अञ्जुको सम्बन्ध बिच्छेद !

अञ्जुले मनोजसँग सम्बन्धबिच्छेदका लागि एक कानुन ब्यबसायीसँग परामर्श गरिरहेकी छन् ।

टीचर के टॉपलेस फोटो ने मचाया तूफान

ब्रिटेन के नामी हैरो स्कूल की एक आर्ट टीचर के टॉपलेस फोटो ने तूफान मचा दिया है। आर्ट टीचर जोएन सैली के ये उत्तेजक फोटो स्कूल के स्टूडेंट्स के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।

सेक्स डॉल ने बढ़ा दी सायरस की परेशानी!

किसी की लोकप्रियता और खूबसूरती का इससे भद्दा इस्तेमाल और क्या हो सकता है कि उसके नाम और पहचान पर सेक्स डॉल की बिक्री शुरु कर दी जाए।सिंगर माइले साइरस के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है।

अब नही देख पाएंगे पोर्न साइट्स

चीन में 62 ऐसी वेबसाइटों को प्रतिबंधित कर दिया गया है

लांच हुआ दुनिया की सबसे बड़ी साइज का ब्रा

ब्रिटेन की एक कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी साइज का ब्रा लांच किया है।

Saturday, November 27, 2010

‘द डेली’ संसारको पहिलो आइपोड अखबार


के परम्परागत अखबारको जमाना समाप्त हुन लागेको हो ? हाम्रो सन्दर्भमा सोच्ने हो भने यो सही होइन । किनभने हाम्रो मुलुकका सबै जनताले पत्रपत्रिका सहज रुपमा पढ्न सकिरहेका छैनन् । पत्रिकाका पाठक बढिरहेका छन्।
तर अमेरिकाको सन्दर्भमा यो सही हो किनकि त्यहाँ परम्परागत समाचारपत्रहरु र पत्रिकाको पाठक संख्या तिब्रताका साथ कम भइरहेको छ। मानिसहरु इन्टरनेटमा आधारित समाचार माध्यमलाई प्राथमिकता दिइरहेका छन् ।
यो कुराको सबैभन्दा पहिला महशुस गर्ने मानिसहरुमा न्युजकोर्पका रुपर्ड मार्डोक भएका छन्। रुपर्ड मार्डोक अब एपलको पैड पीसी अर्थात आइपोडका लागि पत्रिका प्रकाशन गर्ने योजना बनाइरहेका छन् । ‘द डेली’ नाम यो समाचारपत्र आगामी वर्षको आरम्भसम्म सुरु हुनेछ । यसका लागि १ सय जनाको कार्यदल बनाइएको छ।
रुपर्ड मार्डोकले फक्स न्युजलाई बताएअनुसार द डेलीको प्रीन्ट संस्करण हुने छैन । यो केवल आइपोडमा मात्र उपलव्ध हुनेछ। यो समाचारपत्र अन्य अनलाइन समाचार साइटहरुभन्दा भिन्न हुनेछ। अनलाइन समाचार साइटहरु लगातार अपडेट भइरहन्छन् र तिनीहरुमा समीक्षा र विश्लेषण अभाव हुने गर्दछ। तर द डेली लगातार अपडेट हुने छैन र यसको मुख्य संस्करण केवल अबेर राति मात्र सार्वजनिक गरिनेछ। ठिक त्यसैगरी जसरी प्रीन्ट समाचारपत्रहरु प्रकाशन हुने गर्दछन् ।
यसका पाठक बिहान उठेर आफ्नो आइपोडमा द डेलीको नयाँ संस्करण पढ्न सक्नेछन् । यो समाचारपत्र सशुल्क हुनेछ। र यसका लागि एउटा विशेष एप्लिकेशन डाउनलोड गर्नुपर्नेछ। रुपर्ड मार्डोकका अनुसार मानिसहरु यसका लागि शुल्क तिर्नका लागि तयार हुने छन् किनकी एक त यो सुविधाजनक हुनेछ र यसको शुल्क पनि प्रीन्ट समाचारपत्रहरुको भन्दा कम हुनेछ। तर यसका लागि प्रयोगकर्तासँग आइपोड भने हुनु आवश्यक छ। एजेन्सी

शकीरा को मिलेगा लाखों का अनुदान


लंदन। पॉपस्टार शकीरा एक विज्ञापन में एक स्पेनी ड्रिंक पिलाते नजर आएंगी और उसके बदले में उनके चैरिटेबल फाउंडेशन को निर्माता कंपनी 6,60,000 अमेरिकी डॉलर का अनुदान देगी। सूत्रों के मुताबिक, लोका हिटमेकर फ्रीक्सनेट कंपनी के एक ड्रिंक ऐड में काम करने को तैयार हो गर्इं और इसके बदले उनकी संस्था पिएस डेसकार्लोज को अनुदान मिलेगा। यह संस्था कोलंबिया और हैती में स्कूलों के निर्माण में सहायता करती है।
शकीरा ने बताया, शिक्षा एक जन्मसिद्ध अधिकार है और अच्छी शिक्षा ही एक बच्चे के सपने को पूरा कर सकती है। क्योंकि मैं एक लड़की थी, इसलिए मैं कई बच्चों के द्वारा झेली जानी वाली परेशानियों को समझ सकती हूं।

ओबामा की हत्या की धमकी देने वाला गिरफ्तार


न्यूयार्क। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक स्थानीय टेलीविजन चैनल डब्ल्यूवाईएफएफ ने गुप्त सेवा के एक हलफनामे का हवाला देते हुए कहा है कि माइकल स्टीफन बाडेन नामक 78 वर्षीय इस पूर्व सैनिक ने सेवानिवृत्त सैनिकों के क्लिनिक में कार्यरत एक नर्स से कहा था कि वह वाशिंगटन जाने की सोच रहा है ताकि वहां जाकर वह राष्ट्रपति ओबामा को गोली मार सके।
इसके पीछे उसने कारण बताया था कि ओबामा अफ्रीकी-अमेरिकी नागरिकों की सहायता के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं।

पाक में 34000 महिला अर्धचिकित्साकर्मी लापता


इस्लामाबाद। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि पाकिस्तान में बाढ़ प्रभावित जिलों से लगभग 34,000 महिला अर्धचिकित्साकर्मी लापता है। समाचार पत्र 'द न्यूज इंटरनेशनल' के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता ताहिरा अब्दुल्ला ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है लेकिन पाकिस्तानी सरकार पर अब तक कोई असर नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट में प्रांतीय सरकारें खामोश है जबकि इस खुलासे पूरी व्यवस्था हिल जानी चाहिए थी। सरकार को इस बारे में तत्काल कदम उठाना चाहिए ताकि यह पता चल सके कि सभी महिला अर्धचिकित्साकर्मी महफूज है।
ताहिरा ने कहा कि सरकार ने इस मामले को हल्के में लेने की कोशिश की है और कहा है कि रिपोर्ट बढ़ा-चढ़ा कर पेश की गई है। आंकड़ों के अनुसार 10,000 महिलाएं बाढ़ के दौरान लापता हुई।

गोल्फर ने मारा शॉट, मर गया ग्राउंडमैन


अमेरिका में एक गोल्फ कोर्स ग्राउंड्समैन की गोल्फ बॉल लगने से मौत हो गई।
सेंट्रल फ्लोरिडा न्यूजड के मुताबिक 43 वर्षीय मॉरी हेडन को सिर में गोल्फ बॉल लगने के बाद बुधवार को सेंट्रल फ्लोरिडा रीजनल हास्पिटल में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया था। मॉरी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
जांचकर्ताओं के मुताबिक 35 वर्षीय ब्रॉयन डॉनहुए का शॉट मॉरी के सिर में लगा था। पुलिस के मुताबिक मॉरी को शॉट मारने वाले गोल्फर ब्रॉयन पर कोई मामला दर्ज नहीं किया जाएगा।

बेच दी 60 पत्नियां, अब हुआ गिरफ्तार


पश्चिम बंगाल पुलिस ने सैनिक बन महिलाओं से शादी रचा उन्हें बेचने का धंधा करने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विक्की विश्वकर्मा को पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग से गिरफ्तार किया। विक्की बेहद शातिर तरीके से सैनिक बन लड़की के घरवालों को शादी का प्रस्ताव देता था और फिर अपनी नई नवेली पत्नियों को कोठों पर बेच देता था। पिछले पांच साल में वो विभिन्न स्थानों में शादी रचा 60 से ज्यादा लड़कियों को पुणे और मुंबई के कोठों पर बेच चुका है। उसका शिकार बनी 9 लड़कियों को पुलिस रिहा भी करा चुकी है। विक्की सैनिक बन गरीब परिवारों तक पहुंचता और यह कहता की वो छुट्टी पर आया है और उसे शादी करनी है। लड़की का उज्जवल भविष्य देख गरीब घरवालें लड़की को विक्की के साथ विदा कर देते थे/दार्जलिंग में एक स्वयसेवी सेंस्था ने पुलिस को विश्वकर्मा के बारे में जानकारी दी थी। विक्की के बारे में गुप्त सुराग मिलने पर पुलिस ने शुक्रवार को विक्की को गिरफ्तार कर लिया।
भास्कर डॉट कॉम से बात करते हुए दार्जलिंग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि विक्की अलग-अलग नामों से अलग-अलग गांवों में लड़कियों के घरवालों से मिलता। उसका मूल नाम विशाल शैट्टी हैं और वो जलपईगुड़ी जिले का रहने वाला है। अब तक दार्जलिंग में उसके खिलाफ 9 मामले दर्ज किए जा चुके हैं जबकि उसने करीब 60 महिलाओं को अपना शिकार बनाया। पुलिस ने विक्की पर मानव तस्करी, रेप और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।60-70 हजार में बेच देता था कोठो पर-
गांव की भोली भालियों लड़कियों से शादी कर विक्की पहले उन्हें अपने साथ रखता और फिर पुणे और महाराष्ट्र के कोठों पर बेच देता। वो एक लड़की को करीब 60-70 हजार रुपए में बेचता था।

एक दिन में अमेरिकियों ने खर्च किया 450 अरब डॉलर


वो दिन आ गया जिसका इंतजार था। अमेरिका के सलाना ‘थैंक्स गिविंग डे’ ने इस बार कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अमेरिका के बड़े स्टोर्स और मॉल्स खरीददारों से भर गए हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि कई जगहों पर खरीददारी करते हुए हिंसा भी हो गई। कई नामी डिस्काउंट स्टोर्स के बाहर तो लोग दो दो दिन से कतार में बैठे रहे। और दुकानों के खुलने पर उन्होंने जमकर शापिंग की। बताया जा रहा है कि इस साल सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की बिक्री हुई है। कुल साढ़े सात करोड़ लोगों 450 अरब डॉलर की खरीददारी की। अमेरिका के नामी शापिंग चेन बेस्त बाय के विभिन्न स्टोरों के बाहर लाखों लोग कतार लगाए दिखाई दिए। कई स्टोर्स तो लोगों को उम्मीद से ज्यादा डिस्काउंट दे रहे थे। टॉय एंड यू और वालमार्ट जैसे चेन तो आधी रात से ही खुल गए। समझा जा रा है कि इस भारी खरीददारी से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को सहारा मिलेगा। उत्पादक कंपनियों को भी इससे काफी राहत मिलेगी।

1984 में किया था पादरी ने सेक्स, अब फंसा


कनाडा में एक पादरी के 1984 में किए गए गुनहों को लगता है ईश्वर ने माफ नहीं किया है। अब 64 का हो चुके इस पादरी को 1984-1987 के बीच किए गए अपने गुनाहों के लिए कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। आर्कबिशप कैनेथ विलियम स्टोरहीम शुक्रवार सुबह पुलिस के समक्ष पेश हुए। हालांकि उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
कनाडा ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन के मुताबिक 1984 में रैक्टर रहते हुए कैनेथ विलियम ने सेक्स संबंधी अपराथ किए।
जो भी हो इस पादरी के मामले में हम तो यही कहेंगे की लगता है जीसस क्राइस्ट ने भी उसके कंफेसंस को कबूल नहीं किया। तभी तो बेचारा जवानी के गुनाहों को बुढ़ापे में भुगत रहा है।

मर्दों के होश उड़ा देगा यह बॉथरूम सीन


अभी फरवरी में ही हॉलीवुड अभिनेत्री जैसिका अल्बा ने कभी भी कैमरा के सामने न्यूड न होने की कसम खाई थी। लेकिन जैसिका ने जो न्यूड बॉथरूम सीन शूट किया है वो मर्दों के होश उड़ा देगा। गौरतलब है कि जैसिका ने स्कार्लेट मैग्जीन को दिए अपने इंट्रव्यू में कहा था कि मैं सेक्सी कपड़े पहन सकती हूं या फिर हॉट सीन दे सकती हूं लेकिन कैमरा के सामने कभी फुल न्यूड नहीं हो सकती। लेकिन जैसिका के फिल मेशेट के लिए दिए गए सीन को देखकर साफ है कि इसमें वो जहां फुल न्यूड हैं वहीं पहले से भी कहीं ज्यादा हॉट लग रही हैं। लेकिन यहां एक कमाल है जिससे दर्शक वाकिफ नहीं है। जैसिका वीडियो में तो फुल न्यूड दिखेंगी लेकिन वास्तव में सीन की शूटिंग के दौरान उन्होंने अंडरवियर पहनी हुई थी जिसे बाद में हाइटैक डिजीटल एडिटिंग से हटा दिए। अब दर्शकों को जो सामने है वो है जैसिका की हॉट फुल न्यूड बॉडी।

चीन में इलेक्ट्रानिक पासपोर्ट की शुरूआत


बीजिंग.चीन ने इलेक्ट्रानिक पासपोर्ट जारी करने की शुरूआत की है। इस पासपोर्ट में सूचनाएं माइक्रोचिप में संग्रहित की जाएंगी। चीन के विदेश मंत्रालय के वाणिज्य दूतावास मामलों के विभाग के प्रमुख हुआंग पिंग ने शुक्रवार को शंघाई में एक समारोह के दौरान कहा कि इलेक्ट्रानिक पासपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप है और इससे पेशेवरों और अधिकारियों को अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के दौरान आसानी होगी। पासपोर्ट में डाटा संग्रह करने के लिए इलेक्ट्रानिक चिप लगाई गई है जिसमें नाम, परिवार, निजी कोड, वैधता के दस्तावेज, नागरिकता और जारी करने वाली एजेंसी का नाम आदि सूचनाएं संग्रहित होंगी। इलेक्ट्रानिक पासपोर्ट गैर इलेक्ट्रानिक पासपोर्ट की तरह ही दिखता है लेकिन इसमें नई डिजिटल संकेतीकरण और मुद्रण तकनीक का प्रयोग किया गया है।

जादूगर ने किया बच्चियों से सेक्स, अब जाएगा जेल


आस्ट्रेलिया में ख्यात जादूगर को बच्चियो का यौन शोषण करने के आरोप में 10 साल की सजा सुनाई गई है।
इस जादूगर ने 6 से 15 साल उम्र की चार बच्चियों के साथ सेक्स किया था। यही नहीं उसने अपने एक होने वाली असिस्टेंट के साथ सेक्स करते हुए वीडियो भी बनाया था। पेशे से जादूगर और क्वींसलैंड में ख्याती प्राप्त चाइल्ड एंटरटेनर फ्रेंकी होडिनी ने 2007-08 के बीच 6 साल की बच्ची के साथ चार बार और 15 साल की किशोरी के साथ दो बार सेक्स किया था। यही नहीं फ्रैंकी ने स्वीकार किया की उसके पास अपनी एक 15 वर्षीय सलाहकार की न्यूड तस्वीरें और अश्लील वीडियो भी है। इप्सविक डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने फ्रैंकी को एक 15 साल की किशोरी के साथ सेक्स करने और उसका वीडियो बनाने का भी दोषी पाया है। मामले की सुनवाई के दौरान फ्रैंकी ने कोर्ट में कहा था कि जब वो सेक्स कर रहा था तो उसने सोचा था कि किशोरी 16 साल की है। मामले की सुनवाई के दौरान यह भी सामने आया कि फ्रैंकी लड़की से 2008 में मिला था और वो उसके लिए सेक्स टॉय और अन्य पोर्न सामग्री भी लेकर आया था। फ्रैंकी ने किशोरी को पोर्नोग्राफिक कपड़े पहनाकर उसका फोटोशूट भी किया था। यही वो किशोरी को होटल ले गया था जहां उसने सेक्स का वीडियो बनाकर लड़की को वीडियो बेचकर पैसा कमाने का भी प्रस्ताव दिया था। गौरतलब है कि फ्रैंकी क्वींसलैंड के ख्यात जादूगर हैं और 1990 के दौरान अपने खतरनाक स्टंट्स और गायब हो जाने की कला के चलते वो सुर्खियों में रहे थे। 2001 में फ्रैंकी ने अपने शरीर को जंजीरों में जकड़वाकर ब्रिस्बेन नदी में छलांग लगा दी थी।

मां में दिखी भूतनी तो कर दिया तलवार से वार


न्यूयॉर्क के एक अभिनेता ने कोर्ट के सामने स्वीकार किया है कि उसने अपनी मां के अंदर रह रही भूतनी का कत्ल किया। हालांकि उसने अपनी मां की हत्या करने के आरोप को नकार दिया। 31 वर्षीय अभिनेता माइकल ब्रिया ने मंगलवार को ब्रुकलिन के अपने घर में अपनी 55 वर्षीय मां यॉनिक ब्रिया की तलवार के वार से हत्या कर दी थी।
ब्रिया ने कोर्ट को बताया कि घटना वाले दिन उसकी मां ने उससे कहा था कि रसोई में जाकर बर्तन से गरम पानी निकाल लो। उस बर्तन में मुर्गा पक रहा था। ब्रिया ने बताया कि मैंने बर्तन में मरे हुए मुर्गे को देखा तो एक आवाज ने मुझे बताया कि यह काला जादू है और इन मुर्गों की बली दी गई है। जब उसने अपनी मां के कहे अनुसार बर्तन में से पानी नहीं गिराया तो उसकी मां भूतनी की आवाज में बोली। ब्रिया ने यह भी बताया कि जब उसने अपनी मां से पूछा कि क्या वो ईश्वर में विश्वास रखती है तो उसने मना कर दिया। जैसे ही ब्रिया की मां ने ईश्वर में विश्वास रखने से मना किया उसी वक्त ब्रिया ने उस पर तलवार से हमला कर दिया। ब्रिया के पड़ोसी ने भी उसकी बात को सच बताते हुए कहा है कि जिस वक्त वो अपनी मां पर हमला कर रहा था वो बार-बार पूछ रहा था कि क्या तुम क्राइस्ट में विश्वास करती हो।

Friday, November 26, 2010

आशीर्वाद लेते लेते बन गया रोडपति से करोड़पति


नई दिल्ली.बुजुर्गो से आशीर्वाद लेने के बहाने उनके गहनों पर हाथ साफ करने वाले शातिर ठग को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह ठग अपनी कारगुजारियों के दम पर रोडपति से करोड़पति बन बैठा। इस शातिर ठग का शिकार बने लोगों में आईआईटी के रिटायर्ड प्रोफेसर से लेकर दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड एसीपी तक हैं। ठग ने दिल्ली-एनसीआर में अब तक लगभग ३क्क् से ४क्क् बुजुर्गो को अपना शिकार बनाया है। पुलिस अब इसके खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज करने का मन बना रही है। पूर्वी जिला पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त केसी द्विवेदी ने बताया कि गांधी नगर सबडीविजन के एसीपी रोमिल बनिया से ओमप्रकाश खुराना नामक बुजुर्ग ने शिकायत की थी कि रास्ते में स्कूटर सवार एक युवक ने नमस्कार करने के बाद बोला, ताऊजी मैं राहुल हूं, आपने पहचाना नहीं। आपके आशीर्वाद से मेरा ट्रांसपोर्ट का काम अच्छा चल रहा है, मैंने बहुत पैसा कमा लिया है और मैं आपके पड़ोस में ही फ्लैट लेना चाहता हूं। इतना कहकर उसने अपने साथी से कहकर ओम प्रकाश खुराना के हाथ में एक गिफ्ट पकड़ा दिया। खुद को राहुल बताने वाले युवक ने उनसे यह कहकर सोने का कड़ा व हीरे की अंगूठी उतरवा ली कि वह भी ठीक ऐसी ज्वेलरी बनवाना चाहता है और दोनों चीज लेकर फरार हो गया। पुलिस ने इस बाबत एफआईआर दर्ज कर ली। एसीपी रोमिल बानिया ने अपनी अगुवाई में एएसआई महेंद्र कुमार और हवलदार रोहताश कुमार आदि की टीम गठित की। इस दौरान पुलिस के पास कुछ और बुजुर्ग ऐसी ही शिकायत लेकर आए।जांच करने पर पुलिस को मुखबिरों से दो मोबाइल नंबर मिले। जिससे पता चला कि ये दोनों नंबर रामगोपाल नामक व्यक्ति के लिए जारी किए गए हैं, जो मौजपुर में रहता है। पुलिस ने रामगोपाल को दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने दो बार राहुल नामक ठग को पकड़ने के लिए दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आया। इसके बाद पुलिस ने मुजफ्फरनगर के ककरौली गांव में यूपी पुलिस कीएसओजी के साथ दबिश दी, लेकिन राहुल राजनीतिक पहुंच के चलते पुलिस के सामने ही भाग निकला।

एंजेलिना जोली के नाम पर मंदिर


लंदन। हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली की हिन्दू धर्म में काफी आस्था है। वे मंदिरों में अकसर पूजा के लिए जाती है। उनकी आस्था को देखते हुए कंबोडिया के अंकोर वाट परिसर में बने भगवान ब्रह्मा के एक मंदिर को एंजेलीना जोली मंदिर के नाम से भी पुकारा जाने लगा है। फीमेलफ‌र्स्ट ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मंदिर एंजेलीना की अकादमी पुरस्कार विजेता फिल्म टोम्ब राइडर में भी दिखाई दिया था। वह कई बार इस मंदिर में आ चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री ने कंबोडिया से ही अपने पहले बच्चे मैडॉक्स को गोद लिया है।
एक स्थानीय निवासी ने बताया, 12वीं शताब्दी में भगवान ब्रह्मा का यह मंदिर अब एंजेलीना जोली मंदिर के नाम से भी पहचाना जाने लगा है।

करिश्मा और संजय के रिश्ते में फिर पड़ी दरार!


मुंबई। अभिनेत्री करिश्मा कपूर और उद्योगपति संजय कपूर की शादी एक बार फिर टूटने के कगार है। चर्चा है कि न्यूयार्क के नामी व्यवसायी की पूर्व पत्‍‌नी के साथ संजय की नजदीकियां बढ़ रही हैं। दोनों को कई जगहों पर साथ देखा गया है। करिश्मा लगातार अपने पति से दूर मुंबई में रह रही हैं। जानकारों के मुताबिक संजय और अमेरिकी सोशलाइट मॉडल के संबध दोस्ती से कहीं ज्यादा हैं। अपनी शादी से परेशान दोनों एक-दूसरे को सांत्वना देते नजर आते हैं। एक अप्रवासी भारतीय से शादी करने वाली इस मॉडल के एक बेटी भी है। इसकी शादी देश की शादी शाही के रूप में याद की जाती है। बाद में इस पर टीवी डॉक्यूमेंटरी भी बनी थी। उल्लेखनीय है कि अभिषेक बच्चन से अलगाव के बाद करिश्मा ने संजय से शादी की थी। संजय ने भी लोलो से शादी से कुछ दिन पहले ही अपनी पहली फैशन डिजाइनर नंदिता मेहतानी से तलाक लिया था। नंदिता इन दिनों डिनो मारियो के साथ देखी जा रही हैं। चर्चा है कि करिश्मा मुंबई लौटने और फिल्मों में काम करने की बेहद इच्छुक हैं, जबकि संजय इसके खिलाफ है। 2005 में पहली बेटी के जन्म के समय से ही कहा जा रहा था कि दोनों के रिश्तों में दूरियां बढ़ रही है। इस साल मार्च में एक बेटा होने के बाद दोनों के वैवाहिक जीवन के फिर खटपट अटकलें तेज हैं।

हमलों की आशंका से जर्मनी में सुरक्षा बढ़ी


बर्लिन। क्रिसमस के लिए सजने लगे बाजारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जर्मनी में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। आशंका हैं कि पाकिस्तान में प्रशिक्षित अलकायदा के आतंकी भारत के पुणे शहर में इस वर्ष की शुरुआत में हुए हमले की तरह यहां बाजारों को निशाना बना सकते हैं। खासतौर पर बड़े शहरों के प्रमुख बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं, जहां क्रिसमस से पहले आम लोगों की बड़ी संख्या में आवाजाही होती है। पुलिस ने दुकानदारों और आम लोगों के लिए निर्देश जारी कर उन्हें अतिरिक्त सतर्कता बरतने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या बैग नजर आने पर अधिकारियों को फौरन सूचित करने के लिए कहा है। पुणे की जर्मन बेकरी में इस वर्ष फरवरी में एक लावारिस बैग में रखे बम में हुए धमाके की वजह से 17 लोग मारे गए थे और 65 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इस धमाके में शक की सुई पाकिस्तान के आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा के भारत में सक्रिय आतंकी हिमायत मिर्जा बेग पर आकर टिकी। जर्मन बेकरी में देशी विदेशी लोग बड़ी संख्या में आते हैं। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि जर्मन बेकरी में धमाका दरअसल जर्मनी में किसी बड़े धमाके की अलकायदा की योजना का 'प्रयोग' मात्र था। सुरक्षा अधिकारियों को चिंता है कि पुणे धमाके का सरगना और लश्कर का आतंकी इलियास कश्मीरी, भारत में सबसे वांछित अंडरव‌र्ल्ड सरगना दाउद इब्राहिम के साथ मिलकर जर्मनी में ऐसे ही हमले करने की साजिश रह रहे हैं।

बैंक पर भरोसा नहीं, लुटा बैठे जिंदगी भर की कमाई!


लंदन। ब्रिटेन में एक महाशय को बैंक पर भरोसा नहीं करना इतना भारी पड़ा कि उन्हें अपनी जिंदगी भर की कमाई से हाथ धोना पड़ा। एसेक्स के 68 वर्षीय इस बुजुर्ग को बैंक में धन जमा करने में विश्वास नहीं था और वह जिंदगी भर की कमाई अपने साथ रखते थे। एक दिन गलती से वह अपनी कार की छत पर नोटों से भरा बैग छोड़ गए। जब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और वापस आकर देखा तो बैग वहां नहीं था। उन्होंने कार के आस-पास तलाशी की तो जमीन पर बैग खाली पड़ा मिला। व्यक्ति का नाम गुप्त रखा गया है। ये महाशय हमेशा अपनी कमाई अपने बैडरूम में रखते थे। काम पर जाते थे, तो अपनी जमापूंजी कार में रखते थे। उन्होंने बताया कि जब मैं काम पर जाता हूं, तो मेरी कार कभी मुझसे 10 फीट से ज्यादा दूर नहीं रहती। मैं हमेशा उस पर निगाह रखता हूं। मगर वह दिन मेरी जिंदगी का सबसे दुर्भाग्यपूर्ण दिन था।
उम्र के इस पड़ाव पर भी वह पेंटर का काम करते हैं और हर साल कम से कम दो हजार पौंड [करीब डेढ़ लाख रुपये] की बचत करते थे। अब उन्होंने चोर से पैसे लौटाने की अपील की है।

कनाडाई जनरल यौन संबंधों के अरोपों से घिरे

टोरंटो। अपनी जूनियर महिला अधिकारी के साथ कथित यौन संबंधों को लेकर कोर्टमार्शल के खतरे से जूझ रहे अफगानिस्तान में कार्यरत एक शीर्ष कनाडाई जनरल ने सेना छोड़ दी है लेकिन अधिकारियों का मानना है कि इसके वाबजूद उन्हें न्यायिक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। मीडिया रिपोर्टो के अनुसार ब्रिगेडियर जनरल डेनियल मेनार्ड ने पिछले सप्ताह स्वेच्छा से अपना इस्तीफा सौंप दिया, लेकिन वह 17 दिसंबर तक अपने पद पर बने रहेंगे।
अधीनस्थ महिला अधिकारी के साथ यौन संबंधों के आरोपों के बाद इस साल मई में मेनार्ड को अफगानिस्तान से वापस बुला लिया गया था जहां वह टास्क फोर्स कमांडर थे। इसके साथ ही उनसे कमान छीन ली गई थी। सैन्य रिकार्डों के मुताबिक दो बच्चों के बाप मेनार्ड का नवंबर, 2009 से अप्रैल, 2010 तक कथित अवैध संबंध रहा था। मेनार्ड वहां सभी 28 सौ कनाडाई सैनिकों के प्रभारी थे। कनाडा के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि सेना छोड़ देने से कोर्टमार्शल पर कोई असर नहीं पडे़गा और अगले वर्ष कोर्ट मार्शल सुनवाई शुरू हो जाएगी।

चीन में सुंदर दिखने के लिए जान हथेली पर


बीजिंग। पिछले दिनों मिस व‌र्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन करने वाले चीन की युवतियों में प्लास्टिक सर्जरी कराकर खूबसूरत दिखने की ऐसी होड़ मची है कि उन्हें अपनी जान तक की परवाह नहीं। इन्हीं युवतियों में एक थी 24 वर्षीया वांग बेई, जो सुंदर बनने के फेर में अपनी जान गंवा बैठी। मध्य चीन के हुबेई प्रांत की वांग पॉप स्टार के तौर पर नाम कमाना चाहती थीं। उन्होंने रियलिटी शो 'द एक्स-फैक्टर' के फाइनल में भी जगह बनाई थी। इस महीने प्लास्टिक सर्जरी कराने गई वांग ऑपरेशन थियेटर में ही अपनी जान से हाथ धो बैठीं। इस घटना से चीनी जनता बहुत नाराज है। तेजी से अमीर हो रहे चीन में हर साल औसतन तीस लाख लोग प्लास्टिक सर्जरी कराते हैं। दुर्भाग्य की बात यह है कि प्लास्टिक सर्जरी के शौकीन इस देश में इस काम को करने वाले कुशल डॉक्टरों का अभाव है।
-गैर कानूनी दुकानें: गुआंगडोंग मेडिकल कॉलेज में प्लास्टिक सर्जरी के प्रोफेसर झांग हुएबिन ने बताया, 'चीन में प्लास्टिक सर्जरी की मांग तो तेजी से बढ़ रही है, मगर उसको पूरा करने वाले योग्य डॉक्टरों की भारी कमी है। नतीजा नकली डॉक्टर गैरकानूनी तौर पर प्लास्टिक सर्जरी की दुकानें चला रहे हैं और लोगों की जान जोखिम में है।'
तेजी से बढ़ती संपन्नता के बीच लोग यहां किसी भी कीमत पर सुंदर दिखना चाहते हैं। शंघाई और बीजिंग जैसे बड़े शहरों में प्लास्टिक सर्जरी का धंधा खूब फल-फूल रहा है। महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों की भी रुचि इसमें बढ़ रही है। ऐसे ही एक अवैध प्लास्टिक सर्जरी के केंद्र की घटना के बारे में एक चश्मदीद ने बताया। उसने एक सैलून में एक अकुशल व्यक्ति द्वारा प्लास्टिक सर्जरी करने की बात कही। मगर चीनी जनता के मन में भी इसको लेकर तनिक भी भय नहीं है।
चाइनीज एसोसिएशन ऑफ प्लास्टिक एंड एस्थेटिक्स के आंकड़ों के अनुसार, पूरे देश में करीब दो लाख लोग प्लास्टिक सर्जरी के धंधे से जुड़े हैं। हर साल इस धंधे से लोगों को डेढ़ अरब पौंड [करीब 107 अरब रुपये] की कमाई होती है।

'बीच की उंगली' पर सेंसर ने उठाई उंगली


निर्देशक राजकुमार गुप्ता की नई फिल्म 'नो वन किल्ड जेसिका' को सेंसर बोर्ड के सामने काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल फिल्म के एक सीन में रानी मुखर्जी अपनी बीच की उंगली दिखाती हैं। यह एक अभद्र संकेत है, और इसी वजह से सेंसर को आपत्ति है। सेंसर बोर्ड के निदेशक ने फिल्म के निर्देशक से कहा है कि वो इस दृश्य को फिल्म से हटा दें। ऐसा नहीं है कि सिर्फ सेंसर बोर्ड को ही परेशानी हो, निर्देशक को भी डबिंग के समय काफी परेशानी झेलनी पड़ी। कोलकाता और दिल्ली मे आउटडोर शूटिंग के दौरान उनको ढ़ेरों परेशानियों का सामना करना पड़ा। दरअसल शूटिंग के समय लोकेशन पर इतना ज्यादा शोरगुल था कि आवाज स्पष्ट रिकार्ड नहीं हो सकी। इसी वजह से आवाजें फिर से रिकार्ड करनी पड़ी। सौभाग्य से विद्या और रानी ने कोई शिकायत नहीं की और फिर से स्टूडियो में अपने डॉयलाग रिकार्ड करा दिये। फिल्म में रानी ने एक महत्वाकांक्षी पत्रकार का रोल निभाया है जबकि विद्या बालान ने जेसिका की बहन सबरीना लाल का किरदार अदा किया है। फिल्म 7 जनवरी 2011 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली है।

कुत्तों के लिए बियर


एम्सटर्डम. हॉलैंड में शराब बनाने वाली एक कंपनी ने कुत्तों के लिए बियर तैयार की है। यह बियर बीफ के तत्वों और माल्ट के विशेष मिश्रण से बनाई गई है। इसका स्वाद तो बियर जैसा होगा लेकिन मांस की खूबियां भी होंगी।
इसके निर्माताओं ने कहा कि यह बियर अल्कोहल मुक्त है और ‘ए बियर फॉर यूअर बेस्ट फ्रैंड’ के नाम से बाजार में उपलब्ध होगी। बड़े कुत्तों को एक दिन में एक बोतल पिलाने की सलाह दी गई है और छोटे कुत्तों जैसे कि चिहुआहुआ को इसकी कम मात्रा देनी चाहिए। एक कुत्ते के मालिक विक्टर पाओट्रोवस्की ने बियर की लॉन्चिंग के वक्त इसका स्वाद चखकर कहा कि यह उसके कुत्ते को बहुत पसंद आएगी। हम दोनों जब घूमने निकलेंगे तो इकट्ठे पब में जा सकते हैं।

ब्रिटिश स्‍कूल में 15 साल की लड़की ने जलाई कुरान


लंदन. ब्रिटेन में एक 15-वर्षीय छात्रा को कुरान जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कुरान जलाते हुए इस लड़की का वीडियो सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर अपलोड था। घटना सैंडवेल इलाके में वेस्ट मिडलैंड में हुई। इस छात्रा ने कुरान के अंग्रेजी अनुवाद की प्रति स्कूल में ही दूसरे छात्र-छात्राओं के सामने जलाई। पुलिस ने लड़की को कुरान जलाने और धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। अब वह जमानत पर है।
पुलिस ने 14 साल के एक लड़के को भी गिरफ्तार किया था। उसने फेसबुक पर उस लड़की को नतीजे भुगतने की धमकी दी थी। हालांकि इस छात्र को भी जमानत पर छोड़ दिया गया है।
वेस्ट मिडलैंड पुलिस की प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस इस मामले में पूरी तरह सतर्क है और धार्मिक भावनाएं भड़काने के ऐसे किसी भी प्रयास के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूरे विश्व में करीब 1.26 अरब मुस्लिम हैं, जिसमें से 16 लाख ब्रिटेन में रहते हैं। ब्रिटेन में धर्म के नाम पर भावनाएं भड़काने के खिलाफ 2006 में कानून बनाया गया है। इसके बावजूद यहां कट्टरता बढ़ रही है। ब्रिटेन में कुछ स्‍कूलों में मुस्लिम बच्‍चों को इस्‍लामी शरीयत कानून के तहत सजा-ए-मौत देने के लिए हाथ-पांव काटने की ट्रेनिंग तक दी जा रही है।

दादी को पसंद नहीं ओबामा का ईसाई धर्म


रियाद. बराक ओबामा की दादी ने दुआ की है कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति इस्‍लाम धर्म कबूल कर लें। केन्‍या में रहने वाली 88 साल की सारा उमर ने स्‍थानीय अखबार को दिए इंटरव्‍यू में कहा कि मक्‍का में हज के दौरान उन्‍होंने अपने पोते के इस्‍लाम धर्म कबूल करने के लिए दुआ की थी। अखबार के मुताबिक उमर अपने बेटे और ओबामा के चाचा सईद हुसैन ओबामा और अपने चार पोतों के साथ पिछले दिनों हज के लिए सउदी अरब आई थीं। उमर ने कहा कि वह हज के बारे में ही बात कर सकती हैं, बराक ओबामा की राजनीति के बारे में नहीं। दरअसल ओबामा का पूरा नाम बराक हुसैन ओबामा है। ऐसे में कई लोगों को लगता है कि ओबामा ईसाई नहीं मुसलमान हैं। लेकिन पिछले दिनों ऐसी ही खबरें आने के बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने साफ किया कि वह ईसाई हैं। हालांकि ओबामा के पिता का पालन-पोषण इस्‍लाम के साये में हुआ था लेकिन बराक ओबामा ने 1988 में शिकागो के चर्च में विधिवत तौर पर ईसाई धर्म कबूल किया।
कुछ महीने पहले हुए सर्वे में यह बात सामने आई कि अमेरिका में हर पांच में एक नागरिक को भ्रम है कि ओबामा मुस्लिम हैं। हालांकि ह्वाइट हाउस ने भी इसकी सफाई दी थी और बाद में ओाबाम ने भी कहा कि उन्होंने ईसाई धर्म अपनी पसंद से चुना है, क्योंकि वह ईसामसीह के उपदेशों और मोक्ष के लिए बताई गई राह से बहुत अधिक प्रभावित थे।

पॉर्न फिल्म बनी तो तोड़फोड़ मचा देंगे'


ज्यूरिख. धार्मिक नेता एक बहुत बड़े सेक्स फेयर पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं क्योंकि इसमें दर्शकों के विशाल समूह के सामने एक लाइव पोर्न मूवी फिल्माई जाने वाली है। बेसेल, स्विट्जरलैंड में एक्टेसिया फेयर में बीसियों ब्लू मूवी स्टार भाग लेंगे। इसमें लाइव शो होंगे और शौकीनों को पोर्न फिल्म बनाने में पेश आने वाली दिक्कतों को भी समझने का मौका मिलेगा। बहरहाल,क्रिश्चियन सोसायटी के समर्थकों कहना है कि वे शो शुरू नहीं होने देंगे, तोड़फोड़ मचा देंगे। सोसायटी की महिला प्रवक्ता एलिजाबेथ ऑगस्टबर्जर ने कहा,यह शो सेक्सवादी है और सेक्स का भोंडा प्रदर्शन है। हम प्रदर्शनों के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर रहेंगे। लेकिन, शो के प्रवक्ता आर्नल्ड मीयर ने कहा, हम प्रदर्शनों के आदी हो चुके हैं। हम सेक्सी हैं मगर सेक्सवादी नहीं। पिछले साल इसे दस हजार लोग देखने आए थे और एक-तिहाई से ज्यादा संख्या महिलाओं की थी।

चार्ल्स शोभराज छुटाउनेलाई ५ करोड


काठमाडौं । लस्कर ए तोयवा' नामक अन्तर्राष्ट्रिय आतंकवादी संगठनसँग नेकपा माओवादीको सम्बन्ध रहेको भन्ने सूचनासहितको एक गोप्य प्रतिवेदन भारतीय सुरक्षा एजेन्सीमार्फत् नेपाल सरकारलाई काठमाडौंस्थित भारतीय दूतावासले बुझाएको खुलासा भएको एक साता altपनि नबित्दै अन्तर्राष्ट्रिय आतंकवादी र अपराधीहरूले सेन्ट्रल जेलको गोलघरभित्रबाट पाकिस्तान, अफगानिस्तान तथा भारतको मुम्बई र दिल्लीमा रहेका अलकायदा र दाउद गिरोहसँग सम्बन्धित आतंकवादीहरूसँग मोबाइल सम्पर्क गरेका छन्। अन्तर्राष्ट्रिय कुख्यात अपराधी चार्ल्स शोभराजले आफ्नी प्रेमिका निहिता विश्वासको सहयोगमा खानेकुरा भित्र राखेर मोबाइल हात पारी आफूलाई जेलबाट भगाउनेलाई ५ करोड दिने पूर्व योजना अनुरूप भारत र नेपालका 'अन्डर वर्ल्ड' डनहरू र माओवादीका एक जना नेता तथा आफ्ना वकिल निहिता विश्वासकी आमा सकुन्तला थापासँग वार्तालाप गरेका छन्। सकुन्तला थापा चार्ल्स शोभराजको वकिल मात्र नभएर माओवादी संगठनसँग पनि आवद्ध रहेकी छन्। यसलाई संयोगमात्र होइन अर्थपूर्ण मानिएको छ। जाली नोट र अवैध हातहतियारको कारोबारमा संलग्न रही सेन्ट्रल जेलमै रहेका दाउद गिरोहका अर्का सदस्य मानिने युनिस मियाँले पनि एकैसाथ अर्को मोबाइलबाट कश्मिर, पाकिस्तान र तराईका जिल्लाहरूमा रहेका 'लस्कर ए तोयवा' र दाउद गिरोहका व्यक्तिहरूसँग सम्पर्क गरेको जेलस्रोतको भनाइ छ। जेलस्रोतका अनुसार यसअघि पनि पटकपटक अन्तर्राष्ट्रिय अपराध गिरोहसँग सेन्ट्रल जेलभित्रबाट उल्लेखित व्यक्तिहरूले सम्पर्क राखेको बताइन्छ। यस सम्बन्धमा जेल प्रशासनले गृह मन्त्रालय र अपराध अनुसन्धान विभागलाई थप छानविन गर्न जानकारीसहितको पत्र पठाएको छ। सेन्ट्रल जेलका डीएसपी वीरेन्द्र बस्यालसँग सम्पर्क राख्दा मोबाइल बरामद गरेको स्वीकार गर्दै यस सम्बन्धमा विभागीय छानविन भइरहेको बताए। अन्तर्राष्ट्रिय आतंकवादी संगठनहरूसँग सम्बन्ध राख्ने चार्ल्स शोभराज र युनिस मियाँसँग मोबाइल, प्रहरी र जेल प्रशासनले नियुक्ति गरेका नाइके चौकीदारहरूकै माध्यमबाट पुगेको दाबी जेल स्रोतको छ। यसअघि प्रहरी प्रधान कार्यालयको 'एन्टी टेरोरिस्ट सेल' ले जेलभित्रका अपराधीहरूको मोबाइल सम्पर्कमाथि निगरानी राख्ने उपकरण जडान गरे पनि सो उपकरणलाई समेत 'चकमा' दिँदै अपराधीहरूले अन्तर्राष्ट्रिय सम्पर्क गर्न सफल भएका छन्। विशेष स्रोतका अनुसार 'लस्कर ए तोयवा'सँग सम्बन्ध राख्ने पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद खुलान सज्जाद –पासपोर्ट नं. २१७९९३ एई ५५७२८४१) सँग ठमेलको नाम खुल्न नसकेको एक गेस्टहाउसमा सम्पर्क गरिएको छ। स्रोतका अनुसार पाकिस्तानको कराँचीमा भतिजीको विवाहमा एक साताअघि देखा परेका दाउदसँग पनि युनिस मियाँ र उनका अर्का सहयोगीले मोहम्मद सञ्जादमार्फत् पाकिस्तानमा कुराकानी गरेका छन्। 'लस्कर ए तोयवा'का लतीफ खानसँग पनि मोबाइल सम्पर्क भएको बताइन्छ। नेपालका माओावदी र भारतीय माओवादीको 'लस्कर ए तोयवा' सँगको सम्पर्कलाई ध्यानमा राख्दै भारतीय सुरक्षा एजेन्सी र भारतको केन्द्र सरकारले मुम्बई र दिल्लीमा आतंकवादी हमला हुन सक्ने भन्दै उच्च सैन्य सुरक्षा यसै साता मिलाएको छ। नेपालका सुरक्षा निकायहरूलाई पनि माओवादीका सैन्य क्याम्प र लडाकु तथा माओवादी नेता प्रचण्ड, मोहन वैद्य र डा. बाबुराम भट्टराईमाथि कडा निगरानी राख्न अनुरोध गर्दै आतंकवादी हमलाको चपेटामा नेपाल पनि पर्न सक्ने गोप्य सूचना सरकारलाई दिएको छ। एक उच्च कुटनैतिक सुरक्षा स्रोतका अनुसार ६ महिनाअघि भारतीय सेनाको ६ बाकस विस्फोटक पदार्थले भरिएको आरडीएक्स र युरेनियम भारतीय माओवादीहरूले गायब गरेर नेपालको सीमावर्ती क्षेत्रबाट माओवादी प्रभावित क्षेत्र रोल्पाको दुर्गम ठाउँमा पुर्‍याएर लुकाएको बताइन्छ। भारतीय सुरक्षा अधिकारीहरूले घटनाको पुष्टि गर्दै यसमा छानविन भइरहेको सार्वजनिक भइसकेको छ।

काठमाडौँ अन्तर्राष्ट्रिय वेश्याको अखडा


काठमाडौं। अन्तराष्ट्रियस्तरका वेश्याहरूको एउटा ठूलो सञ्जाल राजधानी काठमाडौंका भव्य महल र पाँचतारे होटलमा सक्रिय रहेको छ। अहिलेसम्म प्रहरीको पहुँचभन्दा बाहिर रहेर सञ्चालित यो अन्तराष्ट्रियस्तरका वेश्याहरूले मिनेट र घन्टाका हिसाबले डलरको भाउमा रकम असुल्ने गरेका छन्। उच्चस्तरी यस्ता वेश्याहरूमा हलिउड, बलिउड र फिल्म उद्योगमा नाम चलेका हिरोइन र मोडेलहरू रहेका छन्। यस्ता वेश्याहरूले एकरातको लाखौँ रूपैयाँ असुल्ने गरेको कुरा विशेष श्रोतबाट थाहा हुन आएको छ। यो अन्तर्राष्ट्रिय वेश्या गिरोह सञ्चालकले अन्तराष्ट्रियस्तरका वेश्यालाई काठमाडौँका नव धनाढ्य, तस्कर, सेना, प्रहरीका उच्च अधिकारीलगायत उच्च पदस्थलाई सप्लाई गर्ने गरेको स्रोत बताउँछ। ठमेलको भगवान बहाल नजिक रहेको एक निजी भव्य महल, चुनदेवीमा रहेको त्यस्तै अर्को भव्य महल ती वेश्याहरूको सम्पर्क स्थान रहेको छ। यसमा एक जना पूर्व डीआईजी की श्रीमती नै सम्पर्कको माध्यम बने पनि यो धन्दा पछाडि कसको सम्पर्क र हात छ भन्ने उनलाई समेत थाहा छैन। स्रोतका अनुसार क्यासिनो सञ्चालक मध्येका राकेश वाधवाले क्यासिनो भित्रबाटै यस्तो धन्दा चलाएका थिए। वाधवालाई प्रहरीले पक्राउ गर्न खोजेपछि यो पेसामा संकट उत्पन्न भएको छ। बलिउडका कतिपय हिरोइनहरू समेत यो धन्दाका लागि सुटुक्क काठमाडौँ आउने गरेका छन्। सुन्दर युवतीहरूलाई वेश्यावृत्तिमा ठूलो लगानी साथ पठाइनु र उनीहरूको पहुँच यहाँका प्रहरी प्रशासन, तथा राजनैतिक तहसम्म पुग्नुले मुलुकको सुरक्षामै प्रश्नचिह्न उठेको स्रोत बताउँछ। ती अन्तर्राष्ट्रिय वेश्याहरू प्लेन चढेर काठमाडौंमा आई काम फत्ते गरी फर्किने गरेका छन्। बलिउडबाहेक बैंकक, अमेरिका, चीन, बेलायत, फ्रान्स, इटाली, जापान, जर्मन, पाकिस्तानका ख्याति प्राप्त सुन्दरीहरू यो धन्दाका लागि काठमाडौं आउने गरेका छन्। अत्यन्तै गोप्य रूपमा सञ्च्ाालन गरिएको यो धन्दाका लगानीकर्तामा क्यासिनो तथा ठूला ट्राभल्स एजेन्सी संचालक, हुण्डीको तथा जग्गाको कारोबार गर्ने नामुद दलालहरू रहेको बताइएको छ। श्रोत भन्छ– यो धन्दाका लागि सम्पर्कको पहिलो माध्यम भने इन्टरनेट को धधध।यिबिकतगदभ।अय्क रहेको छ। यस्ामा वेश्याहरूको अश्लील तस्वीरदेखि सम्पर्कको माध्यम इन्टरनेटबाटै दिएर स्थानीय दलाल (पहुँचवाल) मार्फत रकमको लेनदेन गरेर वेश्यालाई झिकाइन्छ। सम्पर्कमार्फत् उपलब्ध तस्वीरबाट वेश्याको छनोट गरेर तिनुपर्ने पैसा समेत पहिले नै तय गरी मिति तय गरेपछि त्यस्ता वेश्याहरू काठमाडौं आउने गरेका छन्।

Thursday, November 25, 2010

चुम्बनदेखि सावधान, यदि तपाईमा एलर्जी छ भने


एक ३० वर्षिय चिकित्सकले आफ्नी गर्लफ्रेण्डको चुम्बन लिए । लगत्तै उनको ओठ चिलाउन थाल्यो । उनको गला सुक्न लाग्यो र उनलाई अस्पतालमा भर्ना गर्नु पर्‍यो । यि चिकित्सकलाई अखरोटसँग एलर्जी थियो । उनकी गर्लफ्रेण्डले उनीसँग भेट गर्नु ठिक दुई घण्टाअघि मात्र अखरोट खाएकी थिइन्। चिकित्सकहरुका अनुसार यदि कसैलाई कुनै खानेकुरासँग एलर्जी छ भने उनीहरुले चुम्बन लिनुअघि ध्यान दिनु आवश्यक छ कि आफ्नो साथीले यस्तो कुनै चिज त खाएको छैन जुन आफ्नो लागि हानिकारक छ। अमेरिकन कलेज अफ अलर्जीका अध्यक्ष सामी बाह्राका अनुसार चुम्बनका क्रममा सेल्भिया एकअर्काको मुखमा जाने गर्दछ र यस क्रममा आहारका कणहरु पनि आदानप्रदान हुन सक्छ। यसबाट अलर्जेटिक लक्षण उत्पन्न हुन सक्छ। यदि आफू सामुको व्यक्तिले ब्रस गरेको होस, मुख राम्रोसँग सफा गरेको होस् तैपनि यस्तो सम्भावना कायमै रहने गर्दछ कि साथीबाट एलर्जीको गुनासो होस् ।
बाह्राका अनुसार ३० वर्षिय चिकित्सकको उदाहरणले यसलाई स्पष्ट गर्दछ। उनकी गर्लफ्रेण्डले अखरोट खाएपछि ब्रसले दांत सफा गरेकी थिइन् । माउथ फ्रेसनरको प्रयोग गरेकी थिइन् र चुइगम पनि खाएकी थिइन् । त्यसको दुई घण्टापछि उनी आफ्नो प्रेमीलाई भेट्न गएकी थिइन् । तर फेरि पनि उनीहरुबीचको चुम्बनले चिकित्सकलाई अस्पताल भर्ना हुन बाध्य बनायो ।जुन व्यक्तिमा फुड एलर्जी छ, उनीहरुलाई चुम्बनपछि गलामा खसखस, घांटी सुक्नु, जलन हुनु आदि समस्या हुन सक्दछ।
केही व्यक्तिमा योभन्दा पनि भयावह स्थिति आउन सक्छ। कतिपय मानिसलाई लेटेक्स र लुब्रीकेन्टबाट एलर्जी हुन्छ, उनीहरु अन्तरङ्ग क्षणमा कण्डोम प्रयोग गर्न सक्दैनन् । अर्कोतर्फ कतिपय मानिसमा आफ्नो सार्थीको विर्यबाट पनि एलर्जी हुन सक्छ। यसबाट उनीहरुको अन्तरङ्ग जीवन नराम्रोसँग प्रभावित हुने गर्दछ। एजेन्सी

अमेरिकामा चलचित्र खग्रासको छायाँकन


नेपाली कथानक चलचित्र ”खग्रास” को छायाँकंन अमेरिकाको राजधानी वासिंङटन डीसी वरपर धमाधम भइरहेको छ ।
आरोहण गुरुकुलको प्रस्तुति बैकल्पिक सिनेमा नेपाल काठमाडौं, नेपाल इन्टरनेशनल टेक्सास (माधव आचार्य तथा दिनेश शर्मा) र दुर्गा पोखरेल (पीएचडी)को संयुक्त लगानीमा निर्माणाधीन चलचित्र ”खग्रास” (यो अध्याँरो कहिलेसम्म...) अमेरिकामा २५ प्रतिशत र नेपालमा ७५ प्रतिशत नेपालमा छायाँकन भइरहेको चलचित्र हाल अमेरिकाको वासिंङटन डीसी तथा न्युयोर्कका विभिन्न भागहरुमा लगभग छायाँकन सकिनै लागेको छ । यसै चलचित्र निर्माणका लागि नेपालदेखि निर्देशक शैलेश आचार्य र दुर्गा पोखरेल वासिंङटन डीसी आइपुग्नुभएको छ भने टेक्सासबाट माधव आचार्य समेत एक साताभन्दा बढी समयदेखि भर्जिनियामा छायाँकंनमा व्यस्त हुनुहुन्छ ।
न्युयोर्कदेखि यसै चलचित्रको छायाँकनका लागि आएका चलचित्र छाँयाकार ओमकार गौचन नोभेम्बर १९ तारिख विहान नौ बजेदेखि साँझ कहिले दश बजेसम्म त कहिले नौ बजेसम्म छायाँकनमा व्यस्त रहेर डीसी क्षेत्रमा लगभग आफ्नो छायाँकन नोभेम्बर २५ थ्याक्सगिभिङका दिन न्युयोर्कमा सक्ने तरखरमा रहेको निर्देशक शैलेश आचार्ले नेपाली पोष्टसँग बताउनुभयो ।चलचित्रका मुख्य नायकमा अमेरिका आइपुगेका संयोग पोखरेल, एन्थोनी विलेट, नयाँ कलाकार दिनेश शर्मा, विश्वबन्धु प्रर्साईं, अमेरिकी कलाकार आलेस, जुडी र चलचित्रका लागि चाहिने अन्य पात्रहरु स्थानीय नेपालीहरुको घरघरमा पुगेर वा कहिले चिकित्सकको क्लिनिक त कहिले डीसीको वरपरका नेपालीहरुको घरघरमा पुगेर चलचित्रको छायाँकन गरिएको छ ।
चलचित्रको कथा मुख्य गरेर बालककालमै अमेरिका आएको नेपाली केटो केही दिनका लागि भनेर नेपाल जाँदा आजको नेपाललाई टेक्छ, भोग्छ र दुःखी हुन्छ । उसलाई लाग्छ उ जस्ता थुप्रै युवा नेपाली जो बाहिर छन् उनीहरुको आवश्यकता देशलाई छ जसले देशबाट भागेर होइन विसंगतिसँग संघर्ष गरेर जिउनु श्रेयस्कर छ भन्ने चलचित्रले दर्शकहरुलाई सन्देश दिन खोजेको यसका निर्देशक शैलेश आचार्यको भनाइ छ ।

समुद्र में 50 दिनों के बाद बच गए किशोर


न्यूजीलैंड में तीन किशोरों को समुद्र में 50 दिन भटकने के बाद जिंदा निकाल लिया गया। समुद्र में एक छोटी से नाव में 50 दिन बिताने वाले ये किशोर सीगल (एक प्रकार का पक्षी) खाकर जिंदा रहे। सेमुअल परेज (15), फिलो फिलो (15) और एडवर्ड नासाऊ (14) को 5 अक्टूबर को समुद्र में डूबा हुआ मानकर उन्हें खोजने का अभियान बंद कर दिया गया था। इन किशोरों ने अपनी छोटी नाव में बीते 50 दिनों में समुद्र में 1300 का सफर किया। इसी बीच न्यूजीलैंड के एक जहाज की नजर उन पर पड़ गई और उन्हें जिंदा बचा लिया गया। जिंदा रहने के लिए वो समुद्र का पानी पीते थे और पक्षीयों को भोजन बनाते थे। मछली पकड़ने के लिए समुद्र में गया जहाज 'सेन निकुनाऊ' ऑकलैंड कि ओर लौट रहा था। रास्ते में समुद्र में भटकते हुई किशोरों की नाव जहाज को दिख गई। न्यूजीलैंड में इन किशोरों के जिंदा बचने को करीश्मे के रूप में देखा जा रहा है। हैरत की बात यह है कि समुद्र में 50 दिन भटकने के बाद भी तीनों किशोरों का स्वास्थ्य ठीक है।

पानी की तरह पैसा बहता है 'एयर फोर्स वन' पर


वाशिंगटन.अमेरिकी सेना के एक ताजा अनुमान के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान एयरफोर्स वन की एक घंटे की उड़ान पर 1,81,757 डॉलर खर्च होते हैं। एक अमेरिकी टैक्सपेयर निगरानी ग्रुप ने पहली बार ये आंकड़ें प्रकाशित किए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपने कार्यकाल के पहले दो वर्षो में काफी अधिक समय विदेश में बिताने वाले ओबामा के दौरों पर कितना खर्च आता होगा। वर्षो पहले से सरकारी गैर सरकारी रिपोर्टो में अमेरिकी राष्ट्रपति की हवाई यात्राओं पर होने वाले भारी खर्च का अनुमान लगाया जाता रहा है। लेकिन 89वीं एयरलिफ्ट विंग द्वारा उपलब्ध कराया गया खर्च का आंकड़ा पहले के किसी भी अनुमान से अधिक है।
नेशनल टेक्सपेयर यूनियन फाउंडेशन ने इस सप्ताह पहली बार राष्ट्रपति के दौरों की रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के लेखक डेमियन बर्डी ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है। यह खर्च उस हर अनुमान से अधिक है जो अब तक लगाया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि यह बहुत आश्चर्यजनक है। सबसे बड़ी बात यह है कि राष्ट्रपति के दौरे पर आने वाले खर्च का यह केवल एक हिस्सा भर है।89वीं एयरलिफ्ट विंग के मास्टर सार्जेट जेफ केपेनोस ने कहा कि यह केवल एयरफोर्स वन के तेल,संचालन और मरम्मत का खर्च है। बर्डी ने कहा कि एयरफोर्स वन पर होने वाला व्यय पहले के अनुमानों से काफी अधिक होने का कारण केवल मुद्रास्फीति ही नहीं वरन उससे जुड़े खर्चो का सटीक विवरण और विमान को उन्नत बनाने पर होने वाला व्यय भी हो सकता है।

विमान में नहीं बुलेट प्रूफ दफ्तर में बैठता है 'तानाशाह'


प्योंगयांग.अमेरिका सहित लगभग सभी पश्चिमी देशों द्वारा द्वारा 'शैतानों की धुरी' के नाम से कुख्यात उत्तर कोरिया हमेशा से ही दुनिया से अलग थलग रहा है। यही वजह है कि उत्तर कोरिया और इस देश के शासक किम जोंग इल के बारे में आई कोई भी खबर लोगों के बीच अक्सर कौतुहल का विषय बन जाती है। एक मात्र चीन के सहारे टिके इस देश के शासक किम जोंग इल के बारे में कई किस्से मशहूर हैं। बताया जाता है कि उत्तर कोरिया के इस शक्तिशाली नेता को अपनी मौत आसमान में होने का डर सताता है। यही वजह है कि किम जोंग किसी भी हाल में विमान की सवारी करना कतई पसंद नहीं करते। यह सनसनी खेज खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी रायटर ने कुछ माह पहले ही किया था। अपने इस खुलासे में समाचार एजेंसी ने किम जोंग के एक पूर्व बॉडी गार्ड के हवाले से बताया था कि उत्तर कोरिया का यह शसक विमान में नहीं बैठता। ली यौंग गुक नामक इस पूर्व सुरक्षा कर्मी ने दवा किया था कि किम जोंग को यह डर सताता है कि उसके दुश्मन देश मिसाइल हमला कर उसके विमान को गिरा सकते हैं। किम जोंग के पिता किम सुंग पर भी आरोप लगते रहे हैं कि उन्होने दक्षिण कोरिया के एक यात्री विमान को एक साजिश के तहत बम विस्फोट से उड़ा दिया था। 1987 में हुए इस विमान हादसे में 115 मासूम लोगों की जान चली गई थी। किम जोंग के नजदीकी लोगों के अनुसार इस हादसे के बाद से ही किम को चिंता सताती है कि उसकी मौत भी ऐसे ही हवा में दुश्मन के हाथों होगी।
बुलेट प्रूफ ट्रेन में निकलता है किम जोंग-किम जोंग को अपनी सुरक्षा का डर कितना सताता है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि किम जोंग कहीं भी आने जाने के लिए बुलेट प्रूफ ट्रेन का ही इस्तेमाल करता है। इस ट्रेन में किम जोंग के इलावा अत्याधुनिक हथियारों से लैस कई सारे कमांडो तैनात रहते हैं।
टैंक का गोला भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता-ली यौंग गुक के अनुसार किम जोंग का दफ्तर चारों और से 32 इंच मोटी कंक्रीट और स्टील की दीवार से घिरा हुआ है। यह दीवारें इतनी मजबूत हैं कि एक टी -90 सरीके टैंक का गोला भी इनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

सेक्स करते शोर मचाया, कोर्ट ने मुकदमा चलाया


जर्मनी में एक जोड़ो को सेक्स के दौरान बिस्तर से निकलने वाली आवाज के चलते कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
24 वर्षीय स्टेफनी मुलर और 25 वर्षीय लुकास जेख का बिस्तर सेक्स के दौरान इतनी आवाज करता था कि उनके पड़ोसियों ने आजिज आकर उन पर मुकदमा कर दिया। इस साल जुलाई में पुलिस को पड़ोसियों से दोनों के खिलाफ रात में शोर करने की शिकायत मिली थी। जोड़े को कोर्ट ने ध्वनी प्रदूषण नियंत्रण कानून के तहत नोटिस दे 86 पाउंड का जुर्माना लगाया था। लेकिन इन दोनों ने ही कोर्ट में जुर्माना नहीं भरा था।
बर्लिन में मामले की सुनवाई के दौरान मुलर ने कोर्ट को बताया कि सेक्स करने के दौरान वो शोर नहीं मचा रहे थे। इस पर कोर्ट ने कहा कि हो सकता है तुम शोर नहीं मचा रहे हो लेकिन तुम्हारा बिस्तर जरूर शोर मचा रहा था। जज की टिप्पणी पर लुकास ने कहा कि वो कुछ भी असामान्य नहीं कर रहे थे। वो सिर्फ सामान्य सेक्स था।
यह सुनकर मुलर नाराज हो गई और मजाकिया लहजे में कोर्ट के सामने लुकास से कहा शुक्रिया सेक्स को अच्छा कहने के लिए। मुलर यह कहते हुए कोर्ट से बाहर चली गई। शिकायतकर्ताओं के न पहुचने के चलते कोर्ट ने भी मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

कंप्यूटर से माउस और की-बोर्ड की विदाई


माइक्रोसॉफ्ट ने इस दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया है। कंप्यूटिंग की दुनिया में एक नए युग की शुरुआत दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने कर दी है माइक्रोसॉफ्ट ने एक ऐसी गेम लांच की है जिसे चलाने के लिए माउस, की-बोर्ड या किसी भी रिमोट की जरुरत नहीं है। काइनेक्ट नाम की इस डिवाइस के आगे बस आपको खड़े होना है अगर आप इस पर फुटबॉल खेलना चाहते हैं तो इसके सामने खड़े होकर हवा में जोर से किक मारिए इसी तरह अगर बॉक्सिंग करनी है तो हवा में मुक्के मारिए ये सब करने के लिए आपको टेक्नोलॉजी का बड़ा जानकार होने की भी जरुरत नहीं है।
माइक्रोसॉफ्ट ने काइक्ट नाम की गेमिंग डिवाइस में तो माउस और की बोर्ड को विदा कर दिया है और अब माइक्रोसॉफ्ट का अगला टारगेट कम्यूटिंग है। माइक्रोसॉफ्ट इस दिशा में अरसे से काम कर रहा है। दरअसल ये तकनीक सेंसरों के बूते चलती है। इसमें कंप्यूटर आपके हाथ और शरीर के हाव भाव के हिसाब से काम करता है।
बहरहाल माइक्रोसॉफ्ट ने काईनेक्ट गेम को बाजार में उतार कर इस ओर इशारा कर दिया है कि वो जल्द ही की-बोर्ड और माउस को इतिहास बना देगा। तो अब निकट भविष्य में हो सकता है कि कंप्यूटर आपके हाथों के इशारे पर चले और कंप्यूटर पासवर्ड आपकी आवाज से खुले।

बाप ने बेटी को बनाया दस बच्चों की मां

अर्जेंटीना के ग्रामीण इलाके में पुलिस ने एक 62 वर्षीय व्यक्ति को अपनी बेटी का रेप कर दस बच्चे पैदा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने स्वयं पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया था लेकिन डीएनए टेस्ट से साफ हो गया कि बच्चे उसी के हैं। मामला की सुनवाई कर रहे जज विरगिलो पालुड का कहना है कि आरोपी पर बार-बार रेप करने का दोष है जिसकी अधिकतम सजा 20 साल जेल है। आरोपी की 43 वर्षीय बेटी का कहना है कि उसका बाप तब से रेप कर रहा है जबसे वो 13 साल की थी। मामला अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनोस एयर्स से 600 किलोमीटर दूर निकोनोर मोलिनास इलाके का है। जज ने सुनवाई के दौरान कहा कि यह आस्ट्रिया में बाप द्वारा बेटी को बंधक बनाकर रेप करने के मामले से भी गंभीर मामला है। आस्ट्रिया में एक बाप ने अपनी बेटी को 24 साल तक बंधक बनाकर रखा था और 7 बच्चे पैदा हुए थे। इस मामले में आरोपी को 2009 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।
अर्जेंटीना के इस मामले में पैदा हुए दस बच्चों में से एक की मौत हो चुकी है। इस मामले में पीड़ित लड़की का कहना है कि उसने लंबे समय तक अपने बाप के खिलाफ मामला दर्ज कराने का इंतेजार किया लेकिन वो हिम्मत नहीं जुटा सकी। जब पुलिस ने आरोपी को चोरी के इल्जाम में गिरफ्तार किया तो लड़की ने रेप और दस बच्चे पैदा करने के मामले को उजागर कर दिया। अर्जेंटीना में ही बाप द्वारा बेटी का शोषण करने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले पिछले साल एक 67 वर्षीय व्यक्ति को अपनी बेटी का रेप कर 7 बच्चे पैदा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

ब्राजील में हिंसा में 21 मारे गए

रियो डी जेनेरियो। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर में मादक पदार्थो के तस्करों और पुलिस के बीच हुई झड़प में कम से कम 21 लोग मारे गए है। समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार रविवार को पुलिस ने बताया कि तस्करों के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। पुलिस प्रवक्ता लीमा कास्त्रो ने कहा कि बुधवार को हुई झड़प में 13 मारे गए और इस दौरान दो पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए।
इसके अलावा अलग-अलग झड़पों में आठ लोग मारे गए। अधिकारियों का कहना है कि तस्कर आम लोगों के बीच दशहत पैदा करना चाहते है ताकि उनके खिलाफ पुलिस का अभियान धीमा हो जाए। रियो के गवर्नर सर्गियो कैबरेल ने लोगों से कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

21 दिनों तक बाथरूम में बंद रहने के बाद भी जिंदा!


पेरिस। जानकर आश्चर्य होगा कि 21 दिनों तक बाथरूम में बंद एक वृद्धा बिना कुछ खाए जिंदा बच गई। पेरिस में 69 वर्षीया वृद्धा ने जैसे ही बाथरूम अंदर से बंद किया उसका लॉक टूटकर गिर गया और वे उसमें फंस गई।
उन्होंने बाथरूम के दरवाजे पर अपनी चप्पलों और हाथों से पीटकर पड़ोसियों से मदद की गुहार लगाई। मगर किसी के कानों तक यह आवाज नहीं पहुंची। यह घटना एक नवंबर की है। 21 दिनों तक यह महिला बाथरूम के नल का पानी पीकर जीवित रही। यही नहीं प्रतिदिन नियमित रूप से ब्रश और नहाकर खुद को स्वच्छ रखा। इस बीच जब पड़ोसियों को वह काफी दिनों से दिखाई नहीं दी, तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने महिला को बाथरूम से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया गया। खाना न मिलने के कारण वे काफी कमजोर हो गई हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी उन्हें अच्छी तरह से जानते थे, लेकिन वो ज्यादा किसी से मतलब नहीं रखती थीं। इसलिए लोगों को लगा कि वो कहीं बाहर गई हैं। उन्होंने बताया कि दरवाजे को खटखटाने के बाद हमने अपने कान दरवाजे पर लगाए। हमें उनकी आवाज सुनाई दी। वृद्धा ने बताया कि वे बाथरूम में बंद हैं और बाहर निकालने के लिए मदद मांगी। पुलिस के मुताबिक पड़ोसियों की तत्परता से ही उन्हें बचाया जा सका।

Wednesday, November 24, 2010

ओबामा को 'शिव' के रूप में दिखाया


कुआलालंपुर. अमेरिकी पत्रिका न्यूजवीक के ताजा अंक में राष्ट्रपति बराक ओबामा को भगवान शिव के रूप में दिखाने पर विरोध प्रकट करते हुए एक मलेशियाई हिंदू संगठन ने सरकार से पत्रिका पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
मलेशिया हिंदू संगम के पेनांग प्रांत के उपाध्यक्ष पी.मुरुगिया ने कहा कि न्यूजवीक के नवंबर अंक में ओबामा को नटराज के तौर पर दिखाया गया है और उसे गॉड ऑफ ऑल थिंग्स का कैप्सन दिया गया है। उन्होंने कहा कि शनिवार को पत्रिका के बाजार में आने के बाद से उनको इस संबंध में कई शिकायतें मिल चुकी हैं।
मुरुगिया ने कहा कि हिंदुओं के धार्मिक प्रतीकों को अक्सर पश्चिमी देशों में बिना उनके आध्यात्मिक महत्व को समझे बिना उपयोग किया जाता है। इस असंवेदनशील ढंग से हिंदुओं के एक देवता के चित्र का उपयोग करने के लिए उन्होंने प्रकाशकों से पूरी दुनिया के हिंदुओं से माफी मांगने की मांग की। मलेशिया में करीब 21 लाख हिंदू रहते हैं। इनमें तमिलों की बहुतायत है। पूरे देश की 2 करोड़ 80 लाख की आबादी में आठ प्रतिशत हिंदू हैं।

आतंकवादी प्रशिक्षण ले रहे हैं 20 जर्मन नागरिक


इस्लामाबाद. पाकिस्तान में अफगानिस्तान सीमा पर लगभग 20 जर्मन नागरिकों को आतंकवादी के तौर पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह जानकारी पाकिस्तान इंटर-सर्विसिज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के एक अधिकारी से मिली है।
अधिकारी ने डीपीए से बताया कि इनमें से अधिकतर मुस्लिम हैं, जिन्होंने जर्मनी की नागरिकता हासिल की है। लेकिन कुछ जर्मन नागरिक भी हैं, जिन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया है। उन्होंने कहा कि इन कैंपों में अमेरिकी और ब्रिटिश नागरिक भी आतंकवादी प्रशिक्षण ले रहे हैं, लेकिन उनकी संख्या बताने में उन्होंने असमर्थता जताई, क्योंकि उन्होंने वैध तरीके से सीमा में प्रवेश नहीं की है। उनमें से कुछ ने अफगानिस्तान और कुछ ने ईरान की सीमा से प्रवेश किया।

अमिताभ बने किसान, चलाया ट्रैक्टर


लखनऊ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को बुधवार को ट्रैक्टर चलाते देख लोगों को बेहद मजा आया। अमिताभ ने भी कहा, ‘मैं यहां खेती करने आया करूंगा।’ बिग बी फर्जी किसान के आरोपों से असली किसान बन गए है। उत्तर प्रदेश के बीज उत्पादक किसान के तौर पर पंजीकृत अमिताभ ने बुधवार को लखनऊ के काकोरी गांव में अपनी जमीन पर ट्रैक्टर से हल चलाया, बीज बोए और खाद भी डाली। इसकी जानकारी उन्होने ट्वीटर पर भी सार्वजनिक की है।
उन्होने लिखा कि ‘मैंने अपने खेत में जुताई की। मैंने ट्रैक्टर चलाया और बुवाई के पहले जुताई की और जमीन को समतल बनाया। मैं अपनी मिट्टी की महक को महसूस कर रहा हूं जो हमें फसल देती है।’’ किसान बनने की अमिताभ की पुरानी हसरत पूरी हो गयी है उन्होने अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से काकोरी में खेती की जमीनें खरीदीं है।
इन जमीनों के आधार पर अमिताभ, जया बच्चन व अभिषेक का उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम में बीज उत्पादक किसान के तौर पर रजिस्ट्रेशन कराया गया है। अमिताभ ने लिखा है कि ‘मशीनों के साथ काम करके उन्हें भरपूर आनंद आया। इन मशीनों ने स्वतरू बीज बोये और खाद डाली।’ गौरतलब है कि 2005 में अमिताभ ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में कुछ जमीनें खरींदी थी तथा ग्राम समाज की जमीन पर दावा कर किसान होने का प्रमाण पत्र लिया था।
जिस पर भारी विवाद के बाद उप्र के अपर आयुक्त की अदालत ने उन्हे फर्जी किसान ठहराते हुए इनके दावे की जमीन गांव सभा को वापस कर दी थी। इसके बाद कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए अमिताभ ने अदालत की शरण भी ली और सुप्रीम कोर्ट ने उन्हे राहत दी। बता दें कि अमिताभ बच्चन का पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के बाबूपट्टी में ही है।

निःसन्तानलाई बच्चा जन्माईदिने भन्दै बलात्कार गर्ने पक्राउ


मिथिलेश यादव, राजबिराज, मंसिर ८ - सप्तेरीको धर्मपुर निवासी एक निःसन्तान महिलालाई बच्चा जन्माईदिन्छु भन्दै बलात्कार गरेका एक तान्त्रिकलाई बुधबार राति सप्तरी प्रहरीले पक्राउ गरेको छ। पक्राउ पर्ने दिघवा गाबिस ४ का तान्त्रिक दिनेश राम हुन्। इलाका प्रहरी कार्यालय सप्तरीका प्रहरी निरीक्षक शिव मुखियाका अनुसार, बच्चाको आकांक्षा बोकेकी ती महिलाको घर पुगेका स्थानीय तान्त्रिक राम निः सन्तान महिलालाई झारफुक गरेर बच्चा पाउने आशिर्वाद दिन्छु भन्दै कोठामा लगेर बलात्कार गरेको पीडितको उजुरीका आधारमा झाक्री रामलाई पक्राउ गरिएको बताए। झारफुक गर्दै कोठा भित्र लगि बलात्कार गर्ने ढोङ्गी तान्त्रिकको थप अनुसन्धान भइरहेको मुखियाले बताए।
बैबाहिक बन्धनमा बाँधिएको एक दशक वितिसक्दा पनि सन्तान नभएपछि उनी बिभिन्न चिकित्सकको उपचारबाट थाकेर तान्त्रिकको बिश्वासमा परेकी हुन्। झाक्रीले भने, मेरो आशिर्वादले शन्तान सुख प्राप्त हुन्छ भन्दै महिलाकी श्रीमानलाई बाहिरै राखेर कोठाभित्र झारफुक गर्छु भन्दै बलात्कार गरेको उजुरी प्रहरीमा परेको मुखियाले बताए। तिन दिन अघि कञ्चनपुर प्रहरीमा पिडित महिलाले दिएको किटानी जाहेरी अनुसार झाक्रीको खोजीमा प्रहरी सक्रिय थियो। प्रहरीको टोलीले तीन दिन पछि बुधबार राति मात्र तान्त्रिकलाई पक्राउ गर्न सफल भएको हो।
बलात्कारपछि तान्त्रिक रामले कसैसँग यो गोपनीयता खोले तन्त्र शक्तिबाट भष्म गरिदिने भन्दै धमक्याएको पीडित महिलाले प्रहरीलाई बताएकी छिन्।

पशुको आत्मा शान्तिका लागि लाख बत्ती

कलैया । एनिमल वेलफियर नेपालद्वारा आज बारा जिल्लास्थित बरियारपुरको प्रसिद्ध गढीमाई मन्दिरमा पशुको आत्माको चिर शान्तिका लागि लाख बत्ती बालियो ।
पशुबली प्रथालाई निरुत्साहित गर्न २०६६ सालमा गढीमाईमा लागेको मेलाका अवसरमा करिब दुई लाख ५० हजार पशुबली दिइएकोमा ती पशुको आत्मा शान्तिका लागि आज लाख बत्ती बालिएको हो ।

युवा विदेश पलायन हुँदा खेती हुन छोड्यो

जिल्लाका ग्रामीण भेगका युवाहरू वैदेशिक रोजगारीमा जाँदा गाउँमा रहेका खेतीयोग्य जमिन बाँझै रहन थालेका छन् ।
जिल्लाको पश्चिम भेगका अधिकांश गाउँहरूका युवाहरू विदेशिदा धेरैजसो खेतीयोग्य जमिन बाँझै रहेका छन् ।
पश्चिमभेगको सिङ्गामा अन्य खेती लगाउनको लागि युवाको अभावले सुन्तलाखेती गर्न थालिएको छ ।
त्यस्तै जिल्लाको ताकम गाउमा पनि यस्तै अवस्था छ । युवाहरू गाउँ घरमा आम्दानीको स्रोत राम्रो नहुँदा रोजगारीका लागि विदेश जानेक्रम बढ्दै गएपछि गाउँमा बुढाबुढी र बालबालिकाहरू मात्र गाउँमा रहेको गर्ुजाकी ६५ वषीय इनी छन्त्याल बताउँछिन् ।तरकारी तथा बीउ उत्पादनको पकेट क्षेत्रका रूपमा रहेको जिल्लाको अर्मन, ताकमलगायतका गाउँका युवा अहिले विदेशिने क्रम बढ्न थालेकाले गाउँमा मृत्यु संस्कारमा समेत समस्या हुन थालेको छ ।
मृत्यु भएमा मलामी जानको लागि युवाहरू नै जाने भएकाले अहिले बृद्ध र महिलाहरू पनि मलामी जान पर्ने बाध्यता रहेको मुनाका स्थानीय शिक्षकले बताए ।

अंबानी का ‘शाही महल’ फिर विवादों में


मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का 27 मंजिला ‘शाही महल’ एंटिलिया फिर विवादों के घेरे में है। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने कथित रूप से एंटिलिया का निर्माण वक्फ बोर्ड की जमीन पर किये जाने की शिकायत को संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र सरकार को इस बारे में रिपोर्ट देने को कहा है। महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्य एवं पुणो के वकील अहमद खान पठान का कहना है कि उन्होंने १ मई २क्क्८ को अल्पसंख्यक मामलों के तात्कालीन केंद्रीय मंत्री ए.आर. अंतुले के पास एक लिखित आरोप शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि एंटिलिया का निर्माण वक्फ बोर्ड की 4,532 वर्ग मीटर जमीन का अवैध ढंग से अधिग्रहण कर किया जा रहा है। पठान का आरोप है कि महाराष्ट्र राज्य वक्त बोर्ड ने इस जमीन को 2003 में महज 210.50 मिलियन रुपये में एंटिलिया कमर्शियल को बेच डाला, जबकि इस की उस वक्त खुले बाजार में कीमत 5 हजार मिलियन से कम नहीं थी। उन्होंने बताया कि आदर्श आवास घोटाले का मामला सामने आने के बाद सीवीसी ने 2008 में की गई उनकी शिकायत को संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र सरकार को इस बारे में रिपोर्ट देने को कहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से पठान के उस दावे को सिरे से खारिज किया गया है। जिसमें उन्होंने अंबानी का ‘शाही महल’ वक्फ बोर्ड की जमीन पर बने होने का दावा किया है। रिलायंस ने कहा है कि इस जमीन को खरीदते वक्त उसे मालिक को ठिक मुआवजा दिया गया है। और एंटिलिया का निर्माण महाराष्ट्र राज्य वक्त बोर्ड की जमीन पर नहीं हुआ है। आलीशान 27 मंजिला एंटिलिया दक्षिण मुंबई के पॉश कुलाबा इलाके के अल्टामॉन्ट रोड पर स्थित है। बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के इस ‘शाही महल’ की ऊंचाई करीब 550 फीट है। इसके सबसे ऊपरी मंजिल पर तीन हैलीपैड हैं। इसकी पहली छह मंजिलों में सिर्फ पार्किग की सुविधा है। जिसमें करीब 168 कारें पार्क की जा सकती हैं। इस गगनचुंबी बिल्डिंग में स्वीमिंग पूल, हेल्थ क्लब, सैलून, 50 सीटों वाला एक मिनि थिएटर और 9 लिफ्ट हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले एंटिलिया के खिलाफ बेस्ट समिति के सदस्य सुहास सामंत ने आवाज उठाई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि मुकेश अंबानी ने इस गगनचुंबी इमारत के चारों ओर सुरक्षा के मद्देनजर 50 फुट ऊंची बाउंड्री वॉल बिना किसी अथॉरिटी की अनुमति के बनाया है।
एंटिलिया का एक महीने का बिजली बिल 70 लाख-दुनिया के सबसे धनी भारतीयों में से एक मुकेश अंबानी के एंटिलिया इमारत का पहले महीने का बिल 70,69488 रुपये आया है। वे अपने परिवार और मां के साथ पिछले महीने ही इस आलिशान इमारत में रहने गये हैं। 27 मंजिला एंटिलिया में सितंबर महीने में 6,37,240 यूनिट बिजली इस्तेमाल की। बताया जा रहा है कि मुकेश अंबानी ने समय से बिजली बिल का भुक्तान किया, जिसकी वजह से बेस्ट ने उन्हें बिजली बिल में करीब 48,354 रुपये की छूट दी।

न्यूड़ हुई कैंब्रिज विश्वविद्यालय की छात्राएं


लंदन.ब्रिटेन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय के अखबार के लिए पहली बार कई छात्राओं ने न्यूड़ फोटोशूट कराया है। इस फोटोशूट में शेर्लेट नामक किंग्स कॉलेज की छात्रा एक फोटो में केवल एक स्कार्फ के साथ नजर आ रही है। वहीँ लैंग्वेज की दूसरे वर्ष की छात्रा के न्यूड़ चित्र पहली बार विश्वविद्यालय के अखबार पर नजर आए। यह अखबार पिछले 63 वर्षो से छप रहा है।
इस छात्रा ने कहा कि उसने विश्वविद्यालय के पहले के फैशन शूट देखे थे।उसके विचार से विश्चविद्यालय के फैशन संपादक बहुत अच्छे फोटोग्राफर हैं। इसलिए जब उन्हांेने उससे फोटो शूट में हिस्सा लेने को कहा तो वह तैयार हो गई।
इस शूट को विश्वविद्यालय की फैशन एडीटर मिस जेस वांग और उनकी सहायक लुईस बेंसन ने अंजाम दिया था। वांग ने कहा कि यह फैशन शूट बहुत ही सुंदर है। इसमें बिना कामुकता और भद्देपन के इन छात्राओं की न्यूड़ तस्वीरें खींची गई है|

पेट में पल रहे बच्चे के नाम को लेकर बहस, तीन की मौत


प्रेमिका के पेट में पल रहे होने वाले बच्चे के नाम को लेकर हुई बहस में एक युवक ने अपनी प्रेमिका और उसकी बहन की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली। घटना अमेरिका के बोस्टन शहर की है। द बोस्टन ग्लोब की खबर के मुताबिक 51 वर्षीय जोसेफ कमिंग्स ने अपनी लंबे समय की प्रेमिका किमबर्ले न्गूयेन (35) की बेडरूम में गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलने की आवाज के बाद किमबर्ले की बहन लिली न्गूयेन (29) ने दूसरी मंजिल से कूदकर जान बचाने की कोशिश की लेकिन जोसेफ ने उसे भी गोली मार दी। इसके बाद जोसेफ ने बेडरूम में आकर खुद को भी गोली मार ली। अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक तीनों मौतों की संभावित वजह किमबर्ले के पेट में पल रहे जोसेफ के बच्चे के नाम को लेकर बहस रही। जिस वक्त जोसेफ ने किमबर्ले की हत्या की उस वक्त उसकी पिछले रिश्ते से 12 वर्षीय बेटी घर पर थी। उसने पड़ोसी के घर भागकर अपनी जान बचाई और आपातसेवा नंबर 911 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी।
एसेक्स के डिस्ट्रिक्ट एटर्नी जोनाथन ब्लैड्जेट का कहना है कि तीनों मौतों की वजह बेकार की बहस रही।

तांत्रिक दंपती ने चढ़ाई दो साल के बच्चे की बलि


भिलाई.शहर के रूआबांधा मोहल्ले में एक तांत्रिक दंपती (बैगा) ने मंगलवार को बच्चे की बलि दे दी। पुलिस ने तांत्रिक दंपती सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बलि चढ़े चिराग नाम के बच्चे की उम्र महज दो साल चार माह थी।
पुलिस के अनुसार पोषन राजपूत का ढाई वर्षीय बेटा चिराग अपने नाना के घर के सामने से दोपहर करीब दो बजे लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्च नहीं मिला तो परिजनों ने कोतवाली पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी।
लोगों ने बताया कि तांत्रिक के घर की गतिविधियां पहले से संदिग्ध थीं, लेकिन किसी को इस बात का अंदेशा नहीं था कि बलि देने जैसी कोई घटना भी हो सकती है। बलि के बारे में पता चलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
माता पिता दोनों ही मजदूरी कर अपना गुजारा करते हैं। आसपास के लोग इस घटना के बाद से सकते में हैं। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने रूआबांधा इलाके में एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी है।
मूर्ति के नीचे रखा था शव-आसपास के लोगों से पूछताछ के दौरान तांत्रिक दंपती की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली तो मूर्ति के नीचे दबा हुआ बच्चे का शव मिला। बच्चे के सिर पर टीका लगा हुआ था। तांत्रिक के घर से ही एक कटा हुआ बकरा और पूजा के सामान भी बरामद हुए हैं।

'छोटा कद' no problem


भोपाल. छोटे कद के लोग अब ऑपरेशन कराकर अपनी ऊंचाई बढ़ा सकेंगे। अपने तरह के इस खास ऑपरेशन से व्यक्ति का कद अधिकतम चार इंच तक बढ़ाया जा सकेगा। कद बढ़ाने (डिस्ट्रक्शन पद्धति) का पहला ऑपरेशन हमीदिया अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में मार्च में होगा। इसके लिए शहर के तीन व्यक्तियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है,तीनों ही मरीजों का एक पैर बड़ा तथा दूसरा छोटा है। हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि कई लोगों का कद उम्र के मुताबिक नहीं बढ़ पाता। डॉक्टर्स के मुताबिक बचपन में पर्याप्त मात्रा में न मिलने वाला पोषण आहार इसकी वजह है। साथ ही किसी दुर्घटना में हुए फ्रेक्चर से व्यक्ति की पैर की हड्डी पूरी तरह टूट जाती है,जिससे उसका एक पैर छोटा और दूसरा बड़ा रहता है/ऐसे मरीजों की हड्डी को डिस्ट्रक्शन पद्धति से ऑपरेशन कर बढ़ाया जा सकता है। हमीदिया में से ऑपरेशन नि:शुल्क होगा,जबकि निजी अस्पतालों में इस का खर्च 30 से 50 हजार रुपए के बीच आता है।
ऑपरेशन से ये परेशानी हो सकती है .हड्डी बढ़ने में ज्यादा समय लगता है। हड्डी जुड़ने के दौरान मरीज को दर्द हो सकता है।ऑपरेशन के बाद पैर पर सूजन रह सकती है।सामान्य ऊंचाई फुट मेंपुरुष 5.6 से 6महिला 5.1 से 5.7(भारतीय मानकों के अनुसार )

यमन में कार बम विस्फोट, 17 की मौत

साना। उत्तरी यमन में शिया विद्रोहियों के एक गढ़ में एक धार्मिक जुलूस के दौरान हुए कार बम धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई, जिससे विद्रोहियों के साथ हुआ युद्धविराम कमजोर पड़ गया है। हालांकि, विद्रोहियों के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुलसलाम ने बताया कि कार बम धमाके में 17 लोग मारे गए और 15 जख्मी हो गए। हमला अल जवाफ प्रांत में एक शिया प्रदर्शन को निशाना बनाकर किया गया था। अब्दुलसलाम ने बताया कि अल जवाफ प्रांत में अल-गदीर नामक धार्मिक जुलूस में शिरकत कर रहे लोगों को निशाना बनाया गया था। अल-गदीर में पैगंबर मुहम्मद के उत्तराधिकारी के तौर पर अली की नियुक्ति का पवित्र अवसर है। इस मौके पर सुन्नी और शिया समुदायों के बीच झड़पों की लंबी परंपरा रही है।
कबायली प्रमुख ने बताया कि प्रदर्शन स्थल के पास एक आत्मघाती बम हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। वह कार खुद चला रहा था। सूत्रों का कहना है कि मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है और यह संख्या 30 तक पहुंच सकती है।

बुश की किताब बनी बेस्टसेलर


वाशिंगटन। इराक युद्ध से जुड़े सच सामने लाने वाली अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज बुश की सनसनीखेज किताब डिसीजन प्वाइंट 11 लाख प्रतियों की बिक्री के साथ बेस्टसेलर बन गई है। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है बुश उन अमेरिकी राष्ट्रपतियों के क्लब में शामिल हो गए हैं, जिनकी किताबें बेस्टसेलर रह चुकी हैं। किताब के प्रकाशक द क्राउन पब्लिशिंग ने यह घोषणा की है। बाजार में यह किताब नौ नवंबर को आई थी। इस किताब की एक लाख 35 हजार आनलाइन प्रतियां भी बिक चुकी हैं। इसके अलावा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की किताब माइ लाइफ और राष्ट्रपति बराक ओबामा की दो किताबों द आडेसिटी आफ होप और ड्रीम्स आफ माइ फादर की भी लाखों प्रतियां बिक चुकी हैं।

Tuesday, November 23, 2010

सेक्‍स के बारे में ज्‍यादा जानती है महिलाएं


पुरुष भले ही खुद को संबंधों के मामलों में ज्‍यादा जानकार समझते हो लेकिन अमेरिका में हुए सर्वे में यह बात सामने आई है कि महिलाएं सेक्स ज्ञान के मामले में पुरूषों से कहीं आगे हैं।
एसोसिएटेड प्रेस और वेबसाइट लाइफगोजस्ट्रॉंग के सर्वे में 59 प्रतिशत महिलाओं का मानना है कि सेक्स के बारे में ऐसा कुछ नहीं है जो वह नहीं जानती हैं। वहीं केवल 48 प्रतिशत पुरुषों में इस तरह का आत्मविश्वास पाया गया।
इंडियाना विश्वविद्यालय के शोधकर्ता डेबी हेरबेनिक ने बताया कि महिलाएं सेक्स के बारे में अपने दोस्तों से पुरुषों की तुलना में ज्यादा बातें करती हैं। वे डॉक्‍टर और मनोवैज्ञानिकों से भी सलाह लेने में संकोच नहीं करती हैं। यहां तक की वे इस बारे में जानकारी हासिल करने के लिए किताब का भी सहारा लेती हैं। इसलिए वे मर्दो से ज्‍यादा जानकारी रखती हैं।

Major cuts in UK student visas on the cards


London, Nov 23 (PTI)
Buffeted by major funding cuts in the number of high-fee paying students from India and other non-European Union countries, British universities have lodged a strong protest against moves that are likely to seriously jeopardise their finances and international reputation.Home secretary Theresa May is this week is expected to announce a sharp reduction in the number of non-EU students that will be allowed to enter Britain for studies.
Many universities depend on income from international students to meet their costs.
The cut in student visas is prompted by the David Cameron's government intention to reduce immigration into Britain, and reports of large scale abuse of the student visas in the Indian sub-continent.
Current plans are likely to reduce the recruitment of non-EU staff and students to British universities.
Last week, the Home Office's Migration Advisory Committee said that up to 80 per cent of the reduction in net migration, which stood at about 196,000 cases last year, would have to be borne by students and family reunion cases.
The prediction was met with a chorus of protest from universities, which fear that the flow of students from outside the European Union will be affected, even if the government focuses its efforts on those studying on courses below degree level.

14 Taliban militants killed in northwest Pakistan


Peshawar: Fourteen Taliban fighters were killed and six more injured when gunship helicopters pounded militant positions in the lawless Orakzai tribal region of northwest Pakistan today, security officials said.
Four militant hideouts were also destroyed in the air strikes in Kot Killay and Khadizai areas of Orakzai Agency.
Security forces also launched an operation against militants in Torkanri, Narek and Mazidgarhi areas and seized a huge quantity of explosives.
PTI

UK Man Wins £56 Million Lottery


A man in Gloucestershire, Nigel Page has been left appalled after the wife who left him for another man ten years ago was able to grab £2million of his lottery winnings, reports Daily Mail, London.
Page, who won the £56million Euromillions jackpot earlier this year, is said to have been planning a generous gift to his former wife.But this wasn’t enough for Wendy Page, 43, who decided to take legal action against him for more.
Sources close to the winner’s family say she had wanted £8million, but settled for a quarter of that in an out-of-court deal. She was due to receive the money into her bank account yesterday.Page – said to have been shocked by the legal threat – offered to put the £2million in a trust fund for their 13-year-old daughter. This was vetoed.Page, 44, a former property maintenance worker, landed Britain’s third biggest lottery win in February, when an online lucky dip ticket won him half of a £113million Euromillions prize.He and his partner Justine Laycock, 42, celebrated by getting married shortly after the win.
They moved into a £4million six-bedroom eco-home with 25-seat cinema and an indoor swimming pool near the Cotswold village of Barnsley and count Liz Hurley and Kate Moss as neighbours.

Europe bans all Afghan airlines from its airspace


Brussels: The European Union has banned all Afghan airlines from flying into European airspace because of the war-torn country's failure to set up a proper safety regime, the executive Commission said on Tuesday.
National carrier Ariana Afghan Airlines was already banned, and there were some restrictions on Kam Air, but the new EU blacklist extends the embargo to other carriers such as Safi Airways. The ban takes effect from Wednesday.
"Where we have evidence that air carriers are not performing safe operations or where the regulatory authorities fail in their obligation to enforce the safety standards, we must act to ensure there will be no risks to safety," EU Transport Commissioner Siim Kallas said in a statement.
Afghan airlines are now looking at ways around the ban, such as leasing better aircraft or buying overseas operators to run their fleet while being overseen by a credible regulator.The country's second-biggest airline, Safi, said on Monday it hoped to buy a northern European airline in two or three months, which could act as an operator of the carrier's five-plane fleet.
"There are possibilities for airlines to continue flying and selling tickets under their brand names," a European Commission spokeswoman told reporters.
PTI

ब्रिटेन में मुस्लिम बच्चों की अनोखी पढ़ाई


लंदन ।। ब्रिटेन में वीक एंड के स्कूलों में पढ़ने जा रहे मुस्लिम बच्चों को इस बात की शिक्षा दी जा रही है कि शरिया कानून के मुताबिक कैसे चोरों के हाथ काटे जाते हैं और कैसे यहूदी पूरी दुनिया पर कब्जा करने की साजिश रच रहे हैं।
बीबीसी की प्रतिष्ठित पैनोरमा जांच में 40 से ज्यादा स्कूलों की पहचान की गई जो बच्चों को इस तरह की शिक्षा दे रहे हैं। इन स्कूलों में 6 से 18 साल की उम्र के करीब पांच हजार बच्चे पढ़ते हैं।
बीबीसी ने बताया कि इन स्कूलों में सऊदी नैशनल सिलेबस की पढ़ाई होती है और ये स्कूल सऊदी स्टूडेंट्स क्लब द्वारा चलाए जाते हैं। ये स्कूल ब्रिटेन और आयरलैंड में हैं।
इन स्कूलों में बच्चों को चित्र के जरिए बताया जाता है कि कैसे चोरों के हाथ और पांव काटे जाते हैं।
इन स्कूलों में यह भी पढ़ाया जाता है कि अप्राकृतिक सेक्स के लिए फांसी की सजा है और आंदोलन के जरिए यहूदियों का मुख्य लक्ष्य पूरी दुनिया पर कब्जा करना है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ये स्कूल सरकारी वित्तपोषण प्राप्त नहीं हैं और ये सरकारी बिल्डिंगों में नहीं चलाए जाते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि ये स्कूल इस बात का फायदा उठाते हुए चल रहे हैं कि ऑफस्टेड (ऑफिस फॉर स्टैंडर्ड्स इन एजुकेशन, चिल्ड्रेन्स सर्विस एंड स्किल्स) वीक एंड स्कूलों की जांच नहीं करता।

६ वर्षछि माओवादीले भने 'छोरो त मर्‍यो आमा

पालुङटार -गोरखा), ६ मंसिर
माओवादीको विस्तारित बैठक चलिरहेको स्थानबाट करिब २० मिनेटको दूरीमा रहेको समुन्द्री गान्धारीको घरमा यतिबेला रुवाबासी छ । रोजगारीका लागि भारत गएका बुवालाई खोजेर ल्याउँछु भन्दै घरबाट हिँडेको छोरो हराएको केही समयपछि आएको खबरअनुसार उनको छोरो माओवादी छापामारमा भर्ती भएको थियो । माओवादीको पालुङटार बैठक छोराको हालखबर बुझ्ने सुनौलो अवसर ठानेकी थिइन्, गान्धारीले ।'२०६० सालमा भोजपुर भिडन्तमा विकासले सहादत प्राप्त गर्नुभयो,' गान्धारी पुत्रसँगै मोर्चामा लडेका अर्जुन लिम्बू 'पावेल'ले विष्मयकारी घटना के सुनाएका थिए, उनी तत्काल मर्ूर्छित बनिन् । मृत्युको सात वर्षछि हराएको छोरोको विवरण गान्धारीका लागि सहय हुने कुरै थिएन । 'विकासको घर पालुङटार हो भन्ने थाहा पाएर घरमा पुगेर फोटो देखाउँदै चिन्नुहुन्छ आमा, भन्नेबित्तिकै उहाँ त बेहोस भइहाल्नुभो,' विस्तारित बैठकमा भाग लिन आएका अर्जुनले भने । बेहोस भएपछि स्थानीयले उनलाई नजिकै रहेको जिल्ला आयर्ुर्वेदिक औषधालयमा पुर्‍याए । रातभरको उपचारपछि आइतबार बिहान उनी घर र्फकने तयारी गर्दै थिइन् । तर, गाउँलेहरूले उनकी ६० वषर्ीय सासू बाटुली गान्धारीलाई पनि बेहोस अवस्थामा सोही अस्पतालमा ल्याइपुर्‍याए । बुहारी बेहोस भएको खबरपछि मात्र उनले नाति युद्धमैदानमा लड्दालड्दै सदाका लागि ढलेको दुःखद समाचार सुन्नुपर्‍यो ।
उपचारपछि सासू-बुहारी घर त फर्किएका छन् तर मनभरि छोरासँग बिताएका क्षणले पिरोलिरहन्छ, उनीहरूलाई । 'घरबाट निस्किँदा भर्खरै १५ वर्षपुगेको थियो, बाँचेको भए अहिले २५ वर्षो लक्काजवान हुन्थ्यो,' विकासकी आमाले गहभरि आँसु पार्दै भनिन् । 'माओवादीकै लागि लामो युद्ध लडयो तर मरेको ६ वर्षम्म पनि खबर दिएनन् बाबु, मेरो गुनासो अब कसले सुन्ला र †' विकासकी आमाले राजधानीसँग भनिन् ।
छोराको मृत्युको खबरभन्दा पनि यतिका वर्षम्म अत्तोपत्तो नदिनु माओवादीको ठूलो बेइमानी ठान्छिन्, गान्धारी । 'कमसेकम खबर गरिदिएको भए काजकिरिया त गर्न हुन्थ्यो,' उनले थपिन् । विस्तारित बैठकको दोस्रो दिन गान्धारी परिवार मात्र होइन, यतिबेला पालुङटार-९ का सबै गाउँले स्तब्ध छन् ।
सहिदका सपना साकार पार्ने प्रतिबद्धता जनाइरहेका माओवादी नेतृत्वसँग उनले प्रश्न गरिन्, 'सहिदका सपना साकार पार्ने गरी पार्टर्ीीे नयाँ रणनीति बनाउन भेला भएका भनेको सुनेकी छु, के अब मेरो पनि सपना साकार होला त -'
शान्ति र समानताका नाममा छोराले ज्यान अर्पण गरे पनि मुलुकमा शान्ति आउनेमा भने गान्धारी अझै विश्वस्त बन्न सकेकी छैनन् । 'सहिदका नाममा के-के भैरा'छ भन्ने सुनेकी छु,' उनले भनिन्, 'छोरो जेका लागि मर्‍यो, नेताहरूले त्यो ल्याइदिए त मनमा अलि सन्तोष मिल्थ्यो कि †'

उ. कोरियाई हमले के बाद द. कोरिया में अलर्ट,


सियोल. उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के एक द्वीप पर मंगलवार को तड़के भीषण बमबारी की है। स्थानीय मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार इस बमबारी में दक्षिण कोरिया के कई आम नागरिकों सहित भारी संख्या में सैनिक भी हताहत हुए हैं। हालांकि दक्षिण कोरिया के सरकारी मीडिया ने 2 सैनिकों की मौत और दर्जनभर सैनिकों के घायल होने की पुष्टि की है। दक्षिण कोरिया ने इस हमले की अधिकारिक तौर पर पुष्टि करते हुए कहा है कि उत्तर कोरिया ने योंगपियॉंग द्वीप पर 200 से ज्यादा गोले दागे हैं। उत्तर पश्चिमी सीमा का यह यौंगपियोंग द्वीप उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच विवादित स्थल के तौर पर जाना जाता है।
दक्षिण कोरिया की चेतावनी
दक्षिण कोरिया ने उत्तरी कोरिया को चेतावनी दी है कि यदि अब फिर कोई बमबारी की गई तो उसे इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति किम जांग येओल ने एक बयान में कहा कि अब ऐसी किसी हरकत को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह विशुद्ध रूप से उकसाने वाली कार्रवाई है। बेकसूर नागरिकों पर बमों से हमले अक्षम्य हैं और भविष्य में इसका करारा जवाब दिया जाएगा।
अमेरिका ने कहा मदद करेंगे दक्षिण कोरिया की
अमेरिका ने भी चेतावनी दी है कि वह अपने साथी दक्षिण कोरिया की मदद के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। व्हाइट हाउस से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि दक्षिण कोरिया में अभी भी 28,000 अमेरिकी सैनिक हैं और अमेरिका की पूरे मामले पर कड़ी नजर है। विज्ञप्ति में कहा गया कि अमेरिका हर हाल में क्षेत्रीय संतुलन बनाकर रखेगा।