूसरी ढाका के लिए रवाना हुई थी। चटगांव जा रही महानगर गोधूली एक्सप्रेस तेज रफ्तार से जा रही थी, जबकि छताला एक्सप्रेस की रफ्तार धीमी थी। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर बचाव कार्य में सैकड़ों लोग जुटे हुए हैं।

साड़ी पर राजदूत की तलाशी पर विरोध दर्ज

वॉशिंगटन।। अमेरिका में भारत की राजदूत मीरा शंकर की अमेरिकी सुरक्षा एजेंट के हाथों से तलाशी लिए जाने पर भारतीय मिशन ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। भारतीय दूतावास के अधिकारी ने बताया कि यह वाकया चार दिसंबर को मिसिसिपी के एवर्स इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर हुआ। मीरा शंकर ने साड़ी पहनी थी और वह मिसिसिपी स्टेट यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद फ्लाइट में सवार होने के लिए लाइन में लगी थीं। तभी उन्हें लाइन से निकालकर अलग से तलाशी ली गई। भारतीय दूतावास के अधिकारी ने बताया कि भारतीय दूतावास विदेश विभाग के सामने यह मामला उठाएगा।

चीन की कम्युनिस्ट सरकार बनवाएगी मस्जिदें


पेइचिंग।। धर्म को अफीम मानकर नई सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक ताना-बाना बनाने का ख्वाब देखने वाले चीनी कम्युनिस्टों ने धार्मिक तुष्टिकरण पर भी जोर देना शुरू कर दिया है। धर्म विहीन समाज की स्थापना करने का लक्ष्य लेकर चलने वाली चीनी कम्युनिस्ट सरकार अब एक खास धर्म को खुश करने के लिए मस्जिदें बनवाएगी। चीन की कम्युनिस्ट सरकार ने 2 करोड़ की तादाद वाली मुस्लिम आबादी को खुश करने के लिए देशभर में मस्जिदें बनाने का फैसला किया है। धार्मिक मामलों की देखरेख करने वाले विभाग के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि अधिकारी देश में रहने वाली मुस्लिम आबादी की मजहबी दिक्कतें दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। रोजगार और कमाई की तलाश में ज्यादातर मुस्लिम आबादी तटीय इलाकों का रुख कर चुकी है। कम्युनिस्ट सरकार के नियंत्रण वाले चीनी दैनिक ने स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन फॉर रिलीजियस अफेयर्स (सारा) के इस्लामिक डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर मा जिन के हवाले से लिखा है कि ज्यादा मस्जिदों, इस्लामिक भोजन और विशेष कब्रिस्तानों के अभाव की वजह से मुस्लिम आबादी 1978 से देश के भीतरी हिस्सों से बाहर जाने लगी। चीनी धर्मों पर 2009 में जारी सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, 2008 तक देश की कुल मुस्लिम आबादी के 10 फीसदी से ज्यादा मुसलमान परंपरागत मुस्लिम बहुल पश्चिमी प्रांतों से तटीय शहरों का रुख कर गए। 75 फीसदी से ज्यादा मुसलमानों ने बेहतर कमाई और संभावनाओं की आस में अपना होमटाउन छोड़ दिया। मा के मुताबिक, झेजियांग प्रांत के यीवू शहर में हर साल मिडल ईस्ट से तकरीबन पांच हजार कारोबारी आते हैं। यहां एक फैक्ट्री बिल्डिंग को अस्थायी मस्जिद का रूप दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने मस्जिदों के निर्माण और हर 10 साल में एकबार उनकी मरम्मत के लिए सभी स्तरों पर कम से कम 11 मिलियन अमेरिकी डॉलर की धनराशि जारी की है।

पति से तलाक लेंगी करिश्मा कपूर?


मुंबई। अभिनेत्री करिश्मा कपूर और उद्योगपति संजय कपूर की शादी टूटने के कगार पर है। चर्चा है कि अभिनेत्री जल्द ही तलाक की अर्जी दाखिल करने वाली हैं। न्यूयार्क के नामी व्यवसायी की पूर्व पत्‍‌नी के साथ संजय की नजदीकियां बढ़ने को इसका कारण बताया जा रहा है। रणधीर कपूर और बबिता की पुत्री पिछले तीन महीने से अपने पति का घर छोड़कर मुंबई में रह रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, पति से मतभेद के चलते करिश्मा बहुत तनाव में हैं। वे संजय से अलग होना चाहती हैं। यहां तक कि वो एक हाई प्रोफाइल पार्टी को बीच में इसलिए छोड़कर चली गई कि कहीं इस मामले पर मीडिया उन्हें न घेर ले। उल्लेखनीय है कि अभिषेक बच्चन से अलगाव के बाद करिश्मा ने संजय से 2003 में शादी की थी। संजय ने भी लोलो से शादी से कुछ दिन पहले ही अपनी पहली पत्नी फैशन डिजाइनर नंदिता मेहतानी से तलाक लिया था। 2005 में पहली बेटी के जन्म के समय से ही कहा जा रहा था कि दोनों के रिश्तों में दूरियां बढ़ रही है। इस साल मार्च में एक बेटा होने के बाद दोनों के वैवाहिक जीवन में दरार आने की चर्चा तेज हो गई थी।

सौर ऊर्जा से चलने वाली सबसे बड़ी नौका


कानकुन। कानकून में जलवायु परिवर्तन और दुनिया के बढ़ते तापमान को रोकने के लिए चल रही कवायत के बीच सौर ऊर्जा से चलने वाली दुनिया की सबसे बड़ी नौका मेक्सिकों पहुंची। नौका के मालिक इम्मो स्ट्रोएहर के अनुसार 31 मीटर लंबी इस नाव के ऊपर सोलर पैनल लगे हुए हैं। यह सोलर जनरेटर से चलती है और समुद्र में आठ से नौ समुद्री मील की तीव्रतम गति से चल सकती है। पूरी दुनिया की यात्रा कर चुकी यह सौर नौका मंगलवार को कानकून पहुंची। उल्लेखनीय है कि कानकून में जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र का सम्मेलन चल रहा है। स्ट्रोएहर के मुताबिक 2012 में वसंत ऋतु में नौका की यात्रा पूरी करने की योजना है। उन्होंने कहा कि इस नौका का उद्देश्य पूरी दुनिया को यह बताना है कि सौर ऊर्जा से वे क्या कर सकते हैं। यह नौका मेक्सिको से बृहस्पतिवार को कोलंबिया के लिए रवाना होगी।

चीनी रेस्तरां में रोबोट बने वेटर!


बीजिंग। चीन की तरक्की दिन पर दिन दुनिया को चौंका रही है। अब यहां एक ऐसा रेस्तरां खुला है, जिसमें सारे वेटर रोबोट हैं। उत्तरी चीन के शान्डोंग प्रांत के जिनान शहर में खुले इस अनोखे रेस्तरां का नाम द डालू रोबोट रेस्तरां है। यहां छह रोबोट वेटर हैं, जो कम से कम सौ व्यंजन परोस सकते हैं। रेस्तरां में खाने की 20 मेजों को एक गोल घेरे में व्यवस्थित किया गया है। रोबोट हर मेज पर जाकर खाना परोसते हैं। खाना परोसने के बाद ये रसोई में लौट आते हैं। यहां इनके परोसने के लिए खाने की छोटी-सी गाड़ी को भर दिया जाता है और ये फिर अपने काम पर चल देते हैं। रेस्तरां की प्रवक्ता वांग जियानवेई ने बताया, रोबोट को खाना परोसता देख ग्राहक बहुत रोमांचित होते हैं। हालांकि रसोई में भोजन इंसान ही पकाते हैं। रेस्तरां के बाहर भी ग्राहकों का सत्कार करने के लिए एक व्यक्ति को रखा गया है। इस रेस्तरां की संपूर्ण तकनीक को शान्डोंग डालू साइंस एंड टेक्नोलॉजी कंपनी ने विकसित किया है। वह इस तकनीक को और आधुनिक बनाने के लिए प्रयासरत है। कंपनी प्रवक्ता ने कहा, अब हम ऐसे रोबोट विकसित करेंगे जो सीढ़ी चढ़ने के साथ, बर्तन धोने जैसे रसोई के काम में मदद करेंगे। इन रोबोट को इतना स्मार्ट बनाया जाएगा कि वे बोतल खोलकर ड्रिंक्स को गिलास में भी डाल सकेंगे।

स्पेन: सार्वजनिक इमारतों में बुर्के पर बैन


मैड्रिड। उत्तरी स्पेन के लेइडा शहर देश का ऐसा पहला शहर बन गया है जिसने सार्वजनिक इमारतों में बुर्के के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। शहर के महापौर एंगेल रोस ने कहा कि वह खुद को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि लेइडा स्पेन का पहला ऐसा शहर बन गया है जिसने उस चीज को प्रतिबंध किया है जो औरतों के लिए भेदभाव का प्रतीक है।
स्पेनिश नेशनल रेडियो पर बोलते हुए एंगेल ने कहा कि प्रतिबंध पुरुष और महिलाओं के बीच समानता स्थापित करने के लिए लगाया गया है।

जीवनभर की आधी कमाई दान करेंगे 17 अरबपति


जीं हां, अरबपतियों में अब समाज कल्याण की भावना जोर पकड़ती जा रही है। माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने इसकी शुरुआत की और अब यह बात सारी दुनिया में फैल रही है।ताजा मामला है अमेरिका के 17 अरबपतियों का जिन्होंने अपनी आधी संपत्ति दान करने का फैसला किया है। इनमें फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग और डस्टिन मास्कोविट्ज भी हैं। मार्क जकरबर्ग ने अभी हाल ही में सिंतबर महीने में दस करोड़ डॉलर दान किए थे। इसके अलावा एओएल के सह-संस्थापक स्टीव केस, फाइनेशियल कार्ल इकान और माइकल मिल्केन भी हैं। इन 17 अरबपतियों को मिलाकर दान करने वाले अरबपतियों की संख्या 57 हो गई हैं। इन सभी ने गिविंग प्लेज नाम की संस्था के साथ यह वचन दिया है।

क्रिस्टीना की निजी न्यूड तस्वीरें इंटरनेट पर लीक




हॉलीवुड की मशहूर सिंगर क्रिस्टीना एग्यूलेरा की बेहद निजी और हॉट तस्वीरें इंटरनेट पर जारी हुई हैं। खास अंदाज में खिंचाई गईं इन तस्वीरों में क्रिस्टीना बिल्कुल न्यूड हैं। कुछ तस्वीरें उनके निजी कलैक्शन की हैं। बुधवार से इंटरनेट पर सनसनी बनी इन तस्वीरें के बारे में क्रिस्टीना के अधिकारी का कहना है कि यह तस्वीरें किसी हैकर ने क्रिस्टीना के निजी कलैक्शन से हैक कर प्रैस में जारी कर दी हैं। इन तस्वीरों में क्रिस्टीना अपने घर पर ड्रेसैज भी चेंज कर रही है। यह भी बताया जा रहा है कि क्रिस्टीना ने यह तस्वीरें अपने पति जॉर्डन ब्रैटमैन से अलग होने से पहले खिंचाई थी।

सेक्स-ड्रग्स की पार्टी करते थे सउदी प्रिंस!


रियाद. दुनिया के कुछ बेहद शक्तिशाली देशों की पोल खोल चुके विकिलीक्स के एक ताज़ा खुलासे से पूरा मुस्लिम जगत इन दिनों सन्न है। विकिलीक्स ने एक अमेरिकी राजदूत के हवाले से बताया है कि इस्लाम के सबसे बडे पैरोकार देश सउदी अरब में प्रभावशाली लोगों द्वारा ऐसी पार्टियों का आयोजन किया जाता था जिसमें खुलकर सेक्स और ड्रग्स का इस्तेमाल होता था।
विकिलीक्स के इस खुलासे में दावा किया गया है कि खुद सउदी अरब के प्रिंस इन पार्टियों में शिरकत करते थे। जेद्दाह में आयोजित होने वाली इन पार्टियों के बारे में विकिलीक्स ने इस राजदूत के हवाले से लिखा है कि जिस पार्टी में इस राजदूत ने शिरकत की थी उसमें 150 के लगभग लोग शामिल हुए थे। राजदूत के अनुसार इन पार्टियों में चुनिंदा लोगों को बुलाया जाता था। बंद दरवाजों के पीछे आयोजित होने वाली इन रंगीन पार्टियों में सेक्स और मादक पदार्थों का जमकर सेवन किया जाता था जो कि इस्लामिक व्यवस्था के बिलकुल उलट था।

Wednesday, December 8, 2010

नेपाली सिनेमा नचलाउन दिल्लीको दबाब


नेपालमा व्यवसाय गर्ने जोसुकै विदेशी होस्, उसले नेपाली लगानीलाई प्राथमिकता दिनुपर्दछ । तर, नेपालमा सिनेमा हलमा लगानी रहेको बिग सिनेमाजले चाहिँ नेपाली फिल्म आफ्नो हलमा नचलाउन नेपालमा दबाब दिएको छ । बिग सिनेमाज भारतीय कम्पनी रिलायन्सको लगानी रहेको कम्पनी हो । त्यसो त यो हललाई नेपालमा भित्रिन नदिन ठूलो लबिङ गरिएको थियो । तर, भारतीय दबाबका कारण यसलाई स्वीकृति दिनुपरेको थियो । खासगरी, माओवादी सरकारमा रहेका बेला अनुमतिका लागि पहल गरेको भएपनि माओवादी सरकारले नेपालमै मनोरञ्जनका प्रशस्त आधारहरू रहेकाले यसमा विदेशी लगानी आवश्यक नपरेको भन्दै स्वीकृति दिन मानेको थिएन । तर, माओवादी सरकार ढलेपछि एमाले सरकारले बिग सिनेमाजलाई सिनेमा हल सञ्चालनका लागि स्वीकृति दिएको थियो ।
केही अघिसम्म नेपाली फिल्म चलाउन समस्या नरहेको सो हलमा अहिले नयाँ फिल्म 'हाँसिदेऊ एक फेर' शुक्रबारबाट रिलिज गर्न अन्कनाएको मात्र नभई सबै तयारी भइसक्दा पनि दिल्लीबाट सीधै नेपाली सिनेमा आफ्नो हलमा नचलाउन पत्र पठाएको छ । "बुधबारसम्म प्रदर्शनको सम्पूर्ण तयारी भइसक्दा पनि शुक्रबार अचानक फिल्म नचल्ने भनी जानकारी दिए," चलचित्र निर्माता राजेश संगमिखाले भने, "यसबाट नेपाली सिनेमाप्रति भारतीयहरू कति अनुदार छन् भन्ने देखिन्छ ।"
नेपालमा चलिरहेका हलमा नेपाली फिल्म नचलाउने उर्दी दिएपनि सरकारले फिल्म चलाउन कुनै पनि किसिमको पहल गरेको छैन । "सरकार नै लाचार छ, यस्तो अवस्थामा हामीले के नै गर्न सक्छौँ ?," संखमिखाले भने ।
चलचित्र विकास बोर्डका प्रशासन प्रमुख अनुपम निरौलाले चाहिँ दिल्लीबाट त्यस्तो 'क्लिन पेपर' आउनुलाई 'सांस्कृतिक हस्तक्षेपको नमुना' भनेका छन् । बिग सिनेमाजले नेपालमा सिनेस्टार कम्पनीका नाममा नेपालबाट आफ्नो मल्टिप्लेक्स सञ्चालन गरिरहेको छ । यो सिनेमाघरले सरकारले वार्षिक ११ लाख चलचित्र विकास शुल्क बुझाउँदै आएको छ ।

संयुक्त अरव इमिरेट्समा मदिरापान र चुम्बन निषेध


अबुधावी। फिफा क्लव वल्र्डकपको आगामी डिसेम्बर ८-१८ सम्म हुने फुटबल खेलमा खेलका दर्शकहरुले सार्वजनिक स्थलमा मदिरापान र चुम्बन गर्न नपाउने भएको एक पत्रिकाले सोमबार जनाएको छ ।
फिफा वर्ल्डकप आयोजक समितिले गर्न नहुने कामको एउटा लामो सूचि प्रकाशित गर्दै मुस्लिम सम्बेदनशीलतालाई ध्यानमा राख्दै देश वाहिरका दर्शकहरुलाई सो आहृवान गरेको एमारत अल-योमले जनाएको छ ।
सो नियम अनुसार संयुक्त अरव इमिरेट्समा आउने खेलप्रेमीहरुले सार्वजनिक वा निजी जहाँ भए पनि लागू औषध प्रयोग गरे सजायको भागी हुनुपर्ने पनि चेतावनी दिइएको छ ।
आयोजक समितिका प्रवक्ता शाजा अल रुमाइथीले बताए- हामी मुस्लिम राष्ट्र भएकोले हाम्रा आफ्नै रीति र परम्परा छन् जसको सम्रक्षण गर्नुपर्दछ । यदी यस्तो कार्य गरेमा समर्थकहरुलाई चिढयाउनेछ । एएफपी

हलिउडका यी सुकन्यालाई कोही छ वर ?



नेपालमा मंसिर महिना चल्दै छ, विहेको सिजनले घर छिमेकमा रोमाञ्चकता प्रदान गरिरहेको छ । गाउँ शहरमा युवतीका लागि विहे गर्न लायक युवकको खोजी भैरहेको छ, युवकका लागि युवतीको खोजी पनि धमाधम चल्दै छ । तर नेपालभन्दा हजारौं माइल टाढा हलिउडमा भने बिहेका लागि योग्य महिला छनोट गरेर सूची सार्वजनिक भएको छ । भ्यानिटीफेयर पत्रिकाले सार्वजनिक गरेको एउटा सर्वेक्षणमा विवाहका लागि सबैभन्दा योग्य पाँच युवतीको सूची पनि तयार छ ।सूचीको पहिलो नम्वरमा छन् नायिका जेनिफर एनिस्टन । जेनिफरले सुरुमा ब्राड पिटसँगको सम्वन्ध विच्छेद गरिन्, त्यसपछि भिन्स भागन, जोन मेयरसँगको पनि सम्वन्ध विच्छेद गरिन् । ४१ वर्षकी यी युवतीलाई विवाहका लागि सबैभन्दा योग्य विश्वको नम्वर १ सूचीमा राखिएको छ । जेनिफर एनिस्टन जस्तै ४४ वर्षकी अर्की नायिका हेल बेरी पनि विवाहका लागि योग्यको सूचीको दोस्रो नम्वरमा छन् । ओस्कार अवार्ड समेत जितेकी बेरी कुनै जमानामा मिस युएसएकी फष्टरनरअप पनि थिइन् । त्यसो त उन्ले बास्केटवल खेलाडी डेभिड जस्टिशसँग र त्यसपछि संगितकार एरिक वेनेटसँग विवाह नगरेकी पनि होइनन् । तर यी दुवै विवाह सम्वन्ध सफल नभएपछि हेललाई अहिले चाहिएको छ अर्को साथि । विवाहका लागि सबैभन्दा योग्य अर्की युवती हुन्, एलिन नोर्डेग्रेन । यी ३० वर्षकी स्वेडिश मोडलले पनि विवाहका लागि योग्य भएकी छन् । आफ्नो बैंक खातामा करोडौं रुपैयाँ राखेर बसेकी यी युवतीलाई धनी बनाउने काम भने गल्फ खेलाडी टाइगर उडले पनि गरेका थिए ।
त्यसो त युवती मात्र होइन् अहिले एक वृद्धा पनि विवाहका लागि सबैभन्दा योग्य भएको सूची भ्यानिटीफेयरले सार्वजनिक गरेको छ र ती वृद्धा हुन गोल्डेन गर्लका रुपमा समेत चिनिने बेट्टी ह्वाइट । २४ वर्षकी गायिका लेडी गागालाई पनि विवाह योग्यको सूचीमा पाँचौं नम्वरमा राखिएको छ । लेडी गागा सूचीमा सबैभन्दा कान्छी भएर पनि विवाहकालागि योग्य युवतीका रुपमा छानिएकीहुन् । पपस्टार लेडी गागा त्यसो त विभिन्न यौन क्रियाकलापका लागि संधै चर्चामा रहने गर्छिन् ।

वैवाहिक भिसामा विदेशीने नेपाली चेलीको दुर्दशा


दक्षिणकोरिया । पहिला भाइ फुटे गवांर लुटे भन्ने उखान पूर्खाहरुले हामीलाई छोडेर जानु भयो, अहिले माईती फुटी गए चेली बेटी लुटिगए भन्ने उखान पनि लागू हुन थालेको छ । दक्षिणकोरियामा विवाह भिसा 9f-2 मा आएका नेपालीचेलीहरुको हरिबिजोगले यस उखानलाई प्रमाणित गरेको छ । नेपाली दलालहरुको मिलिभगतमा सोझा नेपाली चेलीबेटीहरुको कोरियाका बेरोजगार थोते बूढाहरु र तोते बोल्ने अधबैंशे पुरुषहरुसंग कागजी विवाह गराई कोरिया भित्राईएको त बेला बेलामा सुन्न पाइएकै हो । तर त्यस्ता महिलाहरुको अवस्था कस्तो त्रासदीपूर्ण हुन्छ भन्ने पनि सुन्न पाईएको छ । हालै कोरियाली अध्यागमन विभागको हातमा एक जना कोरियाली नागरिक संग विवाह गरेर दुई वर्ष अगाडि कोरिया प्रवेश गरेकी कोपीला तामाङ पक्राउ परिन् । उनलाई कोरियामा यसरी आएर धेरै धन कमाउने सपना देखाएर कोरियन नागरिक संग विवाह गराएर ल्याउने काम सञ्जय श्रेष्ठले गरेका थिए । श्रेष्ठ गत वीस बर्षदेखि कोरियामा बस्दै आएका छन् ।श्रेष्ठले कोपिला जस्ता ३० भन्दा बढि नेपाली महिलाहरुलाई बिभिन्न बहानामा कोरिया ल्याईसकेका छन् । थाहा भए अनुसार, त्यसरी कोरिया आउने नेपाली महिलाहरुले रु। १२ लाखदेखि १५ लाखसम्म दलालहरुलाई तिरेर कोरिया भित्रने गर्दछन् । प्रत्यॆक वर्ष भिसा नविकारण गराउने बहानामा दलालहरुले नै ती शोषित पीडित महिलाहरुबाट रु। २ लाखदेखि ३ लाखसम्म असुल्ने गरेको कुरा पीडित महिलाहरु बताउाछन् ।नाम उल्लेख नगर्ने शर्तमा एक महिलाले रुदैँ भनिन् ‘दलालहरु पनि कति बाठा हुंदा रहेछन् नि दाइ’ हाम्रो पासपोर्ट र अन्य कागजपत्रहरु समेत उनीहरुले नै राख्छन् र हाम्रो नक्कली श्रीमानलाई भेट्न समेत दिन्नन् ।महिलासंग अध्यागमनका कर्मचारीले वयान लिंदा उनले मलाई यसरी कोरिया ल्याउने दलाल यहि सन्जय श्रेष्ठ हो भनेर उसको पोल खोले लगत्तै सन्जयलाई पनि पक्राउ गरियो । उनलाई हिजो सोमबार तारेखमा छोडियो । अभियुक्त सञ्जय हिजो प्रहरी सामु उपस्थित भए तर कोपिला उपस्थित भैनन् ।उनलाई खोज्न नेपाली दोभाषेको सहयोगमा प्रहरी कोठामा पुग्यो तर उनी त्यहां पनि थिईनन् । आफ्नो असली मुखुन्डो उतारिएर वेइज्जत हुने भयले पैसा र पहुंच भएका सञ्जय श्रेष्ठले नै डर, धम्की देखाएर कोपिलालाई कतै भगाएको हुन सक्ने या कुनै अज्ञात स्थानमा लुकाएको हुनसक्ने अन्य पीडित महिलाहरुले बताएका छन् । यस्ता घटनाका बारमेा विभिन्न स्रोतहरुबाट संकलन गरिएका सम्पूर्ण जानकारी नेपाली दूतावासमा जानकारी गराउंदा यस सम्बन्धमा दूतावासले अनविञता प्रकट गरेको छ । अर्की एक पीडित महिलाको अनुसार एक हाकिमले यसो भन्नु भयो-पिडितहरुले दूतावासमा आएर उजुरी नै नगरि हामीले सहयोगको प्रक्रिया अगाडि बढाउन सक्दैनौ। हामीले पीडित महिलाहरुले साविती बयान दिएको भिडियो अन्तर्वार्ता देखाएपछि दूतावासले एउटा विज्ञप्ति जारी गरि गरेको थियो । दुतावासले जारी गरेको विज्ञप्ती यस्तो छ ।

पूजालाई चाहियो वर !


लामो अमेरिकी बसाई पछि नेपाल आएकी नायिका पूजाले विवाहका लागि फेरी तयार भएको संकेत गरेकी छन् । यस अघि फोटोग्राफर पती सुरज चन्दसँग सम्बन्ध विच्छेद गरेर अमेरिका बस्दै आएकी पूजा केही दिन अघि मात्र एक महिनाका लागि नेपाल आएकी थिइन् ।नेपाल आउना साथा पूजाका लागि पत्रकारको पहिलो प्रश्न थियो, अब कहिले खान पाइन्छ त पूजाको बिहेको लड्डु ? जवाफमा पूजाले भनेकी छन्, विवाह गर्ने सोंच छ, भने जस्तो केटा पाएकी छैन् । ३६ वर्षकी पूजाको त्यसो त अहिले १७ वर्षकी त छोरि नै छन् । २०४९ सालमा सुरज चन्दसँग विवाह गरेकी पुजाले १० वर्ष २०५८ मा सम्वन्ध विच्छेद गरेर अमेरिका हानिएकी थिइन् ।एक महिनापछि अमेरिका फर्किने पूजा अबको केही समय त्यतै बस्ने योजना छ, त्यसपछि उनी नेपाल फर्किदै छन् । पूजाले आफ्ना लागि जीवनभर साथ दिने वरको खोजी गरेकी छन्, तपाईमा पनि त्यो योग्यता छ भने एप्लाई गर्न सक्नुहुन्छ ।

कानकुन तक विरोध जताने पहुंचीं कबाड़ बटोरने वाली दो महिलाएं


कानकुन ।। कूड़ा-कबाड़ बीनने वाली दो भारतीय महिलाएं कूड़े करकट को खत्म करने वाले इन्सिनिरेटरों के खिलाफ अपना विरोध जताने कानकुन तक जा पहुंची हैं। उनका कहना है कि इन इन्सिनिरेटरों की वजह से उनके जीवन यापन का जरिया ही खत्म हो रहा है। इस मामले में इन महिलाओं ने वैश्विक जलवायु कोष की भूमिका की मांग की है। मैक्सिको में चल रहा संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन अब अपने निर्णायक आखिरी हफ्ते में है। सुप्रिया और वत्सला गायकवाड़ नाम की ये महिलाएं पहली बार विमान में सवार हुईं। इन महिलाओं ने जोर देकर कहा कि नगर निगम कूड़े-करकट को सीधे इन्सिनिरेटर में डाल देता है। ऐसे में वे कूड़ा नहीं बीन पाती हैं। ये इन्सिनिरेटर निजी कंपनियों के हैं। मुंबई की 54 साल की गायकवाड़ ने कहा कि इस वजह से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। अगर वे कूडे़ को जला देंगे, तो हम कैसे कमाएंगे। हम रोज अपना पेट कैसे भरेंगे। गायकवाड़ ने कहा कि हमारा कामकाज पर्यावरण के अनुकूल है। लेकिन कूड़े को जलाकर वे प्रदूषण फैला रहे हैं।
दोनों महिलाओं ने इसके साथ ही कहा कि अपने घर को पहली बार छोड़कर कानकुन आना उनके लिए काफी रोमांचक रहा।

चिली में लगी जेल में आग, 81 मरे, 19 घायल

सैंटियागो ।। चिली की राजधानी सैंटियागो की एक जेल में बुधवार को लगी आग में 81 कैदी मारे गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस दुर्घटना में अब तक 19 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। आग के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यह जेल अपेक्षाकृत नई है। समाचार एजेंसी के मुताबिक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सान मिग्युएल जेल में हुई इस दुर्घटना में घायलों की स्थिति नाजुक है।इस जेल की असल क्षमता 700 कैदियों को रखने की है लेकिन इसमें 1900 कैदियों को रखा गया था। टेलिविजन रिपोर्ट के मुताबिक अग्निशमन कर्मचारी दो घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा सके।एक प्रत्यदर्शी ने बतया कि पुलिस ने अग्निशमन कर्मचारियों को तत्काल घटनास्थल पर नहीं जाने दिया। इस घटना के बाद कैदियों को परिजन हजारों की संख्या में जेल पहुंचे और जानकारी हासिल करने के लिए बेचैन दिखे।

दुनिया की सबसे महंगी किताब


लंदन।। लंदन में हुई एक नीलामी में दुनिया की सबसे महंगी चित्रमय किताब 'बर्ड्स ऑफ अमेरिका' 73 लाख पाउंड (1.15 करोड़ डॉलर) की रिकॉर्ड कीमत में बिकी।समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक नीलामी कराने वाली संस्था सोथेबी ने मंगलवार को कहा कि विख्यात पक्षी विज्ञानी और चित्रकार जॉन जेम्स आडुबोन की इस किताब की कीमत दुनिया की किसी भी मुदित किताब से ज्यादा रही है।पहले इस किताब की कीमत 40 से 60 लाख पाउंड अनुमानित की गई थी। हैती में जन्मे फ्रांसीसी आडुबोन उत्तरी अमेरिका में बस गए थे।
ब्रिटिश लार्ड हेस्कीथ के संग्रह की इस किताब को लंदन के एक कारोबारी माइकल टोलीमेच ने खरीदा है।

हनिमून के दौरान कराई पत्नी की हत्या


केप टाउन।। ब्रिटेन में रह रहे करोड़पति प्रवासी भारतीय शिरीन देवानी पर यह आरोप लगा है कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में हनिमून के दौरान अपनी पत्नी एनी देवानी की सुपारी देकर हत्या कराई थी। साउथ अफ्रीका की पुलिस की रिक्वेस्ट पर लंदन पुलिस ने देवानी को अरेस्ट कर लिया है। उन्हें अब साउथ अफ्रीका भेजा जाएगा।भारतीय मूल के शिरीन ब्रिटेन के करोड़पतियों में से एक हैं। हाई प्रोफाइल सोसायटी से जुड़ा यह मामला पिछले कुछ दिनों से मीडिया की सुर्खियों में है।
भारतीय मूल की स्वीडिश महिला एनी (28) की हत्या के मामले को सुलझाने के लिए पुलिस को पिछले कुछ दिनों से कोई सुराग नहीं मिल रहा था लेकिन इस नवविवाहित जोड़े को केप टाउन पहुंचाने वाले एक टैक्सी ड्राइवर ने मंगलवार को बताया कि देवानी (31) ने ही इस हत्या की साजिश रची थी।टैक्सी ड्राइवर जोला टोंगो ने इस मामले में अपनी सजा की मियाद कम किए जाने संबंधी एक समझौता सरकार के साथ करने के बाद कोर्ट को बताया कि नवविवाहिता एनी की हत्या उसके पति के इशारों पर की गई थी।टोंगो उन तीन लोगों में शामिल है, जिस पर इस महिला की हत्या का आरोप लगाया गया है। टोंगो ने कोर्ट को बताया कि देवानी ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने के लिए 1500 साउथ अफ्रीकी रैंड्स (1300 पाउंड) की पेशकश की थी।बहरहाल, टोंगो के इकबालिया बयान के बाद देवानी के प्रत्यर्पण की मांग के बारे में पुलिस की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार-एनी देवानी के पति को ब्रिस्टल पुलिस ने हत्या की साजिश रचने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है। साउथ अफ्रीकी अधिकारियों की तरफ से ब्रिस्टल पुलिस ने 30 वर्षीय शिरीन देवानी को गिरफ्तार किया। भारतीय मूल के शिरीन ने ब्रिस्टल में पुलिस के सामने सरेंडर किया था। शिरीन को वेस्टमिनिस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा। शिरीन को अब साउथ अफ्रीका प्रत्यार्पित किया जा रहा है। उधर, कई केयर सेंटर के मालिक सिरीन ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को बकवास बताया है। स्वीडन से आए एनी के पिता विनोद हिंडोचा और अन्य रिश्तेदार स्वीडन से लंदन पहुंच चुके हैं।